राजनांदगांव

18 साल से फरार स्थाई वारंटी की तामिल
09-Jun-2025 4:36 PM
18 साल से फरार स्थाई वारंटी की तामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 जून।
पशुक्रूरता अधिनियम के 18 साल से फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने तामिल किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ एसडीआपी आशीष कुंजाम द्वारा अनुविभागीय स्तर पर लंबित स्थाई वारंट तामिलन करने के लिए थाना डोंगरगढ़, बागनदी,  बोरतलाव, छुरिया, ओपी चिचोला, ओपी मोहारा का एक स्पेशल टीम गठित किया गया है। 8 जून को महाराष्ट्र से थाना डोंगरगढ़ का अपराध क्रमांक 57/2007 धारा 4, 6 पशुक्रूरता अधिनियम के आरोपी जगरीश कन्नोजिया 35 साल निवासी चिचटोला पिपरिया साल्हेवारा जिला गोंदिया महाराष्ट्र को 18 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को तामिल किया गया।  उक्त कार्रवाई में सउनि विनोद वर्मा,  प्र.आर. मनोज साहू, आर. विक्रम चन्द्रवंशी, आर दिलीप बांधे, आर. मिलकन वाल्टर का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट