राजनांदगांव
राजनांदगांव, 14 जून। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट परिसर से जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने रथ के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर जिले के जनजातीय वर्ग के लोगों को जागरूक करने एवं उन्हें योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विभाग प्रकाश लहरे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रचार रथ को दूरस्थ क्षेत्रों में जाकर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया। जिससे हितग्राही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर लाभन्वित हो सके।
गौरतलब है जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनजातीय वर्ग के व्यक्तियों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, राशन कार्ड, जाति निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, समाजिक सुरक्षा अंतर्गत वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, वन-धन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, मातृ एवं शिशु कल्याण से लाभान्वित किया जाएगा।


