छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 28 जुलाई। केंद्रीय विद्यालय बचेली के खिलाडिय़ों की टीम फुटबॉल राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने पंजाब रवाना हुई।
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त केंद्रीय विद्यालय बचेली के 16 छात्रों की चयनित टीम रायपुर संभाग छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंडर- 17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए शिक्षक अनूप कुजूर एवं सुरेंद्र उईके के नेतृत्व में 26 जुलाई को रवाना हुई।
29 जुलाई से 2 अगस्त तक तीन दिवसीय लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा जालंधर पंजाब में खेला जाएगा, पांच अगस्त को बचेली वापस आएंगे। इस उपलब्धि के लिए एम. अंजैय्या द्वारा छात्रों को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस मौके पर छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु सभी शिक्षक साथियों के साथ शिक्षक अतुल वाणी, ओमप्रकाश उरैती, शेखर यादव एवं बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति थी।
दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। यूनिसेफ के दल द्वारा विगत दिवस जिले के विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की गतिविधियों पर संतोष जताया गया।
छत्तीसगढ़ यूनिसेफ के प्रमुख जॉब जकारिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों के साथ जिले का दौरा किया। इस दौरान यूनिसेफ के राज्य टीम ने दंतेवाड़ा जिले में यूनिसेफ के सहयोग से किशोर सशक्तिकरण, बाल-संरक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण के क्षेत्र में संचालित कार्यक्रमों का जायजा लिया। जिले में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के सहयोग से यूनिसेफ के जिला समन्वयकों द्वारा जिले के दूरस्थ ग्राम-पंचायतों तक अपनी पहुँच बनाकर जमीनी स्तर पर समुदाय को किशोर बच्चों के सशक्तिकरण, संरक्षण के साथ ही साथ बच्चों की स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण एवं स्वच्छता पर जागरूक करने का कार्य कर रही है।
दो दिवसीय दौरा के दौरान राज्य यूनिसेफ के टीम द्वारा जिले के आत्मानंद स्कूल में शाला स्वास्थ्य एवं वेलनेस कार्यक्रम का निरीक्षण किया, साथ ही ग्राम पंचायत कुम्हाररास में आयोजित किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत परिवर्तन के प्रतिक बने जिले के किशोर बच्चों एवं युवाओं से यूनिसेफ चीफ ने चर्चा कर प्रशंसा की।
महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित कार्यक्रम बापी न उवाट के सतरंगी सभा में भाग लेकर अंदरूनी गांव-गांव तक शासन की योजनाओं जैसे मलेरिया मुक्त दंतेवाड़ा, एनिमिया मुक्त दंतेवाडा, शतप्रतिशत शिक्षित, संस्थागत प्रसव, पूर्ण सुपोषित दंतेवाडा, गंदगी मुक्त दंतेवाडा एवं सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण को सात संकल्पों के माध्यम ग्रामीण अंचलों में पहुंचाने का कार्य कर रही बुजुर्ग बापी एवं नायक-नायिकाओं से उनके अनुभव और कार्यों को जाना। टोटापारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया साथ ही बच्चों के अभिभावकों के साथ पालक बैठक का आयोजन भी किया।
दो दिवसीय प्रवास में यूनिसेफ प्रमुख के साथ सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ अभिषेक सिंह, बाल संरक्षण विशेषज्ञ चेतना देसा और शिक्षा विशेषज्ञ गार्गी के प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 27 जुलाई । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी दन्तेवाड़ा द्वारा छत्तीसगढ़ शासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र एफ 6-4 के तहत जिले में प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्ति के परिजन को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। जिसके तहत बड़े बचेली तहसील ग्राम बेनपाल टेकापार निवासी मासो की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वैध वारिस श्रीमती भीमे(माता),कुआकोंडा तहसील अंतर्गत गढ़मिरी पुतमरपारा निवासी नंदे की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वैध वारिस सन्नू, ग्राम फुलपाड़ निवासी नंदे की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वैध वारिश श्रीमती पाण्डे को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
उक्त सहायता राशि सम्बन्धित हितग्राहियों को भुगतान किये जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिये गये हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 26 जुलाई। जिले के गीदम विकासखंड अंतर्गत आज ऑडिटोरियम एजुकेशन सिटी जावंगा में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विकासखंड स्तरीय दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि विधायक देवती कर्मा द्वारा कुछ दिव्यांग जनों को तत्काल दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर विमल सुराना, गीदम जनपद अध्यक्ष सुश्री अंती वेक सहित अन्य जनप्रतिनिध गण, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम अभिषेक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गौड़, तहसीलदार यशोदा केतारप सहित विभागीय अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे। दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालयों में पढऩे वाले बच्चे भी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे। शिविर में सुविधा देने के लिए दिव्यांगता वार पृथक-पृथक पंजीयन काउंटर की व्यवस्था की गयी है, जिसके बाद मरीज संबंधित चिकित्सक के पास पहुँच अपना उपचार करा रहे हैं शिविर में नेत्र रोग, नाक कान गला रोग, अस्थि रोग मनोरोग विशेषज्ञों के द्वारा दिव्यांग जनों की जांच की गई। दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। दिव्यांगजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण भी किया गया।
उपसंचालक समाज कल्याण विभाग संतोष टोप्पो ने बताया कि इस शिविर में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण के अतिरिक्त यूडीआईडी पंजीयन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु आवेदन भी दिया गया। शिविर में लगभग 200 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन किया गया, जिसमें 140 दिव्यांगों का प्रमाणीकरण जारी, अस्थि बाधित 114, श्रवण बाधित 45, दृष्टिबाधित 16, मानसिक 13 दिव्यांग का चिन्हांकन किया गया।
दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने से भविष्य में इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकेगा।
शिविर में पहुंचे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग छात्रवृत्ति, दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन योजना, जैसे योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया।
दंतेवाड़ा, 26 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में इजाफा किया जा सके। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रदर्शन जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार जारी है। जिले के आम नागरिकों को ई.व्ही.एम. में अपने मताधिकार के कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी दी जा रही है। किसी कार्य से कलेक्ट्रेट में आए ग्रामीणों के द्वारा ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह में वोट देने और कोई उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहती तो नोटा बटन के उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। ईवीएम मशीनों के जागरूकता कार्यक्रम के तहत कोई भी नागरिक स्वयं ईवीएम मशीन का प्रयोग कर मशीन संचालन के संबंध में किसी भी प्रकार की जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। आगामी नवंबर-दिसंबर में विधानसभा 2023 निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसंद के प्रतिनिधि को मतदान कर सकेंगे।
दंतेवाड़ा, 26 जुलाई। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार, सडक़ दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किये जाने के प्रावधान के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दन्तेवाड़ा द्वारा नायब तहसीलदार के जांच प्रतिवेदन के आधार पर तहसील दन्तेवाड़ा के घायल मृतक के वारिस ग्राम पोटाली कुंजामपारा निवासी हिडमे कुंजाम एवं ग्राम हीरानार गागरूपारा मयाराम नाग को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है।
दंतेवाड़ा, 25 जुलाई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों का दौरा भी जारी है। भाजपा प्रदेश के पूर्व महामंत्री राम प्रताप सिंह और पूर्व सह प्रभारी रूपनारायण सिन्हा सोमवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी के दरबार में मत्था टेका। इसके उपरांत सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारियों से रूबरू हुए। उन्होंने धान सभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली।
इस दौरान जिला इकाई के पदाधिकारी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 24 जुलाई । जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के निर्देशन में जिला नोडल स्वीप के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
दंतेवाड़ा जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 88-दंतेवाड़ा में कलेक्ट्रेट परिसर दंतेवाड़ा में ई.व्ही.एम./वीवीपैट मतदाता जागरूकता मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केंद्र में ई.व्ही.एम./वीवीपैट की कार्य विधि को प्रदर्शित कर लोगों का आवश्यक जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट के संबंध में जानकारी देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन केंद्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 24 जुलाई । छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण सोमवार से गांव- गांव में परिवारों का सत्यापन का कार्य आरंभ हो गया है।
इस अभियान में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने संबंधित अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं। सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में दंतेवाड़ा जिले के सत्यापन लक्ष्य 13 हजार 16 दिया गया था। इसको लेकर रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीईओ, जिला मास्टर ट्रेनर्स सहित पटवारी, सचिव के अमले को सर्वे के दौरान भरी जाने वाली जानकारी से अवगत कराया गया।
जिला पंचायत में प्रशिक्षण के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया गया था, जिसमें परिवारों द्वारा दी गई जानकारी का सत्यापन किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह कोई नवीन सर्वे नहीं है बल्कि पूर्व में किये गये सर्वेक्षण का ही सत्यापन है।
उन्होंने कहा कि सत्यापन दल आज दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता के साथ पूर्ण करें और सत्यापन के दौरान भरी जाने वाली जानकारी को प्रपत्र एवं एप के माध्यम से अच्छी तरह से भरवाएं।
उन्होंने कहा कि जिले में किये गये सर्वेक्षण कार्य के सत्यापन के लिए पूर्व में गठित दलों से कराया जाना है इसके साथ ही पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव भी इसमें सदस्य होंगे, सत्यापन दल को परिवारों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।
इस आधार पर वह जानकारी का सत्यापन करेंगे। बैठक के दौरान सहायक संचालक पंचायत मिथिलेश किसान मुख्य रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 जुलाई। दंतेवाड़ा में यातायात विभाग द्वारा हादसों में कमी लाने विभिन्न कार्यवाही की जाती है। जिससे यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा सके।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन और उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय पटेल एवं उनके साथी जवानों द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक से लेकर बस स्टैंड तक परिवर्तित दुपहिया वाहनों को चिन्हित किया गया।
इसके उपरांत उक्त वाहनों पर चालान किया गया। इसी कड़ी में दुपहिया वाहन में स्टंट करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। ऐसे वाहन चालकों को समझाइश दी गई। जिससे सडक़ पर होने वाले हादसों को रोका जा सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 जुलाई। एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के मार्गदर्शन पर 20 जुलाई को बचेली के दोनों श्रमिक संघ एसकेएमएस एवं इंटक यूनियन ने विशाखापट्टनम एवं भुवनेश्वर के कार्यालय को बंद करने के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके बाद बचेली प्रबंधन को संयुक्त रूप से स्ट्राइक नोटिस दिया।
विदित हो कि जबसे एनएमडीसी प्रारंभ हुआ, तब से विशाखापट्टनम ऑफिस प्रारंभ है, वहां पर एनएमडीसी की जमीन एवं कार्यालय विद्यमान है।
मजदूर संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि एनएमडीसी प्रबंधन ने एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन को बिना सूचना दिए बिना फेडरेशन के सहमति के एक आदेश निकाल दिया कि विशाखापट्टनम एवं भुनेश्वर कार्यालय को बंद किया जाएगा जो कि तर्कसंगत नहीं है।
प्रबंधन का इस तरह का निर्णय पूर्व में कभी भी नहीं हुआ है। जो भी निर्णय लिया जाता रहा है , फेडरेशन से बातचीत के बाद ही लिया जाता रहा है। प्रबंधन का इस तरह का निर्णय इंगित करता है कि वह अपनी मनमानी करने पर उतारू हो गया है। इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन एवं अध्यक्ष एवं सचिव के मार्गदर्शन में दोनों श्रमिक संघ के मजदूर साथियों के द्वारा हाथों में झंडा लिए एवं नारेबाजी करते हुए बचेली बंधन को स्ट्राइक नोटिस दिया गया।
