गरियाबंद

विधायक ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण
28-Jan-2026 2:55 PM
विधायक ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 28 जनवरी। ग्राम बरोंडा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम तथा ग्राम के निषाद भवन में निषाद समाज द्वारा आयोजित भक्त गुहा निषादराज जयंती समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।  विकास कार्यों के कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में 17.80 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाजार चौक टिनशेड का लोकार्पण, 6.80 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन तथा 10 लाख रुपये की लागत से साहू समाज भवन के समीप टिनशेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। वहीं निषाद भवन में आयोजित भक्त गुहा जयंती कार्यक्रम में विधायक रोहित साहू विशेष रूप से शामिल हुए और समाजजनों को संबोधित किया। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के साथ-साथ सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले हैं तथा महतारी वंदन योजना से माताओं-बहनों को आर्थिक संबल प्राप्त हुआ है, जिससे गांवों में खुशहाली का वातावरण बना है। उन्होंने ग्राम बरोंडा एवं निषाद समाज के विकास के लिए लाखों रुपये की अतिरिक्त विकास घोषणाएं भी कीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष  इंद्राणी नेहरू साहू ने कहा कि पंचायत स्तर पर विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है और ग्राम बरोंडा में बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि गांव में हो रहे निर्माण कार्य ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांगों को विधायक साहू द्वारा पूरा कर रहे हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।

  वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से गांवों में विकास की नई गति मिली है।

 

 कार्यक्रमों में जनपद सदस्य आशीष पांडेय, सरपंच धनसाय निषाद,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भारत सिन्हा,पूर्व जनपद सदस्य सुगंधित गृतलगरे,गोदु घृतलहरे, छत्रपाल साहू,हेमलाल चक्रधारी, डोमार ध्रुव,मुन्नालाल साहू,चिंतामणि,गोविंद,तोषण निषाद,परमेश्वर निषाद, कृष्ण साहू,कुलदीप गृतलाहरे,तुलसी निषाद,रामसिंग निषाद,कुलेश्वर यादव, मनराखन साहू, सत्रुहन निषाद,राजू साहनी सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी निषाद समाज के पदाधिकारी, सामाजिकजन,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट