गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जनवरी। शासकीय प्राथमिक शाला कोलियारी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा।
कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेता मोहन चक्रधारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को संविधान में निहित मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानपाठक द्वारा अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