विदित हो कि ऐसा विरोध बैलाडीला बचेली, नगरनार, रायपुर, विशाखापट्टनम, डोनिमलाई, पन्ना, एनएमडीसी मुख्यालय जहां-जहां एनएमडीसी है वहां पर रैली निकालकर नारेबाजी की गई एवं आंदोलन नोटिस दी गई।
बचेली, 23 जुलाई। बचेली निवासी अच्छेलाल ठाकुर (64) का निधन हो गया। कुछ महीनों से वे बीमार थे। तबीयत ज्यादा बिगडऩे पर उन्हें अपोलो हस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां रात में उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार पाड़ापुर श्मशान घाट में 22 जुलाई को किया गया। जिसमें नाई समाज ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अंतिमयात्रा में शामिल हुए। रिश्तेदारों के अलावा गीदम दंतेवाड़ा बचेली किरंदुल नकुलनार तोंगपाल कुकानार के लोगों के साथ साथ बड़ी संख्या में बचेली निवासी भी शामिल हुए।
दंतेवाड़ा, 22 जुलाई । एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों में सहायिका के रिक्त पदों की भर्ती किया जाना है। जिसमें ग्राम कारली सरपंचपारा एवं ग्राम हिरानार गागरूपारा में सहायिका के रिक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम पंचायत से इच्छुक सभी आवेदिकाओं से 19 जुलाई से 02 अगस्त तक कार्यालयीन समय 10 बजे से 5:30 बजे तक बंद लिफाफा, डाक या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन निश्चित प्रारूप में कार्यालय परियोजना गीदम में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम में संपर्क कर सकते हैं।
दंतेवाड़ा, 22 जुलाई । दंतेवाड़ा में संचालित अंग्रेजी माध्यम स्कूल किरंदुल में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा सहित प्रवेशित किया जाना है। इस हेतु आवासीय विद्यालय हेतु अतिथि शिक्षक, छात्रावास अधीक्षक, अधीक्षिका एवं गैर शैक्षणिक पदों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.सी. पैटर्न पर शाला संचालन हेतु शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों में पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ वॉक इन इंटरव्यू कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा में आमंत्रित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित), व्यायाम शिक्षक, लिपिक सहा.ग्रेड-3, भृत्य, स्वीपर, अधीक्षक/अधीक्षिका, रसोईया, चौकीदार, नर्सिंग स्टाफ अंशकालीन सफाई कर्मी की पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
बचेली, 22 जुलाई। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति बचेली में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्न दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती कुर्मी समाज ने मनाई गई।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथियों ने डॉ. खूबचंद के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजली दी गई । तत्पश्चात एच.एल.साहू (वरि)ने डॉ. खूबचंद के विचारों में छत्तीसगढ़ राज्य के सपने देखने वाले उनकी दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए माचिस की तिली एवं चिंगारी का उदाहरण देते हुए उनके सपने आज साकार होते हुए दिखाई दे रहे है पर प्रकाश डाला गया तत्पश्चात Ÿजागेश्वर प्रसाद द्वारा उनके समय के सामाजिक,कुरुतियाँ,ऊंच नीच के भेद भाव पर किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया।
श्री भूपेन्द्र साहू (संगठन सचिव)द्वारा उनके समय साहित्यिक गतिविधियों के द्वारा किए गए सामाजिक जागरण के लिए किए गए कार्यों को प्रकाशित किया गया। अनिरूद्ध कश्यप द्वारा छत्तीसगढ़ी बोली एवं भाषा पर प्रकाश डाले जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्धारित हुआ है। हमें अपने बोली एवं भाषा का अवश्य प्रयोग करना चाहिए,जो हमारे लिए आज अति आवश्यक है।
के.एल.वर्मा सचिव द्वारा डॉ साहब के शेष जीवन परिचय उनके द्वारा किए गए आन्दोलनों,एवं नाटक द्वारा लोगों को जागरुक करने का कार्य पर प्रकाश डाला गया एवं मंच का संचालन भी कर रहे थे।
इस दौरान बचेली की पार्षद वीणा योगेश साहू ,दिनेश सागर, उप महाप्रबंधक (खनन) पी.एल.चंन्द्रवंशी (सहा महाप्रबंधक)विद्युत, पी.एल.कलिहारी, एम.एस नामक, राजीव यादव, योगेश साहु, सतीश कुमार वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, प्रवीण चंन्द्राकर, मीनाक्षी देशमुख, मंजू वर्मा, किरण कुम्भकार,एवं राजेश्वरी दुर्गी साहू उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 22 जुलाई । जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दन्तेवाड़ा द्वारा विभिन्न योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने हेतु रियायती दर पर ऋण दिया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दन्तेवाड़ा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।आवेदक आवेदन पत्र के साथ सभी दस्तावेज संलग्न कर कार्यालयीन समय में कार्यालय अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित दन्तेवाड़ा संयुक्त जिला कार्यालय भवन के द्वितीय तल में स्थित रूम नं. 213 में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर (9340512911,8305832833) में संपर्क कर योजना संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बैंक परिवर्तित योजना (आदिवासी स्वरोजगार योजना (एसटी)/अंत्योदय स्वरोजगार योजना (एससी) अधिकतम 0.50 हजार रूपए तथा आदिवासी महिला सशक्तिकरण (ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल स्टोर आदि) के लिए 2 लाख रुपए निर्धारित है। बैंक द्वारा संचालित योजना-आदिवासी स्वरोजगार योजना (एसटी के लिए) तथा अंत्योदय स्वरोजगार योजना (एससी के लिए) इस योजनान्तर्गत स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु न्यूनतम 50 हजार का ऋण बैंक के माध्यम से दिया जाता है जिसमें अधिकतम 10 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना अंतर्गत खुद का व्यवसाय संचालित करने के लिए ऋण प्रदान किया जाता है।
दंतेवाड़ा 21 जुलाई। नक्सली उन्मूलन अभियान में घर वापस आइए अभियान अंतर्गत दंतेवाड़ा पुलिस को निरंतर सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, सीआरपीएफ डीआईजी विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि शासन की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर और नक्सलियों की शोषक विचारधारा से त्रस्त हो कर दो नक्सलियों ने नक्सलियों ने शुक्रवार को आत्मसमर्पण किया। भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत फुलगटा पंचायत मिलिशिया कमांडर सरजू भोगाम (30 वर्ष) ने घर वापसी की। उक्त लीडर गंभीर वारदातों में भागीदार था इसके फलस्वरूप राज्य शासन द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में फुलगट्टा पंचायत जनताना सरकार सदस्य अनंतराम भोगाम (29 वर्ष) ने घर वापसी की। उक्त दोनों नक्सली बीजापुर जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलगट्टा इलाके के निवासी हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 जुलाई । जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन पर शुक्रवार को जिला कार्यालय परिसर से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ सभी ब्लॉकों में जाएगा और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। जो युवा इस बार नए मतदाता बने हैं, वे अपना वोट डालने जाएगे। साथ ही उन्हें नई अनुभूति होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर मुकेश गोड़, जिला कोषालय अधिकारी मनोज लारिया और सहायक संचालक पंचायत एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री मिथिलेश किसान प्रमुख रूप से मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 21 जुलाई। जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज कारली में 24 जुलाई दिन सोमवार को प्रात: 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा टेक्नीशियन, रिगर, यूटिलिटी सुपरवाइजर, फाइबर सुपरवाइजर, पेट्रोलर, असिस्टेंट स्पलाइसर, डीजल फाइबर, मदद इलेक्ट्रिकल्स जगदलपुर, इलेक्ट्रीशियन पद पर रिक्तियां प्राप्त हुई है। जिसमें इच्छुक आवेदक/आवेदिका लवली हुड कॉलेज कारली में स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां एक-सेट छायाप्रति, एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हंै।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 जुलाई। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां विपक्ष द्वारा तेज कर दी गई है। जन समस्याओं को लेकर भाजपा दंतेवाड़ा इकाई मोर्चा खोलने की तैयारी में है। इसी क्रम में भाजपा के जिला कार्यालय में विधायक निवास घेराव की रणनीति तैयार करने बैठक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा में कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष रखने के लिए विधायक देवती कर्मा के निवास का गुरुवार को घेराव किया जाएगा।
विधायक देवती कर्मा और छविंद्र कर्मा द्वारा जिले में संचालित निर्माण कार्यों में रेत की अवैध तस्करी की जा रही है। इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए। इसी कड़ी में किसान न्याय योजना अंतर्गत वर्ष- 2021 की धान बोनस राशि को अविलंब भुगतान करने की मांग की गई है। जिले में मुख्य सडक़ जर्जर स्थिति में है। सडक़ को सुधारना बड़ा मुद्दा है। जिले में विद्युत व्यवस्था लचर तरीके से संचालित की जा रही है। इसमें सुधार की आवश्यकता है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस प्रदाय किया जाए। जल जीवन मिशन अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए जिससे ग्रामीणों को सुविधा पूर्वक पानी मिल सके। जिला खनिज निधि के मद से संचालित निर्माण कार्य की जांच भी बड़ा मुद्दा है।
इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधानसभा प्रभारी अरुण भदौरिया और जिला अध्यक्ष चेैतराम अटामी ने समीक्षा की।
इस दौरान दुर्गा चौहान, नंदलाल मुड़ामी, मुकेश शर्मा, ओजस्वी मंडावी कमला नाग, सत्यजीत चौहान, अनोज भदौरिया सहित मंडल अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 19 जुलाई। बचेली के पालिका परिषद द्वारा पालिका अध्यक्ष पूजा साव एवं सभी महिला पार्षद के साथ हरेली तिहार को मंगल भवन में धूमधाम से मनाया गया।
महिला पार्षदों के द्वारा अपने-अपने वार्ड यानी वार्ड नंबर 1 से लेकर 18 तक की सभी महिलाएं एवं नगर पालिका क्षेत्र के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के लोग इस पर्व के आमंत्रित किया गया था।
वार्ड नंबर 11 की पार्षद बीना साहू के द्वारा मंच संचालन कर विशेष योगदान दिया गया और हरेली को क्यों मनाते हैं, इसकी जानकारी दी गई। शुरुआत से लेकर अंत तक कार्यक्रम को समापन छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रयोग किया गया सभी पार्षद अपनी एकरुपता को दिखाते हुए एक रंग की साड़ी छत्तीसगढ़ी पोशाक धारण किए हुए थे।
आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और बच्चों के द्वारा भी नृत्य किया गया था। सभी महिला पार्षद बिना साहू किरण जायसवाल दमयंती साहू रीना दुर्गा निर्मला तिर्की एल्डरमैन सुशीला नियाल कमला सोनवानी और सपना पालिका अध्यक्ष पूजा साव के नेतृत्व में कर्मा नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में सभी पार्षदों द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन गुलगुला भजिया चीला रोटी जैसे अनेक व्यंजन तैयार किए जिसे प्रसाद के रूप में सभी को बांटा गया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में एलिजाबेथ लाल, माया अधिकारी, तोमनश्री, अनिशा निहलानी, शबाना परवीन, श्रीमती केशरवानी के साथ बचेली के लोग सम्मलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा , 18 जुलाई। दंतेवाड़ा पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए अभियान को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। दो हार्डकोर नक्सली दंपत्तियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक गौरव राय और उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कटारिया के समक्ष घर वापसी की।
पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की मिलिट्री बटालियन एक मिलिट्री कंपनी और पीएलजीए मिलिट्री प्लाटून 31 के नक्सली दंपत्थियों ने घर वापसी की।
बटालियन, एक की तीसरी कंपनी के ए सेक्शन कमांडर और टेक्निकल टीम कमांडर छोटू मंडावी (25 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया। उक्त नक्सल लीडर बीजापुर जिले के गंगापुर थाना अंतर्गत डुमरी पालनार गांव का निवासी है। उक्त नक्सली लीडर सुकमा जिले की विभिन्न बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल था।
दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टेक्निकल टीम सदस्य लख्मे कुंजाम (18 वर्ष) ने भी घर वापसी की। यह लीडर बीजापुर जिला अंतर्गत भैरमगढ़ थाना के बुरिया भूमि गांव की निवासी है। उक्त महिला नक्सली लीडर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की बड़ी वारदातों में भागीदार थीं।
मिलिट्री प्लाटून 31 डिप्टी कमांडर कोसा उर्फ मासा मांडवी (39 वर्ष) ने भी आत्मसमर्पण किया। वह सुकमा जिला के भेजी थाना अंतर्गत गच्चनल्ली गांव का निवासी है। इसी कड़ी में पालनार एलओएस सदस्य आयते मीडिया में उम्र 26 वर्ष ने भी आत्मसमर्पण किया। आयते सुकमा जिला अंतर्गत गादीरास के कोर्रा की निवासी है। उक्त नक्सलियों पर 20 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 जुलाई। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग मंत्री मोहन मरकाम ने अपने दो दिवस दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास तथा कन्या शिक्षा परिसर पातररास का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने शयनकक्ष, भोजन कक्ष, शौचालय की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
आश्रम की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए। श्री मंत्री मरकाम ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई के बारे में जाना और बच्चों से ज्ञानवर्धक सवाल भी पूछे। जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब भी दिया। साथ ही छात्रावास भ्रमण के दौरान प्री-मैट्रिक छात्रावास के छात्र ने जिज्ञासा से श्री मरकाम से एक प्रश्न भी किया कि आप मंत्री कैसे बने। मंत्री श्री मरकाम ने बच्चे की सवाल का जवाब देते हुए संतुष्ट किया और बालक की इच्छा जाहिर करने पर सेल्फी भी ली। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की हुई शुरुआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग मंत्री मोहन मरकाम आज जावांगा में हरेली त्यौहार में शामिल हुए, साथ ही छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के द्वितीय सीजन की शुरुआत की।
सर्वप्रथम उन्होंने सरस्वती माता, छत्तीसगढ़ महतारी एवं दंतेश्वरी मां की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात राज्य गीत अरपा पैरी के धार गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। हरेली त्यौहार के अवसर पर बच्चों ने गेड़ी पर चढक़र पारंपरिक वेशभूषा धारण किए मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी।
मंत्री ने बच्चों के साथ प्रश्नोत्तरी खेल भी खेला, जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से अपनी सहभागिता दिखाई, सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को मंत्री श्री मरकाम ने अपने तरफ से पुरस्कार राशि भी प्रदान की। इसके साथ ही नृत्य, और स्वागत गीत पर बच्चों को 1-1 हजार की राशि भी प्रदान की।
आज मंत्री श्री मरकाम ने जिले में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत करते हुए गिल्ली डंडा खेला साथ ही बच्चों के साथ गेड़ी भी चढक़र पारंपरिक खेल का आनंद लिया। इस अवसर पर मंत्री श्री मरकाम को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, वरिष्ट जनप्रतिनिधि विमल सुराना, गीदम जनपद अध्यक्ष अन्ती वेक, नगर पंचायत अध्यक्ष साक्षी सुराना, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन, सहित अन्य अधिकारीगण एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
मंत्री ने कहा कि हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है उन्होंने हरेली की बधाई देते हुए कहा कि हर जगह की अलग अलग रीति परंपरा होती है मुख्यमंत्री के द्वारा बोली, खान पान के आधार पर त्यौहार मना रहे हैं। देश विदेश में भी छत्तीसगढ़ को अलग पहचान मिल रही है। साथ ही सुदूर अंचल के बच्चे आज विभिन्न क्षेत्र में सेवा देते हुए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर में अपनी पहचान बना रहे हैं। जिले के बच्चे भी एनआईटी, प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो रहे हैं, ये गौरव की बात है उन्होंने बच्चों को समय और अवसर का सदुपयोग करते हुए जीवन में आगे बढऩे की बात कहते हुए कहा कि कोशिश करते रहिए सफलता जरूर मिलेगी। विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा ने त्यौहार और खेल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही स्थानीय बोली में संबोधित करते हुए सभी को त्यौहार की बधाई दी।
कलेक्टर विनीत नंदनवार ने हरेली की बधाई देते हुए कहा कि आज से मुख्यमंत्री के द्वार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक की शुरुआत हो रही है यह हमें पारंपरिक खेलों से जोड़ता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आधुनिकता के दौर में आज बच्चे सोशल मीडिया में अपना अधिक समय व्यतीत करते हैं वे अपने समय का सदुपयोग करें नए सत्र में वो तकनीकी से बाहर निकल पारंपरिक खेल खेलें, खेल से शरीर स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी महत्त्वपूर्ण है मेहनत और लग्न से सफलता निश्चित है।
उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी जिले, राज्य का नाम रोशन करें। अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हरेली के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
दंतेवाड़ा, 17 जुलाई। दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा अवैध शराब के परिवहन को रोकने निरंतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि गीदम थाने के मंडी चौक में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है।
गीदम पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए मंडी चौक के पास छापेमारी की। इस दौरान आरोपी सुमित गुप्ता (28 वर्ष) को अंग्रेजी शराब के साथ हिरासत में लिया गया। आरोपी बारसूर का निवासी है। आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब जब्त की गई।