राजनांदगांव

आधा दर्जन स्कूली बसों से 14 हजार की चालानी कार्रवाई
14-Jun-2025 3:58 PM
आधा दर्जन स्कूली बसों से 14 हजार की चालानी कार्रवाई

शिविर में दस्तावेज व बसों का किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून।
शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 के प्रारंभ होने से पूर्व केसीजी जिले में यातायात की तैयारी शुरू हो गई है। राजा फतेह सिंह मैदान खैरागढ़ में 26 स्कूल बसों, वेन व चालकों व परिचालकों का भौतिक एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। केसीजी जिले के विभिन्न स्कूली बसों का दस्तावेज व बसों का निरीक्षण कर कमी को पूर्ण करने समझाईश दी गई। जांच शिविर में अनफिट पाए 6 वाहनों पर 14 हजार 500 रुपए का चालानी कार्रवाई किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सडक़ सुरक्षा समिति अध्यक्ष व कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला पुलिस यातायात केसीजी, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग राजनांदगांव, स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशानुसार शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व ही स्कूली बसों का भौतिक निरीक्षण के लिए केसीजी जिले के राजा फतेहसिंह मैदान खैरागढ़ में संचालित स्कूली बसों का पविहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात खैरागढ़ द्वारा  शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 के प्रारंभ होने के पूर्व व्यापक स्तर जांच शिविर का आयोजन किया गया।
 जिसमें विभिन्न स्कूलों से के 26 बसों, वेन का भौतिक निरीक्षण किया। जिसमें अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन सहित सत्यापन कर दस्तावेजों को चेक किया एवं चालक व परिचालकों का स्वास्थ्य, नेत्र परीक्षण कर सीएमएचओ डॉ. शर्मा द्वारा  सडक़ दुर्घटना होने पर घायलों को सीपीआर  के माध्यम से कृत्रिम सांस देकर घायल की मदद प्राथमिक चिकित्सा के साथ गोल्डन आवर में शीघ्र ही सहायता देने का परीक्षण दिया गया।
 

शिविर में उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा द्वारा बसों के चालक, परिचालक को यातायात नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, स्कूल बसों में स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश दिए। साथ ही राहवीर (गुड सेमेरिटन) तथा दुर्घटना में घायल का नगद रहित इलाज के संबंध में जानकारी एवं समझाईश दिया गया।

नीलेश कुमार, वितिन कुमार बसों सहित समस्त वाहनों में एक अप्रैल 2019 के पूर्व के वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाने, आयोजित होने वाले जांच शिविरों में उपस्थित होने, स्कूल/ बस संचालकों बताया गया। विभिन्न दस्तावेजों को चेक किया व समझाइस दिया गया।  स्कूली बसों एवं वेन का बारीकी से निरीक्षण करने कमी/अनफिट पाए जाने पर कुल 6 गाडिय़ों  जिसमें वेसलियन स्कूल 3, विवेकानंद स्कूल 01, प्रेम समिति  01, तीजऊ राम 01 स्कूल  वाहनों मे वायपर, फिटनेस का अभाव सहित अन्य मोटर व्हीकल के अंतर्गत आरटीओ विभाग द्वारा चालान की कार्रवाई कर  14 हजार 500 रुपए का  समन शुल्क चालानी कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट