राजनांदगांव
शिक्षा सत्र के दृष्टिगत आवश्यक बैठक 10 को
09-Jun-2025 4:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 जून। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में कल 10 जून को सुबह 9.30 बजे से डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर राजनांदगांव में आगामी शिक्षा सत्र के दृष्टिगत आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। बैठक का आयोजन दो पालियों में किया गया है। प्रथम पाली की बैठक सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें जिले के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहेंगे। द्वितीय पाली की बैठक सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें जिले के सभी शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे। बैठक की दोनों पालियों में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एपीसी एवं सहायक संचालक अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


