राजनांदगांव

भाजपा कार्यालय में लगी प्रदर्शनी का मंत्री ने किया सराहना
14-Jun-2025 3:49 PM
भाजपा कार्यालय में लगी प्रदर्शनी का मंत्री ने किया सराहना

कार्यकर्ताओं ने भी गरीबों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर  केसीजी जिला भाजपा कार्यालय में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदेश के खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने किया। उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जिले के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
 

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं का मंत्री श्री बघेल से परिचय कराया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री के समक्ष विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की और जिले की जरूरतों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम में विक्रांत सिंह के नेतृत्व में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जून जुलाई, अगस्त माह का राशन एकमुश्त वितरण कराने के लिए खाद्य मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गरीबों को राहत देने यह एक बड़ा कदम रहा है। जिससे हजारों जरूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता मिली है। वहीं केसीजी जिले में 15वें वित्त आयोग की ग्राम पंचायतों को लंबित भुगतान के संबंध में पूछे जाने पर मंत्री बघेल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनी में सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को चित्रों और आंकड़ों के माध्यम से दर्शाया गया, जिसे लोगों ने सराहा।


अन्य पोस्ट