राजनांदगांव
इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
09-Jun-2025 4:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून। खैरागढ़ जिले के एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार 30 मई को रात्रि छुईखदान के अनमोल गिफ्ट कॉर्नर एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकान में ताला तोडक़र नगदी रुपए एवं एक होम थियेटर की चोरी की घटना हुई थी। प्रार्थी रामसेवक वर्मा ने इसकी रिपोर्ट छुईखदान थाना में दर्ज कराया था। मामले में जांच करते आरोपी सूरज रजक 19 वर्ष निवासी छुईखदान एवं एक अपचारी बालक से चोरी की होम थियेटर एवं नगदी रकम को जब्त किया गया है। मामले में धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत आरोपी सूरज रजक सहित एक अपचारी बालक को 8 जून को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


