गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 27 जनवरी। राजिम स्थित विकास मोटर्स में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जॉन डियर ट्रेक्टर शोरूम के संचालक श्याम अग्रवाल एवं स्टॉफ ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी।
ध्वजारोहण उपरांत श्री अग्रवाल ने शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए उपस्थितजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए महान विभूतियों ने अंग्रेजों के खिलाफ निरंतर संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। उनके इस अद्वितीय त्याग और समर्पण को देश कभी भुला नहीं सकता। ऐसे पावन अवसरों पर हमें उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ, जिसके बाद से यह दिवस पूरे देश में उत्साह और गौरव के साथ मनाया जाता है। उन्होंने सभी से देश की प्रगति और एकता के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विकास मोटर्स के कर्मचारीगण भूखन साहू, गौतम साहू, टिकेश साहू, लोकेश साहू, नम्रता साहू, पूजा निषाद, लता सेन, हेतलता घृतलहरे, थानेश्वर साहू, नकुल साहू, विवेक, डोगेन्द्र सोलंकी, तरूण सिन्हा, सदानंद, कोवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागारिक व शोरूम के स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


