राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। ई-रिक्शा की सवारी करने वाली महिला का सामान छूटने पर पुलिस ने यूनिक नंबर के माध्यम से उक्त महिला का छूटा हुआ सामान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मिली जानकारी के अनुसार कोहका भिलाई जिला दुर्ग पुरानी बस्ती निवासी भारती बघेल 12 जून को ई-रिक्शा में सामान छूट जाने को लेकर यातायात शाखा में जानकारी दी कि लाल कलर का ई-रिक्शा जिसके पीछे में देवांगन एवं 59 नंबर पूरा नंबर याद नहीं है, लिखा हुआ है, अपना पर्स भूल गई है। जिसमें कीमती सामान रखा हुआ है। बताने पर सउनि शरद मसीह, प्र.आर. बीरबल सिंह, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा द्वारा तत्काल पता तलाश हेतु रवाना होकर आजाद चौक के पास प्रार्थिया द्वारा बताए कलर एवं पीछे में देवांगन जी लिखा हुआ था। जिसमें यातायात शाखा से प्रदाय यूनिक नंबर 659 लिखा हुआ था।
ई-रिक्शा चालक से पूछताछ करने पर ई-रिक्शा में यात्री का पर्स छूटना बताया, जिसे यातायात कार्यालय लाकर प्रार्थिया को पूछने पर पर्स अपना होना एवं पूरा सामान चेक करने पर सुरक्षित होना बताई, जिसे प्रार्थिया को सुपुर्द किया गया। आम लोगों से अपील है कि जिस टेम्पो, आटो, ई-रिक्शा वाहन में यात्रा कर रहे है, उसका यूनिक नंबर क्या है एवं यूनिक नंबर देखकर ही टेम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा में यात्रा करें। साथ ही सभी टेम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा चालक सवारी बिठाने के पहले यात्रियों को अपने यूनिक नंबर से अवगत कराने पश्चात ही सवारी बिठाये। यात्रियों द्वारा अपना कीमती सामान वाहन में भूलने पर यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन का संपूर्ण जानकारी यातायात कार्यालय से ली जा सकती है।


