गरियाबंद
खिलोरा में कथा व स्वास्थ्य शिविर
27-Jan-2026 4:27 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 27 जनवरी। नौ दिवसीय संगीत मय श्री शिव महापुराण कथा वाचक पंडित युवराज पांडे सानिध्य में कार्यक्रम पुराना धमतरी रोड ग्राम खिलोरा में चल रहा है। इस अवसर पर ब्रह्मानंद साहू सभापति स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद पंचायत अभनपुर के अनुशंसा पर खंड चिकित्सा अधिकारी बी.बी.कोसरिया के द्वारा 19 जनवरी से 27 जनवरी तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर कुमकुम जोशी महिला पर्यवेक्षक,श्रीमती उर्मिला बंजारे आरएचओ एवं विनोद कुमार बांधे आर एचओ ने अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह आयोजन कथा प्रारंभ से समाप्ति तक लगभग 9 दिवसीय लगाया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


