चौदह हॉकी खिलाडिय़ों का खेलो इंडिया में चयन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 दिसंबर। चिखली स्कूल के मैदान में रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा दिए जा रहे नि:शुल्क हॉकी खेल प्रशिक्षण शिविर में लाभान्वित होकर पटरी पार क्षेत्र के बच्चों का चयन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया में हुआ है। संस्था के संरक्षक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व कोच मृणाल चौबे के मार्गदर्शन में पटरीपार के खिलाड़ी बच्चों ने महज तीन महीनों के प्रशिक्षण की तैयारी से यह उपलब्धि हासिल की है। चयनित बच्चों में वेसलियन स्कूल से घनिष्टा साहू, विनायक पब्लिक स्कूल से एकता राजपूत, चेतना राजपूत, मोनिशका विश्वकर्मा, लक्ष्य पब्लिक स्कूल से पुष्पीता साहू, जान्हवी मेश्राम, पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल चांदनी, आदर्श विद्या मंदिर से पूर्णिमा राजपूत, श्रेया लारिया, राजेश्वरी करुणा हायर सेकंडरी स्कूल से द्विशा निषाद, शिव शक्ति पब्लिक स्कूल से नंदिनी भीमटे, बाल भारती पब्लिक स्कूल तृषा रामटेके, एनबीआईएस से प्राकृति सिंह चौहान शामिल है।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने चयनित खिलाडिय़ों को बधाई देते कहा कि पटरी पार क्षेत्र के खिलाडिय़ों का चयन हॉकी जगत में एक नए अध्याय की शुरूआत है। छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फिरेाज अंसारी ने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों को खेलो इंडिया सेंटर में अनुभवी कोचों से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलेगा तथा एस्ट्रो मैदान मे खेलने का अनुभव भी प्राप्त होगा। कोच मृणाल चौबे ने बताया कि जिन बच्चों का चयन खेलो इंडिया सेंटर में हुआ है, उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आधुनिक हॉकी ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही खिलाडिय़ां को हॉकी खेल के नियम की सटीक जानकारी भी दी जाएगी। जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता ने बताया की खिलाडिय़ों का चयन पटरी पार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सामूहिक निर्णय लेकर क्षेत्र के बच्चों को मैदान से जोडक़र उन्हें खेल, शिक्षा एवं अनुशासन के माध्यम से सशक्त बनाने का ही परिणाम है।
इस अवसर पर गोविंद यादव, अब्दुल कादिर, संतोष साहू, सुनील वर्मा, सुनील साहू, ललित नायडू, सुरेश डेकाटे, आशु लारिया, रवि कुंजाम, संदीप यादव, ब्रम्हानंद चौबे, शेखर सिन्हा, शिवा चौबे, राधे साहू, तेजन राजपूत, लालसिंह साहू, राजा राजपूत, बृज नेताम, पप्पू रामटेके, किशोर श्रीमटे, अमरजीत यादव, विष्णु नंद चौबे, राजेश यादव, सौरभ यादव, वासु सावक, लक्ष्मण पाल, चंदा साहू, मनोज साहू, अंजू सिंह, प्रतिमा भारद्वाज, मोनिका राजपूत, वंदना वर्मा, रागिनी श्रीवास्तव, मंजूलता राजपूत, डेजी मसीह, कल्परानी, जामुन साहू, पायल वर्मा, मीणा विश्वकर्मा एवं सरिता चौबे ने चयनित खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।