राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जून। नगर निगम नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने जिले में बह रही अवैध शराब की गंगा और खनिज माफियाओं के अवैध रेत खनन व इसकी कालाबाजारी को देखते भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि जब-जब भाजपा की सरकार सत्ता में आती है, अवैध शराब का कारोबारी बढ़ जाता है और नदियों से अवैध रेत उत्खनन करने वालों को तो एक प्रकार से लाईसेंस मिल जाता है। इससे इनकी बल्ले-बल्ले रहती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बह रही अवैध शराब की गंगा के चलते जहां तस्करों की चांदी हो जाती है। वहीं धरती के सीने को खोखला करने वाले अवैध खनिज उत्खननकर्ता व नदियों के सीने को चीरकर अवैध रेत निकालने वाले माफियाओं का पांचों उंगलियां घी में रहता है। भाजपा के राज में ये माफिया बड़े ठाठ से अपना धंधा चलाते हैं।
श्री पिल्ले ने कहा कि इन तत्वों को सबसे ज्यादा शह भाजपा सरकार व उनके नुमाइंदे द्वारा दी जाती है। जिसका जीता जागता सबूत शहर के मोहड़ वार्ड पार्षद है। उसके ही कारण मोहड़ से होकर बह रही शहर की जीवनदायिनी नदी शिवनाथ से चोरी-छिपे रेती निकलने का कुचक्र किया जा रहा था। जेसीबी के माध्यम से अवैध रूप से रेती निकाली जा रही थी। गनीमत है कि मोहड़ वार्डवासियों की नजर उन पर पड़ गई और रोकथाम के लिए आगे बढ़े तो रेत माफियाओं ने उन पर गोलियां चला दी। श्री पिल्ले ने कहा कि प्रशासन को ऐसे तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाना चाहिए।


