छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। दंतेवाड़ा की बारसूर पुलिस ने अंधे कत्ल में शामिल दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि बारसूर थाना अंतर्गत हिड़पाल ताडि़मपारा के जंगलों में दो संदिग्ध आरोपियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। इस आधार पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। उक्त स्थान से दो आरोपियों को घेराबंदी कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें बुधराम मुचाकी और शिवराम कश्यप शामिल थे। दोनों ही आरोपी हिड़पाल गांव के निवासी हैं।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा गांव के ही जयराम मुचाकी की कुल्हाड़ी से वार कर अगस्त में हत्या की गई थी। जयराम मुचाकी पर आरोपियों के परिवार से संबंधित एक व्यक्ति की जादू के माध्यम से हत्या का संदेह था, वहीं मृतक द्वारा एक और मौत की धमकी दी गई थी।
जयराम के घर आरोपी पहुंचे। जयरामसे गुडरू के घर का पता दिखाने को कहने लगे। इसके उपरांत घर से 200 मीटर चलने पर भालू नाला के पास जयराम के सिर पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक वार किया जिससे जयराम की मौत हो गई। हमले के दौरान दोनों ही आरोपी चेहरे को छुपा रखा था। इसके उपरांत दोनों गांव से फरार हो गए थे।
सुराग न मिलने से बचते रहे आरोपी
इस वारदात को सुलझाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसकी वजह मृतक जयराम की पत्नी द्वारा सुराग नहीं मिल रहा था, वहीं आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद फरार हो जाना भी रहा।
बारसूर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी शिवराम कश्यप के घर से 100 मीटर की दूरी पर नाले के समीप से बरामद कर लिया गया। आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया।
इस सफलता में थाना प्रभारी बारसूर संजय उरसा, उप निरीक्षक जगदीश पाटीदार, यशवंत, जुगेश, प्रेमलता, अमित और याशवंत आदि जवानों की सराहनीय भूमिका रही।
दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैधानिक रूप से पेट्रोलियम उत्पादों के विक्रय पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 50 लीटर डीजल और पेट्रोल जब्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी कीर्ति कौशिक के मार्गदर्शन में खाद्य निरीक्षक प्रमोद सोनवानी, धीरेंद्र कश्यप और प्रीती ठाकुर द्वारा कटेकल्याण इलाके में आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कोमल किराना स्टोर्स से 25 लीटर पेट्रोल, आरती किराना स्टोर से 7 लीटर पेट्रोल - 25 लीटर डीजल, गणेश गणेश ट्रेडर्स से 8 लीटर पेट्रोल और आशीष किराना स्टोर से 5 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया। संबंधित दुकानदारों द्वारा अग्निशमन की व्यवस्था नहीं की गई थी। प्रकरण को कलेक्टर खाद्य शाखा के समक्ष भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में लोक निर्माण विभाग की शिथिल कार्यशाली से वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा सातधार से सुकमा सडक़ का दोहरीकरण कार्य कराया गया था। उक्त सडक़ में अनेक स्थान पर गड्ढे बन चुके हैं। इस सडक़ के दौरान ग्राम गंजेनार, नकुलनार के महाराणा प्रताप चौक और मोखपाल ग्राम के समीप बड़े गड्ढे बन चुके हैं। मोखपाल ग्राम में कुछ स्थानों पर गड्ढे की चपेट में सडक़ का अधिकांश हिस्सा आ चुका है। इसके फलस्वरुप उक्त स्थान पर वाहनों की आवागमन में मशक्कत करनी पड़ती है। क्षेत्रीय वाहन चालकों ने इस सडक़ के जर्जर स्थान के मरम्मत की मांग की है।
की जाएगी मरम्मत - एसडीओ
इस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री भौर्या ने बताया कि विभाग द्वारा सातधार - सुकमा सडक़ के मरम्मत की कार्य योजना बनाई गई है। इसके अंतर्गत शीघ्र कार्य आरंभ किया जाएगा। जिससे सडक़ की मरम्मत हो सकेगी। विभाग द्वारा नागरिकों की सुविधा का ध्यान रखा जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 19 अक्टूबर। प्रेरणा कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की कार्यान्वयन एजेंसी के तहत शुरू किया गया एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम है, इसका मकसद कक्षा नवमी से 12वीं तक के चयनित छात्रों को नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करना एवं अनुभवात्मक शिक्षा देना है। भारत के विभिन्न राज्यों के दो छात्रों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा होता है एवं चयनित छात्रों को एक सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाता है।
दंतेवाड़ा जिला से मुस्कान कश्यप डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल का चयन निबंध लेखन द्वारा जेएनवी बारसूर में हुआ। मुस्कान कश्यप एवं एक और प्रतिभागी छात्र मनीष ठाकुर के साथ गुजरात में देश भर के 20 छात्रों का चयन हुआ। यह कार्यक्रम 6 से 12 अक्टूबर तक चला, जिसमें छात्रों को भारतीय विरासत संस्कृति परंपरा एवं ज्ञान प्रणालियों की जानकारी दी गई ।
प्रेरणा योजना का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र-छात्राओं को अनुभवात्मक शिक्षा में शामिल करके उन्हें देश के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम में मुस्कान कश्यप ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए, लोकगीत गाया एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया। छात्रों के साथ गार्जियन शिक्षिका के रूप में रेखा सिंह ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।
विद्यालय के प्राचार्य पी एल वर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मुस्कान कश्यप को शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुस्कान कश्यप का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होना यह सिर्फ किरंदुल ही नहीं वरन् संपूर्ण दंतेवाड़ा जिला के लिए गौरव की बात है।
दंतेवाड़ा, 18 अक्टूबर। एसडीएम जयंत नाहटा ने विगत दिवस विभिन्न शासकीय संस्थाओं और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान अपूर्ण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत मटेनार, फूलनार और गदापाल अंतर्गत निर्माण कार्यों का एसडीएम ने जायजा लिया। गदापाल ग्राम में निर्मित सामुदायिक भवन को गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गदापाल में निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करनें आदेश दिया। ग्राम गदापाल में स्वीकृत पुलिया निर्माण कार्य को शुरू नहीं करने पर संबंधित एजेंसी को फटकार लगाई। इसके साथ ही उक्त पुलिया को निरस्त करने आदेशित किया।
उन्होंने नवीन बालक आश्रम शाला गदापाल में बच्चों से संवाद किया। अधिकारी ने आश्रम शाला में शिक्षक की भूमिका निभाई। छात्रों से सवाल पूछे और प्रश्न हल करवाये। आश्रम अधीक्षक को निर्धारित मेन्यू के मुताबिक भोजन और नाश्ता वितरण करने के निर्देश दिए।
सुकमा में पत्रकारों का अंतरराज्यीय आंदोलन, पड़ोसी राज्यों के पत्रकार भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/सुकमा, 18 अक्टूबर। सुकमा में पत्रकारों ने 16 अक्टूबर को अंतरराज्यीय आंदोलन किया। संयुक्त बस्तर पत्रकार संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए सुकमा के बस स्टैंड में धरना दिया।
निर्दोष पत्रकारों को न्याय देते हुए सीबीआई जांच की मंाग करते हुए पत्रकारों ने 3 किलोमीटर पैदल चलकर गृहमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
इस धरने का कोंटा विधायक कवासी लखमा, सीपीआई नेता मनीष कुंजाम और हरीश कवासी ने समर्थन किया। इस धरना प्रदर्शन के छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा तेलंगाना, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट् के पत्रकार भी शामिल हुए।
मनीष कुंजाम ने कहा कि जब पत्रकारों के साथ प्रशासन व पुलिस ऐसा कर सकती है, तो एक आम आदमी ग्रामीणों का क्या हाल होगा।
दरअसल आंध्रप्रदेश के चितुर थाना में सुकमा और दंतेवाड़ा के चार पत्रकारों पर गांजा प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोप है कि चार पत्रकारों को फर्जी तरीके से गिरफ्तार किया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 अक्टूबर। खदान मजदूर संघ की शाखा बचेली व किरंदुल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगरनार के एनएमडीसी अतिथि गृह में मंगलवार को सांसद महेश कश्यप एवं दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी के नेतृत्व में एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी से मुलाकात कर दीपावली से पूर्व लंबित मजदूरों की वेतनप्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने व एरियर्स राशि भगतान करने की मंाग की।
खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सीएमडी के साथ हुई बैठक में जनवरी 2022 से लम्बित मजदूरों के वेतनवृद्धि की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर दीपावली पर्व के पूर्व एरियर्स राशि का भुगतान करने हेतु माँग की है, साथ ही पूर्व में अधिशासी निदेशक बचेली को खदान मजदूर संघ द्वारा दिया गया 7 सूत्रीय मांगपत्र को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी के समक्ष पुन: माँग की गई है।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि खदान मजदूर संघ से किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हुए सदैव यथासम्भव सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
मजदूर संघ प्रतिनिधि मंडल में बचेली शाखा के अध्यक्ष दीप शंकर देवांगन, सचिव संतोष दाश, संगठनसचिव तपन सरकार, कोषाध्यक्ष अनूप गर्ग, उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 17 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा ढाई वर्ष की बच्ची को त्वरित कार्रवाई करते हुए ढूंढ निकाला। इसके उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने बताया कि बचेली थाना अंतर्गत कोड़ेनार निवासी कोसी सोढ़ी पति संजय सोढ़ी बुधवार को बचेली के साप्ताहिक बाजार में आई थी। उसके साथ में उसकी ढाई वर्ष की बेटी भी थी। बस स्टैंड के समीप गाड़ी की प्रतीक्षा में वह सो गई। जब नींद से जागी तो उसने देखा कि उसकी बेटी नहीं थी। तत्काल उसने अपने पति को जानकारी दी।
प्रार्थी संजय सोढ़ी ने बचेली थाना में बेटी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस द्वारा चारों ओर नाकेबंदी की गई। बच्चों की तलाश तेज की गई।
इसी दौरान बच्ची के पाढा़पुर में होने की सूचना मिली। बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा बच्ची की मां के नशे में होने की वजह से उसे घर पहुंचने अपने साथ ले जाया गया था। पुलिस द्वारा बेटी को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस सफलता में बचेली थाना बल की सराहनीय भूमिका रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 17 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा सायबर जागरूकता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान जन जागरूकता का प्रसार किया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान सायबर संगवारी टीम शासकीय दंतेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पहुंची। जहां संगवारी टीम द्वारा उपस्थित प्राध्यापक, प्राध्यापिकाओं, छात्र और छात्राओं को विशेष जानकारी दीं गई। इसके अंतर्गत लुभावने ऑफर और लिंक से दूर रहने की सलाह दी गई। अनजान व्यक्तियों से ऑनलाइन पेमेंट न करने की समझाइश दी गई। ऑनलाइन पेमेंट के दौरान गोपनीय पिन किसी के साथ साझा न करें। सायबर अपराधों से बचाव के तरीकों को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की गई।
इसी कड़ी में सायबर जन जागरूकता रथ द्वारा सायबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी जा रही है।
इस दौरान सायबर सेल नोडल अधिकारी कल्पना वर्मा, डीएसपी कमलजीत पाटले, साइबर सेल प्रभारी हेमशंकर गुनेंद्र और महाविद्यालय स्टाफ प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया तेजी से जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावली का का प्रारंभिक प्रकाशन बुधवार को किया गया।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी नें जानकारी में बताया कि जिले के पांच नगरीय निकायों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया है। इसके अंतर्गत नगरीय निकाय दंतेवाड़ा - 10099, बड़े बचेली - 12742 किरंदुल - 12964 गीदम - 6423 और बारसूर - 4271 मतदाता है। उक्त नामावली जिले के अनुविभागीय अधिकारी और तहसील कार्यालय में चस्पा की गई है। श्री तिवारी ने बताया कि 23 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे तक दावा आपत्ति आमंत्रित की जाएगी। इसी क्रम में 29 अक्टूबर तक दावा - आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। जिला अंतर्गत नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 22 नवंबर को किया जाएगा।
श्री तिवारी ने जानकारी में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर को किया जाएगा। वर्तमान स्थिति में जिला अंतर्गत 117 ग्राम पंचायत के फोटो युक्त निर्वाचक नामावली तैयारी पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। ताजा स्थिति के अनुसार जनपद पंचायत दंतेवाड़ा - 35420 मतदाता गीदम जनपद पंचायत - 30126 मतदाता, कुआकोंडा - 25017 मतदाता और कटेकल्याण अंतर्गत - 18109 मतदाता है। उन्होंने बताया कि पंचायत अंतर्गत मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होगी। इसका आधार वर्ष 1 जनवरी 2024 निर्धारित किया गया है। जिले में नवीन पंचायत हेतु परिसीमन कार्य तेजी से जारी है। नवीन गठित ग्राम पंचायतों की संख्या 26 है।
निर्वाचक नामावली के संबंध में दावा आपत्ति 29 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे तक स्वीकारी जाएगी। इसी क्रम में 4 नवंबर तक दावा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। ग्राम पंचायतों के निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 29 नवंबर को किया जाएगा।
श्री तिवारी ने स्पष्ट किया कि 117 ग्राम पंचायत हेतु निर्वाचक नामावली का कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ 27 पुराने ग्राम पंचायत तथा नवीन 26 ग्राम पंचायत में परिसीमन की कार्यवाही जारी है।
मतदान दर बढ़ाने विशेष अभियान जाबो संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
लीवर के बीमारी से ग्रसित पीडि़ता को दंतेश्वरी संजीवनी सहायता कोष से दिलाई राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 17 अक्टूबर। नगर के वार्ड क्रं. 10 , लेबर हाटमेंट निवासी चंदु बघेल की पत्नी के लीवर की बीमारी के उपचार के लिए वार्ड पार्षद मनोज साहा के प्रयास के बाद दंतेश्वरी सहायता कोष से आर्थिक सहायता दी गई।
दरअसल चंदु बघेल की पत्नी पिछले एक वर्ष से लीवर के बीमारी से ग्रसित है, जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मदद की गुहार लगाने के बाद वार्ड पार्षद मनोज साहा ने चंदु की स्थिति को देखते हुए दंतेवाड़ा कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिसके बाद गत दिनों पूर्व उपचार हेतु आयुष्मान कार्ड से रायपुर या अन्य शासकीय अस्तपाल में कराये जाने हेतु आने जाने व अन्य आकस्मिक व्यय के रूप में आर्थिक सहायता दी गई।
तत्कालीन सहायता के रूप में मां दंतेश्वरी संजीवनी सहायता कोष से 10 हजार रूपये चेक के माध्यम से चंदु के नाम से दिया गया। इससे पूर्व भी मनोज साहा के प्रयास से नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्रो में विकासात्मक कार्य किए है एवं लोगो की मदद भी की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 अक्टूबर। बुधवार को बस्तरिया राज मोर्चा और आदिवासी महासभा के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के अंत में तहसीलदार को राज्यपाल और कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया।
बस्तरिया राज मोर्चा द्वारा बुधवार को जिला मुख्यालय के आंवराभाटा स्थित दुर्गा मंडप परिसर से संयुक्त जिला कार्यालय के मुख्य द्वार तक रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की गई। ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार की मनमानी पर आक्रोश जताया गया।
