जामा मस्जिद के बाड़े में आयोजित हुआ शिविर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 दिसंबर। जामा मस्जिद अहले सुन्नत वल जमात, लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी एवं उदयाचल परिवार के संयुक्त प्रयास से 30 नवंबर को स्थानीय जामा मस्जिद के बाड़े में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सुप्रसिद्ध इएनटी विशेषज्ञ एवं नेक सर्जन डॉ. मिथलेश शर्मा भरकापारा राजनांदगांव एवं बीएम शाह हास्पिटल भिलाई के हार्ट विशेषज्ञ डॉ. गौरव जैन, उदयाचल परिवार ने शिविर में दांत व आंख विभाग ने अपनी सेवाएं दी। इसमें डॉ. चेस्टा साहू डेंटल सर्जन एवं मोनिका मंडावी ने शिविर में मरीजों की मशीनों से जांच की। शिविर सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ।
शिविर में शहर के डॉ. तहजीब अख्तर एवं डॉ. अकरम अली ने भी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। कुल 371 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और आगे इलाज के लिए उन्हें संबंधित डॉक्टरों से संपर्क करने की सलाह दी गई। वहीं क्लीनिक में फालोअप के लिए नि:शुल्क उपचार एवं परामर्श करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, डॉ. अलीम सिद्दकी, मो. निसार, निसार अहमद, डॉ. रूबीना अल्वी, अंजुम अल्वी, शरद अग्रवाल, कुतबुद्दीन सोलंकी, हाजी इल्मुद्दीन गोरी, हाजी रज्जाक बडगुजर, मो. आदिल रजवी, असीम अहमद, अब्दुल कदीर अशरफी, हाजी मंजूर अंसारी, परवेज शरीफ, हाजी तनवीर अहमद, हाजी अनवर शरीफ, अब्दुल रसीद खान, मो. इब्राहीम उर्फ मुन्ना भाई, मो. हबीब इमाम मुगल, हाजी मो. फारूख फिरोज सौदागर, अशफाक कुरैशी, वसीम झाडूदिया, जाहिकर हुसैन अंसारी, पुष्पेन्द्र नायक, डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. नरेन्द्र गांधी, हाजी शेख मोहम्मद, हाजी वफीद खान, हाजी शेख वफीद, सैय्यद अहमद अली, मो. असगर अली, मो. इस्माइल शेख, नासिर कुरैशी, नईम कुरैशी, युनूस अजनबी, जावेद खान, सैय्यद अफजल, मो. रजा बांठिया, सैय्यद अफजाल हुसैन, शेख सीमाब कुरैशी, मो. हसन, रियाज भाई, वदूद सिद्दीकी, इमरान खान, अब्दुल रफीक फैजी, एचबी गाजी, हाजी जाहिद खान, हाजी मो. अतहर रिजवी, दिलदार खान, मो. नजीर खान मौज्जम, मो. अकमल, मजहर खान आदि शामिल थे।
शिविर में लायन तरनदीप सिंह अरोरा, कमलकिशोर साहू, सुदामा मोटलानी, सुरेश शर्मा, राजू भी उपस्थित रहकर व्यवस्था सम्हाल रहे थे।
जामा मस्जिद के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सफलता के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते कहा कि इसमें प्रसन्नता की बात है कि जांच शिविर में शहर के सभी वर्गों के नागरिकों ने हिस्सा लिया और मुस्लिम सामाजिक बंधुओं में उत्साह व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रकट की, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन को और बेहतर तरीके से करने की प्रतिबद्धता दुहराई।
उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद, अहले सुन्नत वल जमाअत, लायंस क्लब और उदयाचल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काफी सरल रहा। इस दौरान लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने आयोजन के लिए जामा मस्जिद के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, सेक्रेटरी अब्दुल रसीद खान, उपाध्यक्ष तनवीर अहमद, खजांची हाजी मो. फारूख एवं मो. इब्राहीम को शाल व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जामा मस्जिद की ओर से पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. गौरव जैन, डॉ. मिथलेश शर्मा, डॉ. चेस्टा साहू को बुके व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। अंत में जामा मस्जिद के उपाध्यक्ष तनवीर अहमद ने आभार व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ.तहजीब अख्तर एवं मो. इब्राहीम ने किया।