राजनांदगांव

चिखली ड्रैगन्स व रमन बाजार ने जीता हॉकी लीग का खिताब
09-Jun-2025 4:26 PM
चिखली ड्रैगन्स व रमन बाजार ने जीता हॉकी लीग का खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
 रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी राजनांदगांव हॉकी लीग छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का फाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव व अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने की। विशिष्ट अतिथि छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जिला भाजपा महामंत्री सौरभ कोठारी,  समेत राजा माखीजा, शिव वर्मा, कन्हैया सुनील साहू, अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, श्रुति लोकेश जैन, अर्जुन गंगवानी, जवाहर वर्मा व मनोहर यादव शामिल थे।

समारोह में महापौर ने कहा कि  खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि यह चरित्र निर्माण, अनुशासन और नेतृत्व के विकास की प्रयोगशाला है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे के नेतृत्व में रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी ने जिस प्रकार से इस हॉकी लीग का आयोजन किया, वह न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच दे रहा है, बल्कि अनुशासन, खेल एवं संस्कारों को भी मजबूत कर रहा है।
अध्यक्षता करते भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने पटरीपारड्ड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ हॉकी खिलाडिय़ों एवंड्ड नागरिकां की सराहना करते कहा कि  आपकी एकजुटता एक मिसाल है और इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन इसका प्रमाण। ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार होता है।

विशिष्ट अतिथि छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने  पटरीपार क्षेत्र के हॉकी खिलाडिय़ों को 20 हॉकी स्टीक देने की घोषणा की। इसके अलावा शिव वर्मा व  अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे ने भी अपने विचार रखे।
रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी राजनंादगांव हॉकी लीग के सब जूनियर केटेगरी का फाइनल मैच 4 बजे शिवनगर बुल्स विरुद्ध रमन बजार वारियर्स के मध्य खेला गया। रमन बजार वारियर्स की टीम ने शिवनगर बुल्स को 3-2 से मात दी। शिवनगर बुल्स की ओर से उदित मनी साहू ने दो गोल तथा रमन बजार वारियर्स के लिए ने सौरभ, सिद्धार्थ एवं प्रताप ने एक-एक गोल किया।
 

जूनियर कैटेगरी के फाइनल मुकाबला में चिखली ड्रैगन्स ने शांतिनगर शूरमा की टीम को 3-1 से मात दी। शांतिनगर की ओर से हेमंत ने एक गोल किया तथा चिखली ड्रैगन्स की ओर से 2 गोल अजय यादव एवं एक गोल अमन यादव ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम तथा रिक्रिएशन कप के विनर को  ट्रॉफी, पुरस्कार एवं  सर्टिफिकेट  प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट