गरियाबंद

कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर
28-Jan-2026 2:56 PM
कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 28 जनवरी।  समीपस्थ ग्राम चंपारण में चल रहे सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय सात दिवसीय विशेष शिविर के छटे दिवस  के अन्तर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

कृषि अनुसंधान का कार्यशाला आयोजन किया गया जिसमें डॉ खूबचंद वर्मा कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के  द्वारा कृषि के क्षेत्र में विस्तृत जानकारी शिविरार्थी व ग्रामीणों को दिये एवं उनके जिज्ञासाओं को शांत किया। यातायात एवं साईबर क्राइम कानून संबंधित टी.के. भोई  उप-निरीक्षक एवं प्रशिक्षक यातायात थाना रायपुर एवं  मिलुराम साहू , नवीन  निर्मलकर पुलिस चौकी चंपारण के तत्वाधान में विधिक शिविर आयोजित् हुआ टी. के. भोई  ने  यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, सडक़ सुरक्षा के महत्व को समझाया, सुरक्षित व्यवहार को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए कहा, यातायात के नियमों तथा साइबर अपराधों  पॉलिसी, प्रदूषण जांच, लाइसेंस के वाहनों का प्रयोग अनिवार्य रहना चाहिये, डिजिटल दुनिया सोशल मीडिया, डेटा की चोरी, फोटो का अपलोड गलत तरीके से करना मोबाईल में अनजान ओटीपी आने पर उसका उपयोग या शेयर न करने के, साइबर अरेस्ट, हैकर आदि संबंध में जानकारी दी।

 परियोजना कार्य में तालाब सफाई ग्राम सम्पर्क कर समस्या की जानकारी स्वयंसेवक प्रति दिन ले रहे हैं एवं रात्रिकालीन संध्या में नज़दीक के ग्रामीण इलाकों के हजारों नागरिक आकर्षक मनमोहक शिक्षाप्रद मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से जागृत हो रहे हैं। शिविर को संचालन के लिए डॉ. आर. के. रजक  ग्रामीण जिला संगठक एवं डॉ श्यामा शांडिल्य कार्यक्रम अधिकारी दिपेश सेन प्रेम साहू तुषार यादव माधुरी देवांगन चित्र रेखा चांदनी यादव व वरिष्ठ स्वयंसेवक साथ हि ग्राम सरपंच अनिल  साहनी एवं उप सरपंच दुष्यंत कुमार साहू व दर्जनों ग्रामीण हर संभव सहयोग प्रदान कर रहे है।


अन्य पोस्ट