राजनांदगांव

मूसलाधार बारिश में मुठभेड़, बालाघाट में 4 नक्सली ढेर
15-Jun-2025 1:38 PM
मूसलाधार बारिश में मुठभेड़, बालाघाट में 4 नक्सली ढेर

घनघोर जंगल में कैम्प कर रहे नक्सलियों पर फोर्स का तगड़ा प्रहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। नक्सल मोर्चे में मध्यप्रदेश के बालाघाट पुलिस को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने घनघोर जंगल में कैम्प कर रहे नक्सलियों पर तगड़ा प्रहार करते 4 नक्सलियों को मार गिराया। फोर्स ने मूसलाधार बारिश के बीच नक्सलियों से मुकाबला किया।

बालाघाट रेंज आईजी संजय कुमार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती हो गई है। उन पर शासन द्वारा लाखों रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने एक पुरूष समेत तीन महिला नक्सली को मार गिराया।

मिली जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले के रूपझर थाना क्षेत्र के पचामादादर-कटेझिरिया के जंगल में गोंदिया-राजनांदगांव-बालाघाट डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की सूचना के आधार पर हॉकफोर्स, जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान 13-14 जून की दरम्यानी रात से लगातार घटनास्थल पर गश्त कर रहे थे। सर्च के दौरान हथियार लूटने और फोर्स को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।

 जवाबी कार्रवाई में फोर्स ने भी डटकर नक्सलियेां का मुकाबला कर 4 माओवादियों को मार गिराया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से हेनग्रेनेड, एसएलआर रायफल, सैकड़ों की तादाद में गोला-बारूद व अन्य सामान जब्त किए।

ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2025 के शुरूआत से आज पर्यन्त फोर्स ने 10 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार दिया है। पिछले वर्ष की तुलना में यह छह महीने के दौरान माओवादियों को ढेर करने की संख्या ज्यादा है। वर्ष 2022 में सर्वाधिक 6 नक्सली मारे गए थे। इस बीच मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती हो गई है। जिसमें मलाजखंड एरिया कमेटी मेम्बर रवि, एरिया कमेटी मेम्बर रीता तथा दो नए कैडर के महिला नक्सली  सुमन और सलिता शामिल है। इन पर लाखों रुपए के ईनाम भी है। रीता हार्डकोर नक्सली डीवीसीएम चंदू की पत्नी है। रीता मूलत: गढ़चिरौली के नवेझरी गांव की पीपरखेड़ी की रहने वाली है। वह 1996 से कोरची दलम में शामिल हुई थी। पुलिस मारे गए नक्सलियों के संदर्भ में अन्य जानकारी भी जुटा रही है।


अन्य पोस्ट