राजनांदगांव

सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे-कलेक्टर
14-Jun-2025 4:28 PM
सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक  पहुंचे-कलेक्टर

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर  बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी  जिले में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट  सभाकक्ष में कलेक्टर तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अभियान से संबंधित सभी विभागों द्वारा योजनावार विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया। कलेक्टर ने योजना की प्रगति, लक्ष्यों एवं जमीनी स्तर पर हो रहे क्रियान्वयन की गहराई से समीक्षा करते आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक और समग्र विकास को गति देने हेतु एक सार्थक पहल है।
 

उन्होंने प्रचार-प्रसार को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश देते कहा कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मुनियादी, पाम्पलेट वितरण, जनजागरूकता रैली एवं संगोष्ठियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजना की जानकारी दी जाए। कलेक्टर प्रजापति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत संचालित समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पूर्ण पारदर्शिता के साथ पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदायों को योजनाओं की मुख्यधारा से जोडक़र उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं। जिससे समावेशी विकास को मजबूती मिल सके।
बैठक में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  
--


अन्य पोस्ट