राजनांदगांव
राजनांदगांव, 9 जून। चिचोला क्षेत्र के एक ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से 19 पौवा अंग्रेजी शराब और बिक्री रकम को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर पुलिस चौकी चिचोला द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 5 जून को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से पंजाब केसरी ढ़ाबा महाराजपुर में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी सावंत बागमारे 34 वर्ष निवासी भगत सिंह चौक डोंगरगढ़ को अभिरक्षा में लेकर वैधानिक कार्रवाई करते आरोपी के कब्जे से 19 पौवा अंग्रेजी व्हीस्की जम्मू शराब सील बंद कीमती 2280 रुपए एवं बिक्री रकम 300 रुपए कुल जुमला 2580 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(ए) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।


