गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 जनवरी। नवापारा नगर देवांगन समाज द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को नवापारा-छांटा रोड पर स्थित देवांगन समाज भवन में मां परमेश्वरी महोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उपस्थित सामाजिकजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देवांगन समाज एक मेहनतकश समाज है, जिसने आज तक अपनी परंपरा को संरक्षित रखा है । इस समाज ने अपने आप को समय के साथ अपडेट किया है, जिसके चलते आज देवांगन समाज के युवा अपने मुख्य व्यवसाय कपड़ा निर्माण व विक्रय के अलावा विभिन्न निजी और शासकीय क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं। इससे युवा अपने समाज के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन कर रहे हैं ।
श्री चौधरी ने कहा कि आज के जमाने में अशिक्षित व्यक्ति पशु के समान है । इस बात को देवांगन समाज ने भी बड़ी गंभीरता से समझा है और यही वजह है कि इस समाज के लोग अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं को कैरियर गाइडेंस देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य छोटा न रखें । बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात एक करते हुए वह लक्ष्य हासिल करें, जो आपके खानदान में कोई हासिल न कर पाया हो। लक्ष्य में केवल शासकीय नौकरी ही नहीं बल्कि व्यवसाय, राजनीति,आईटी सेक्टर, विज्ञान आदि को भी शामिल करें। अपने इस जीवन को ऐसा बनाकर जाएं कि भविष्य में आपके परिवार, समाज, प्रदेश व देश उसकी मिसाल देते रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रचा-बसा देवांगन समाज, प्रदेश की उन्नति में बराबर का योगदान देते आया है। कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में हमारा प्रदेश, इसी समाज के बूते आगे बढ़ा है। मां परमेश्वरी के अनुयायी देवांगन समाज की एकता और उनके कार्य सराहनीय हैं। वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाज गौरव किशोर देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ पिछले 2 वर्षों से विकास के पथ पर दौड़ते हुए विश्वसनीय छत्तीसगढ़ का तमगा हासिल कर चुका है, जिसमें वित्त मंत्री श्री चौधरी का बहुत बड़ा योगदान है।
पहले एक सफल नौकरशाह और अब एक सफल राजनेता के रूप में उन्होंने साबित किया है कि अगर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने का जुनून हो, तो साधन-सुविधा का अभाव भी बाधक नहीं बन सकता। कार्यक्रम को सफल बनाने में नवापारा नगर देवांगन समाज के अध्यक्ष बुधराम देवांगन सहित समाज के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
वित्त मंत्री जब कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले थे, तो नवापारा नगर के प्रवेश द्वार पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर उनका सैकड़ों युवा साथियों, देवांगन समाज के लोगों व भाजपाइयों द्वारा फूल-माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया । इसके बाद चौक से डीजे की धुन में युवाओं की सैकड़ों बाइक की रैली के साथ श्री चौधरी को कार्यक्रम स्थल लाया गया ।


