गरियाबंद

कांग्रेसियों ने सुभाष चंद्र बोस को याद किया
25-Jan-2026 8:16 PM
कांग्रेसियों ने सुभाष चंद्र बोस को याद किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 25 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अवसर पर सदर मार्ग में स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल होकर कांग्रेस जनों ने उन्हें याद किया।

 इस अवसर  पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामा यादव ने नेता जी को याद करते हुए कहा नेता जी देश की आजादी के प्रणेता थे आजाद हिंद फौज की स्थापना कर देश के नौजवानों को आह्वान किया तुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूंगा के नारो से देश गूंज उठा आजादी के लिए देश भर में एक क्रांतिकारी अलख जगाई आज हमें भी देश के लिए त्याग और समर्पण की जरूरत है इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामा यादव,नेता प्रतिपक्ष संध्या राव,पूर्व उपाध्यक्ष चतुर जगत,मंडल अध्यक्ष कांग्रेस अजय कोचर,मंडल अध्यक्ष कांग्रेस अजय साहू, पार्षदगण अर्जुन साहू, हेमंत साहनी, फागू देवांगन,रामरतन निषाद,दीपाली राजपूत, तरुण कंसारी, टिकेश्वर गिलहरे,बीरबल राजपूत,निर्माण यादव,रामकुमार शर्मा, सुनील जैन,सौरभ सोनी,विक्की साहू,प्रतीक साहू,विजय तारक,सुरेन्द्र साहू, घनश्याम साहू,दाऊ राम साहू, बीरबल राजपूत,प्रतीक साहू,राजा ठाकुर, बल्लू साहू,अतुल ठाकुर,आशीष गुप्ता,अनूप खरे,मंगराज सोनकर,मुरली राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट