गरियाबंद
नक्सलियों के डंप हथियार बरामद
24-Jan-2026 7:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 जनवरी। नक्सल प्रभावित जंगल/पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना मैनपुर के ग्राम कुकरार एवं थाना पीपरछेड़ी के ग्राम कमारभौदी क्षेत्र से नक्सलियों द्वारा डम्प की गई हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। जिला पुलिस ई-30 ऑपरेशन, सीएएफ एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान के दौरान 01 नग लूटी गई 303 रायफल, 01 देशी पिस्टल, 12 बोर के 31 राउंड, 8 एमएम के 48 कारतूस, 43 डेटोनेटर, 02 सोलर प्लेट, 01 मल्टीमीटर, 02 वॉकी-टॉकी, 01 इन्वर्टर सहित अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त की। यह सामग्री माओवादियों द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से छुपाई गई थी। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


