राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। खैरागढ़ जिले के पुलिस लाईन में फायर सेफ्टी मॉकड्रिल, आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने का पूर्वाभ्यास कराया गया। केसीजी पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते आम लोगों से पहले स्वयं सजग रहे एवं लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान आगजनी व गैस टंकी के लिकेंज होने की स्थिति में आम लोगों की सुरक्षा के लिए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के निर्देशन में पुलिस लाइन में डिफेंस, आगजनी से निपटने माकड्रिल का अभ्यास कराकर जागरुक किया गया। जिसमें सायरन की आवाज सुनते ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने सहित फायर टीम ने आग लगने की स्थिति में राहत और बचाव का अभ्यास किया।
शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन खैरागढ़ में टीम केसीजी पुलिस द्वारा आपात स्थितियों में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने डिफेंस माकड्रिल की गई। माकड्रिल कराने फायर बिग्रेड राजनांदगांव की टीम ने पुलिस लाईन खैरागढ़ में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को आपस में बांटकर अभ्यास कराया।
आपात स्थिति में सायरन बजने पर क्या करना चाहिए, इसके बारे में अभ्यास के जरिये जानकारी दी गई। माकड्रिल में गैस टंकी में आग लगने पर कम्बल, बाल्टी व अन्य प्रकार से आग बुझाने व अग्निशामक यंत्र के उपयोग से आगजनी से राहत व लोगों को बचाने जागरूक किया गया। घरेलू गैस टंकी पर आग लगने की स्थिति में सर्वप्रथम घबराए न सूझबूझ दिखा उक्त विधि का प्रयोग कर या सुरक्षित स्थानों में जाकर स्वयं व लोगों की जान बचा सकते हैं।


