राजनांदगांव

मोहड़ घाट में रेत उत्खनन में लगे वाहन का मालिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी
14-Jun-2025 4:39 PM
मोहड़ घाट में रेत उत्खनन में लगे वाहन का मालिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 14 जून। शिवनाथ नदी के तट पर बसे मोहड़ के रेत खदान से अवैध उत्खनन में लगे वाहन के मालिक को पुलिस ने भारी दबाव के बीच हिरासत में लिया है। सोमनी के रहने वाले कारोबारी अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज को पुलिस ने ग्रामीणों और विपक्षी कांग्रेस की मांग के चलते हिरासत में लिया।

अभिनव तिवारी के कई तरह के कारोबार हैं खदान के अलावा वह पेट्रोल पंप का मालिक भी है।

वह भाजपा के एक बड़े ताकतवर नेता का कारीबी है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया और अन्य मंचों में पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। अभिनव तिवारी को बचाने के लिए सत्तारूढ़ दल भाजपा नेताओं ने भी काफी जोर आजमाईश की, लेकिन मीडिया और आम लोगों के बढ़ते दखल के बाद पुलिस को तिवारी को हिरासत में लेना पड़ा। मोहड़ रेत खदान में गोलीबारी की घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। वहीं ग्रामीण पूरे जोश के साथ थाने में भी पहुंचे हुए हैं। बताया जा रहा है कि  अभिनव तिवारी से पूछताछ के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है। इधर पुलिस गोली चलाने वाले आरोपियों तक पहुंच चुकी है। सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम पुलिस एक पत्रकारवार्ता में घटना से जुड़े आरोपियों को सामने ला सकती है।


अन्य पोस्ट