जिला प्रभारी सुदरू कुंजाम ने बताया कि हमने महामहिम राज्यपाल और कलेक्टर दंतेवाड़ा के नाम मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा है। इनमें अनेक जनहितकारी बिंदुओं का समावेश है। मुख्य रूप से एनएमडीसी का मुख्यालय बस्तर लाने, एनएमडीसी उपक्रम में खलासी के पदों पर शत - प्रतिशत स्थानीय भर्ती करने, लीज के नाम पर आदिवासियों की भूमि को वापस लौटानें, ग्राम सभा की अनुमति के बिना निजी कंपनियों को उद्योग स्थापित न करने की मांग शामिल हंै।
इसी क्रम में पुलिस द्वारा फर्जी मुठभेड़ के नाम से निर्दोष ग्रामीणों की हत्या बंद करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में निर्माण कर्ताओं द्वारा शासकीय निर्माण के दौरान यत्र - तत्र अवैध खनन किया जा रहा है। इस पर रोक लगाई जाए। शान द्वारा किसानों को धान का बोनस तत्काल दिए जाने की मांग की गई। तहसीलदार को ज्ञापन देने के उपरांत दुर्गा मंडप परिसर में आम सभा आयोजित की गई। इस दौरान ग्रामीण जन मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 16 अक्टूबर। एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कस्तुरबा कक्ष में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी, सोहन कुमार अम्बस्ता द्वारा पूजा-अर्चना कर प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण में जिले के हाई,हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्ययनरत् कक्षा 9वीं से 12वीं तक के दिव्यांग छात्र, छात्राएं, अभिभावक एवं संबंधित संस्था के शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में मास्टर टैनर्स (बी.आर.पी. स्पेशल एजुकेटर्स, समावेशी शिक्षक) के द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया गया ।
दिव्यांग बच्चों का उन्मुखीकरण करने के उद्देश्य सभी को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, हरीश गौतम, सहायक जिला परियोजना अधिकारी, केशव सिंह, एवं अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा 15 अक्टूबर। दंतेवाड़ा पुलिस ने चोरी के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक चार निवासी नंदकुमार पासवान द्वारा सिटी कोतवाली में आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि उसके लॉकर से रात्रि में चार लाख रुपए की रकम चोरी हो गई।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय द्वारा आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। सिटी कोतवाली प्रभारी विजय पटेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। इनमें संजय भास्कर प्रमुख है। उक्त आरोपी वार्ड क्रमांक तीन का निवासी है।
पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 1 लाख 23 हजार रुपए बरामद की गई, वहीं दूसरे आरोपी प्रवीण दानको भी हिरासत में लिया गया। उक्त आरोपी के कब्जे से 69 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
दंतेवाड़ा 15 अक्टूबर। पुलिस ने आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार दंतेवाड़ा के गीदम थाना अंतर्गत कासोली में जुआ खिलाये जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 22 हजार की राशि बरामद की गई।
केके रेललाईन दोहरीकरण का निरीक्षण, दोनों परियेाजना के लोडिंग प्लांट का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 अक्टूबर। रेल्वे बोर्ड के ऑपरेशन एंड बिजनेस डेवेलपेमेंट के सदस्य एवं भारत सरकार के एक्स ऑफिसियो सेक्रेट्री रविन्द्र गोयल सोमवार को दंतेवाड़ा के लौह नगरी एनएमएमडीसी की दोनों परियेाजना बचेली व किरंदुल पहुंचे। विशाखापट्टनम से विशेष टे्रन में सुबह करीब 11.30 बजे पहुंचे। उनके साथ पूर्वी तट रेल्वे के प्रिंसिपल चीफ ऑपेरशन मेेनेजर वाईएन बाबू, वाल्टैयर डिवीजन के एडिशनल डिवीजनल रेल्वे मेनेजर एमके साहू, सीनियर डिवीजन ऑपरेशनस मेेनेजर तन्मय मुखोपाध्याय, रेल्वे बोर्ड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्टील सत्यम प्रकाश एवं आरपीएफ के सहायक सचिव आये थे। साथ ही एनएमडीसी के सीएमडी अमिताव मुखर्जी, तकनीकी निदेशक विनय कुमार, वाणिज्य निदेशक बी. सुरेश भी थे।
सभी अतिथियों का आदिवासी पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत करते गेस्ट हाउस लाया गया, जहां एनएमडीसी के सभी विभागध्यक्षों, श्रमिक संघ के पदाधिकारी, एसटीएससी संघ ने पुष्प के साथ स्वागत किया गया। डीएव्ही स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों का स्वागत गीत से किया गया।
गेस्ट हाउस परिसर में दीप प्रज्जवलन के पश्चात सभाकक्ष में परियोजना एवं रेल्वे के अधिकारियों के साथ मुलाकात व बैठक हुई। दोपहर के लंच के बाद पौधारोपण करने के पश्चात सीआईएसएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वे इससे पहले विशाखापट्टनम से किरंदुल पहुंचे थे, जहां के लोडिंग प्लांट का उन्होंने निरीक्षण किया, साथ ही बचेली आने पर भी वे लोडिंग प्लांट पहुुंचे थे।
जानकारी के अनुसार केके रेललाईन के दोहरीकरण कार्य के निरीक्षण किया, साथ ही एनएमडीसी द्वारा अपने लौह अयस्क क्षमता को बढ़ा रहा है जिसके लिए रैक डिमंाड रेल्वे को दिया गया, जिसकी स्थिति का भी उन्होंने जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि एनएमडीसी वर्ष 2030 तक लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य 100 मिलियन रखा है, जिसके लिए लोडिंग प्लांट की स्थिति, रेल्वे के द्वारा दिया जाने वाले रैक इन सभी स्थितियों व व्यवस्थाओं का उन्होंने निरीक्षण कर जायजा लिया। एनएमडीसी की दोनों परियेाजना के लोडिंग प्लांट गये थे।
इस दौरे के दौरान एनएमडीसी बचेली परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक उत्पादन पी. रामययन, वक्र्स विभाग के महाप्रबंधक रविन्द्र नारायण, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, सिविल उप महाप्रबंधकएम एम अग्रवाल किरंदुल परियेाजना प्रमुख सीजीएम संजीव साही कार्मिक महाप्रबंधक बी.के माधव एवं अन्य उच्चाधिकारियेा की मौजूदगी रही।
सुरक्षा में के सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस, रेल्वे पुलिस के जवान तैनात रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 अक्टूबर। नगर के रेल्वे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में महिला समूह के द्वारा नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक दीप उत्सव मनाते हुए माता का आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने दीपों से स्वास्तिक बनाया, जिसकी आभा से मंदिर परिसर दमक उठा।
इस दौरान विशेष रूप से पूजा-अर्चना की गई। वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति गीत व भजन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। महिला समूह में स्पर्श समूह, मीत समूह, सहेली समूह साथ में पालिका अध्यक्ष पूजा साव, पार्षद किरण जायसवाल, समूह की शांति राव, जयालक्ष्मी, सावित्री, राकुमारी, सपना, बिंदु, दुर्गा राव, पूजा साव व किरण जायसवाल व अन्य महिला रही।
बचेली, 13 अक्टूबर। शारदीय नवरात्र पर बचेली रिक्रिएशन क्लब में बीटीएस यानि बेस्ट टैलेंट शो द्वारा गरबा नाईट का इस वर्ष तीसरा सीजन का आयेाजन शानदार तरीके से कराया गया।
9 से 11 अक्टूबर तक हुए इस गरबा नाईट में अंतिम दिन फाइनल में 14 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें किंरदुल के सुकडु कैप विजेता रही, वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: आरके गु्रप किरंदुल व महालक्ष्मी ग्रुप बचेली रही।
बीटीएस के मीडिया प्रभारी सलमान नवाब ने बताया कि हमारा उदेश्य है स्थानीय प्रतिभा को मंच प्रदान करना। तीन दिन के इस कार्यक्रम में पहले दिन विभिन्न समाज के द्वारा गरबा के माध्यम से अपने समाज के संस्क्ृतिक को दर्शाया गया। दूसरे दिन सभी बचेली वासियेा के ओपन गरबा का आयेाजन किया गया। तीसरे दिन नवमी पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस फाइनल में एनएमडीसी बचेली मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर, विशेष अतिथि पालिकाध्यक्ष पूजा साव, टीजे शंकरराव, आशीष यादव कृष्णा वर्मा थे।
गौरतलब है कि बीटीएस द्वारा पिछले तीन वर्षों से यह गरबा नाईट का आयोजन किया जा रहा है। इस सफल आयेाजन में बीटीएस समिति के करन सिंह, सलमान नवाब, स्माइल सोनी, सुमित चौहान, सुजीत सिंह, राकेश नेतमा, मनीराम भास्कर, तेमन सिंह व अन्य का योगदान रहा।
पुतला बनाने वाले कलाकार पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 अक्टूबर। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व लौह नगरी बचेली में शनिवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।
केन्द्रीय विद्यालय फुटबॉल मैदान में छत्तीसगढ़ सांस्क्ृतिक एवं क्रीड़ा समिति द्वारा पिछले 47 वर्षों से दशहरा उत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन मुख्य महाप्रबंधक पी. रामययन, विशेष अतिथि कार्मिक महाप्रबंधक महेश नायर थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने की।
शाम को राम एवं रावण का रथ छ.ग. सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति से पूजा-अर्चना के बाद निकाला गया, जो कि आदिवासी नृत्य दल के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा।
मुख्य अतिथि ने इस पर अवसर सभी को दशहरा पर्व की बधाई दी। कुशल साहू के नेतृत्व में मया डोर के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। वहीं राम एवं लक्ष्मण सहित रावण के साथ संवाद होते पात्रों द्वारा दिखाया गया।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में राम एवं रावण के युद्ध को रामलीला के रूप में दिखाया गया। तत्पश्चात रावण दहन एवं जमकर आतिशबाजी किया गया। जिसे हजारों लोगों ने देखा एवं लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के हाथों पुतला निर्माण में लगे लोगों को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ में आदिवासी नृत्य दल को भी समिति द्वारा मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू, सचिव महेन्द्र साहू, मुख्य सलाहकार केएल वर्मा, संरक्षक अमृतलाल यदु, इंद्रजीत हिरावानी एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कीर्तन साहू ने किया। उपमहाप्रबंधक तिरूपत राव, पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान, यूनियन प्रतिनिधि जागेश्वर प्रसाद, टीजे शंकरराव एवं समिति के सदस्य, एनएमडीसी के कर्मचारी अधिकारी, बचेली किरंदुल के अलावा भांसी, नेरली, दंतेवाड़ा व अन्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग हजारों की संख्या में दशहरा उत्सव देखने मैदान पहुंचे थे।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक राहुल उईके, बचेली पुलिस थाना के नगर निरीक्षक मधुनाथ धु्रव अपने दल-बल के साथ व सीआईएसएफ जवान तैनात थे। विभिन्न व्यंजनो के लगाये हुए स्टॉल के मैदान में लगाये गये जो कि पूरा माहौल मेले की तरह था।
बचेली, 13 अक्टूबर। बंगीय समाज के द्वारा मनाये जाने वाले शारदीय नवरात्रि का समापन दशमी के दिन हो गया। मां दुर्गा के विसर्जन से पहले मां का श्रृंगार किया और साथ मेंं सिन्दूर भी लगाया गया।
बंगाली क्लब में नवरात्र के छठवे दिन दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई थी। सभी महिलाएं आपस में सिंदूर खेलकर सुख शांति की कामना की। मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाया गया और श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे की धुन पर नाचते गाते मां दुर्गा को विदाई दी।
दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। अवैध रेत भण्डारण (लगभग 70 हाईवा) रेत जब्त कर कार्रवाई की गई। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बालूद में संजन दीवान द्वारा खनिज सा. रेत क्रय कर अवैध भण्डारण करने के कारण लगभग 980.00 घनमीटर (लगभग 70 हाईवा) रेत को जब्त किया गया एवं छग खनिज (खनन/परिवहन/भण्डारण) नियम 2009 के अनुसार उक्त अवैध भण्डारण का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड राशि 2,47,700.00 रूपये जमा करवाया गया एवं खनिज के विक्रय/परिवहन अनुमति हेतु 26/09/2024 को जो अभिवहन पास प्रदान किया गया था, वर्तमान में पुन: शिकायत प्राप्त होने के उपरांत जारी किये सारे अभिवहन पास 8 अक्टूबर को जांच हेतु जब्त किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 13 अक्टूबर। अधर्म पर धर्म की विजय के पर्व के अवसर पर दंतेवाड़ा पुलिस ने शनिवार को विशेष आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा कारली स्थित पुलिस लाइन में विधिवत शस्त्र पूजा की गई। इसके उपरांत यज्ञ अनुष्ठान किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा आहूतियां दी गई।
इसी कड़ी में अन्य अनुष्ठान आयोजित किए गए। अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को दशहरे पर्व की शुभकामनाएं दी गई। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, रामकुमार बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक, राहुल उयके, नसर सिद्दीकी, कल्पना वर्मा, आकांक्षा पांडे, रुचि वर्मा, ठाकुर गौरव सिंह, आशा सेन और रक्षित निरीक्षक सुशील नौटियाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर दंतेश्वरी मंदिर में दंतेश्वरी देवी की डोली जगदलपुर के लिए विदा की गई।
इस दौरान फूलों से सुसज्जित रथ में देवी को जगदलपुर रवाना किया गया। नगरवासियों द्वारा भावपूर्ण वातावरण में अपनी आराध्य देवी को विदा किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष देवी की डोली बस्तर दशहरा में शामिल होने जगदलपुर जाती है।
दंतेश्वरी मंदिर में शुक्रवार को महा भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर से शुरू हुआ सिलसिला देर शाम तक चला। प्रसाद ग्रहण करने भक्तों में होड़ देखी गई।
नकुलनार में विशेष कार्यक्रम
जिले के ग्राम नकुलनार में शारदीय नवरात्र के दौरान श्री दुर्गा की स्थापना की गई। इस दौरान विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। महानवमी के मौके पर यज्ञ अनुष्ठान किया गया। इस दौरान पूर्णाहुति दी गई। इसके उपरांत महा भंडारा आयोजित किया गया। जिसका बड़ी संख्या में भक्तों ने लाभ उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 अक्टूबर। नवरात्र के महाषष्ठी से बंगाली सांस्कृतिक क्लब में समाज के द्वारा मनाये जाने वाले पांच दिवसीय श्री दुर्गा पूजा में महानवमी पर विशेष पूजा-अर्चना की गई। बंगाली क्लब में बंगाली कल्चरल एसोसिएशन बचेली द्वारा आकर्षक मंडप में मां दुर्गा की प्रतिमा विधि-विधान के साथ स्थापित की गई थी। साथ ही घट स्थापना एवं जवार आदि भी बोए गये। इसके अलावा भगवान श्री गणेश लक्ष्मी, कार्तिकेय, मां सरस्वती की भी पूजा की गई। समाज के द्वारा बंगाली संस्कृति के अनुसार माता का श्रृंगार व साज सज्जा की गई।
महानवमी के अवसर पर एनएमडीसी के अधिकारी पी रामययन, श्रीधर रेड्डी, महेश नायर, तिरूपत राव, परितोष मिश्रा सहपरिवार क्लब पहुंचकर माता के दर्शनकर भोज में शामिल हुए। बंगाली समाज के सभी सदस्यों की मौजूदगी रही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि की महानवमी पर गायत्री सत्संग भवन बचेली में शुक्रवार को गायत्री परिवार के द्वारा माता के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की विधि-विधानपूर्वक पूजा की गई।
पांच कुंडीय यज्ञ हवन की पूर्णाहूति कर कन्याओं के पैर पूजे गये तथा उन्हें भोज कराकर उपहार दिए गए। बड़ी संख्या में माता के भक्तों ने हवन में शामिल होकर आहुति डाली। अंत में सामूहिक भोज का आयेाजन हुआ। जिसमें गायत्री परिवार के सदस्य एवं नगर के श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये।
इस अवसर पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन सत्पनिक एवं कार्मिक उपमहाप्रबंधक महेश नायर, उपमहाप्रबंधक सामाग्री श्रीधर रेड्डी, उपमहाप्रबंधक तिरपथ राव, पारितोष मिश्रा पहुॅचकर माता के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किये। गायत्री परिसर में नौ ज्योति कलश की स्थापना कर माता रानी के सभी रूपों की पूजा की गई। इसके अलावा नगर के वार्ड क्रं. 4 आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर में भी माता की पूजा संपन्न कर हवन का आयोजन हुआ। कन्या भोज के साथ भंडारा का भी आयेाजन किया गया। माता के दर्शनकर श्रद्धालु भंडारा में शामिल हुए। दुर्गा मंदिर में 201 मनोकामना ज्योत कल्श स्थापित की गई।