‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 1 मार्च। मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण के साथ खूब मस्ती के साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया। स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए शाला से सुबह 8.30 बजे एम एम फन सिटी, ‘आरंग’ चार बसों में ले जाया गया।
शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य से यह पिकनिक आयोजित की गई थी। शिक्षा के साथ-साथ सार्वजनिक जीवन से परिचय कराना इसका मूल उद्देश्य था। शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के जीवन में नए अनुभव सीखने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे उन्हें कई सामाजिक गतिविधियों के बारे में सीखने में मदद मिलती है। वहां पर बच्चों ने प्राकृतिक सौंदर्य के आनंद के साथ तरह-तरह के एडवेंचर को देखा। इससे विद्यार्थियों में मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास को बल मिला। आजकल विद्यार्थी अपने घरों में कैद रहते हैं उनका बाहर घूमना, खेलना लगभग बंद सा हो गया है। इस तरह की पिकनिक, बाहर खेलने व सौहार्दपूर्ण सामाजिक संबंधों को जोडऩे का महत्वपूर्ण कार्य करती है। विद्यार्थी एक दूसरे के साथ मित्रवत, परस्पर सहयोग,त्याग,अपनत्व के साथ सार्थक जीवन जीने का आनंद लेते हैं। सभी ने दिनभर खेल कूद, तैराकी एवं विभिन्न राइडिंग का भरपूर आनंद उठाया। विद्यार्थियों के लिए शाला द्वारा स्वादिष्ट एवं मिष्ठान के साथ लंच की व्यवस्था की गई थी।
शैक्षणिक भ्रमण में लगभग 196 से अधिक छात्र-छात्राएं तथा 28 स्टाफ शामिल हुए।इस अवसर पर शाला प्राचार्या व शाला परिवार भी शामिल था।
धूमधाम से मना महाशिवरात्रि
साथ ही आज शाला में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा एलकेजी के छात्र रुद्र कुमार सोनी ने भगवान शिव जी का रूप धारण किया। उनके दर्शन के लिए विद्यार्थी सभा स्थल में उपस्थित हुए। उनकी आरती, पूजा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या व स्टाफ के द्वारा आयोजित किए गए।
कक्षा सातवीं की सुश्री सोनाली माईती व कक्षा आठवीं से ठाकुर धर्म प्रताप सिंह ने महाशिवरात्रि के महत्व पर अपना उद्बोधन दिया। साथ ही शाला प्राचार्या द्वारा शिवजी के विशेष रूप एवं अद्भुत जीवन शैली की महिमा का गुणगान किया एवं उनके व्यक्तित्व को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 फऱवरी। प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं नव निर्वाचित पार्षदों ने उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से भेंट की, साथ ही रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंच उनसे भी भेंट की।
इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों को सभी ने हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी। सभी जनप्रतिनिधियों ने नगर के विकास एवं जनकल्याण के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर शपथ ग्रहण सामरोह में शामिल होने सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने आग्रह भी किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 फरवरी। भाटापारा कृषि उपज मंडी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे बारदाने जलकर राख हो गए।
आग इतनी तेजी से फैली कि पास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर भाटापारा नगरपालिका की फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच सकी, क्योंकि दमकल वाहन पहले से ही खराब पड़ा था, जिसकी वजह से बलौदाबाजार से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी।
जिसके बाद दमकल कर्मियों की टीम लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इस आगजनी की घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।
इस घटना ने मंडी प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। गोदाम में सुरक्षा मानकों का पालन न करने की वजह से आग इतनी तेजी से फैला और सब चीज जलकर राख हो गए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 फऱवरी। बलौदाबाजार के साहित्यकार कौशिक मुनि त्रिपाठी को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए नेपाल में आयोजित विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 समारोह में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित आयोजन शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न देशों के 100 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
नेपाल के प्रतिष्ठित शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल द्वारा आयोजित विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2025 समारोह में बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के प्रख्यात साहित्यकार कौशिक मुनि त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। उनकी सैकड़ों रचनाएं देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय समारोह में नेपाल, भारत, अमेरिका और तंजानिया सहित विभिन्न देशों की 100 बहुक्षेत्रीय प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में नेपाल सरकार लुंबिनी के कृषि एवं भूमि व्यवस्था मंत्रालय के निवर्तमान मंत्री भंडारी लाल अहीर, वन एवं वातावरण मंत्रालय के निवर्तमान मंत्री बादशाह कुर्मी, डॉ. जसभाई पटेल और कमल सिंह बैद सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इन्हीं अतिथियों ने कौशिक मुनि त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल, अंग वस्त्र, रुद्राक्ष माला और नेपाली टोपी प्रदान कर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि इस समारोह में देश-विदेश से 5000 आवेदकों में से 100 विशिष्ट प्रतिभाओं का चयन कर उन्हें सम्मानित किया गया। आयोजन का उद्देश्य नेपाल-भारत मैत्री संबंधों को सुदृढ़ करना, देवनागरी लिपि का संरक्षण और नेपाली-हिंदी भाषा को दोनों देशों की मैत्री भाषा के रूप में स्थापित करना था।
समारोह के अंतिम सत्र में काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने कहा, कौशिक मुनि त्रिपाठी न केवल बलौदा बाजार बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी साहित्यिक प्रतिभा से पहचान बना रहे हैं। उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और उनकी रचनाएं वैश्विक स्तर पर सराही जा रही हैं। समारोह का संचालन आचार्य खेमचंद यदुवंशी शास्त्री ने किया, जिसमें कुल 200 लोगों की सहभागिता रही। वहीं सम्मानित होकर लौटने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने विश्व प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित प्राचार्य कौशिक मुनि त्रिपाठी को सम्मानित किया।
बलौदाबाजार, 27 फरवरी। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन नोडल कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या रायपुर शाखा बलौदाबाजार में किया गया।
कार्यशाला में सहकारी समितियों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से संबंधित जानकारी एवं एन.सी.डी सी. के पदाधिकारी के द्वारा सहकारी समितियों को एनसीडीसी के माध्यम से फंडिंग पेर्टन की जानकारी एफपीओ का गठन सहकारी समितियों के उन्नयन हेतु दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया।
इसके साथ ही एआईएफ, एएमआई, आरजीएम पीएमएफएचई, नेशनल लाइव स्टाक नेशन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की। जिसमें पैक्स में सामान्य सेवा केन्द्र की भूमिका एवं विकास पर प्रभाव डाला गया। ग्रामीण स्तर पर आनलाईन सेवायें नागरिकों को अधिकाधिक प्रदाय करने हेतु समिति प्रबंधकों को जानकारी दी गई।
कार्यशाला में समिति में नैनो यूरिया एवं डीएपी के उपयोगिता एवं महत्व को बताया।
तथा नैनो टेक्नालाजी के उपयोग कृषको को करने हेतु प्रेरित करने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया साथ ही जिले में संचालित 5 विकासंखंड के पैक्स समिति लाहोद, ओडान, हथबंद, बया, गोढी टी में ड्रोन के माध्यम से नैनों यूरिया नैनो डीएपी एवं दवाई छिडक़ाव का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता ने कार्यशाला में नवीन समिति के पंजीयन व पैक्स कम्प्यूटराईजेशन एव सहकारिता के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपायुक्त सहकारिता एस.के.पाण्डे, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक जी.एन. साहू, नोडल अधिकारी एवं वरिष्ट सहकारी निरीक्षक डी.के.नेताम, एन.सी.डी.सी. अधिकारी शुभम साहू, सीएससी जिला प्रबंधक रविंद्र वर्मा, इफको देवी यादव सहित जिले के समस्त समिति प्रबंधक उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 28 फऱवरी। आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र झिरिया सिमगा का वार्षिक अधिवेशन ग्राम कामता के चितावर स्थित गोंडवाना भवन में संपन्न हुआ।
वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के रूप में गोंड आदिवासी समाज की पहचान है जो कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और विरासत के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हुए आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष शंकर लाल मरई ने की।
विधायक श्री साव ने कहा कि आदिवासी समाज एक ऐसा समाज है जो भारत राष्ट्र की मूल सनातन पहचान की रक्षा के लिए प्रकृति के प्रति आस्था रख पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वस्व न्योछावर करके अपना अहम योगदान दिया है समाज की मुख्य धारा से जुडऩे के लिए हर व्यक्ति को शिक्षित होना पड़ता है आदिवासी समाज को भी आधुनिकता के इस समय में मुख्य धारा से जोडऩे के लिए अधिक अधिक संख्या में शिक्षित होना आवश्यक है ।
श्री साव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के रूप में गोंड आदिवासी समाज की पहचान है जो कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और विरासत के संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हुए आजादी की लड़ाई में भी अहम भूमिका निभाई वही मुझे देखने को मिला कि किस प्रकार आप अपनी संस्कृति भाषा और पर्व त्योहार को अपनी आपसी भाईचारे के साथ मनाते हुए अपने समाज के उत्थान और युवाओं के लिए जो कार्यक्रम बनाते हैं वह सराहनीय है जहां विवाह या मृत्यु भोज में अन्य समाज के लोग दिखावा करते हुए कर्ज में डूब रहे हैं वही आप लोगों के आदर्श विवाह की परंपरा अन्य समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण है।
शंकर लाल मरई ने कहा कि प्रत्येक वर्ष आदिवासी समाज परिक्षेत्र झिरिया द्वारा वार्षिक महा अधिवेशन का आयोजन होता है जिसमें कलश यात्रा एवं भगवान बुढादेव पूजा आरती से प्रारंभ होकर आदर्श विवाह किये जाते हैं इस वर्ष भी 6 जोड़ों के आदर्श विवाह चितावर देव में हुए समाज की सांस्कृतिक विरासत को युवाओं के साथ आगे बढ़ाते हुए सुआ, कर्मा ,लोकगीत के द्वारा गोंडवाना संस्कृति और धरोहर को संजोने का कार्य भी ऐसे अधिवेशनों के द्वारा किया जाता है एवं रात में सामाजिक बैठक कर समाज की समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है
इस अवसर पर विधायक इंद्र साव ने सभी जोड़ों को 1001 रुपए भेंट कर उनके वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया तथा चितावर देव में भव्य वैवाहिक भवन बनाने की घोषणा की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभिनव यदु ने भी सभा को संबोधित किया ।उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत कामता के नवनियुक्त सरपंच घनश्याम गिरि गोस्वामी,झिरिया सरपंच प्रतिमा पोमेश साहू, नवागांव सरपंच मीरा धर्मेंद्र कोसले, शेषनारायण साहू ,मनीराम ध्रुव, कलाराम ध्रुव, केशव ध्रुव,होरीलाल ध्रुव, रिखी राम ध्रुव, विशंभू ध्रुव, पवन ध्रुव, गणेशाराम बैगा ,डोमार सिंह, खेदुराम, हीरा सिंह, जती राम ध्रुव सहित काफी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित थे।
बलौदाबाजार, 27 फऱवरी। छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 उल्लास के साथ मनाये जाने हेतु माहवार 12 माह का कैलेण्डर जारी किया गया है। इसी के परिपेक्ष्य में जिले के 129 पैक्स में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 129 पैक्स में मॉडल बॉयलाज का वाचन किया गया। समिति में नये सदस्य बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से होने वाले फायदे के बारे में सदस्यों से चर्चा, पैक्स पुनर्गठन योजना पर चर्चा, सहकारी समितियों के पंजीयन के लाभ एवं पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा, पैक्स समिति के सिनियर सिटीजन सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के लाभ पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में समिति प्रबंधक,शाखा प्रबंधक,पर्यवेक्षक,समिति के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कृषक सदस्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 फऱवरी। जिला प्रशासन बलौदाबाजार द्वारा संचालित सम्पर्क केन्द्र एक बार फिर जरूरतमंदों की समस्याओं के समाधान में कारगर साबित हुआ है। संपर्क केंद्र के द्वारा विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर आवेदिका को धान बोनस की अपने हिस्से की राशि दिलवाया गया।
तहसील पलारी के ग्राम बोहारडीह निवासी आवेदिका रितु ध्रुव ने सम्पर्क केन्द्र में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पिता रामू ध्रुव द्वारा वर्ष 2023-24 में विक्रय किए गए धान का बोनस उनके चाचा धनुष ध्रुव द्वारा रोक लिया गया है। संयुक्त खाता होने के कारण कुल 24.40 क्विंटल धान विक्रय के बोनस की राशि धनुष ध्रुव को प्राप्त हुई थी लेकिन जब आवेदिका ने अपने हिस्से की राशि की मांग की, तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया।
इससे रितु ध्रुव और उनके परिवार को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा था। इसी दौरान उन्होंने समाचार पत्र में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी की नवाचारी पहल सम्पर्क केन्द्र के बारे में पढ़ा और त्वरित सहायता प्राप्त करने के उद्देश्य से सम्पर्क केन्द्र के हेल्पलाइन 9201899925 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलने के बाद सम्पर्क केन्द्र ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग से समन्वय स्थापित किया। दोनों पक्षों को सम्पर्क केन्द्र में बुलाया गया और अधिकारियों की मध्यस्थता से आवेदिका रितु ध्रुव को उनके हिस्से की राशि 20,000 दिलाई गई। इस समाधान से आवेदिका और उनका परिवार अत्यंत प्रसन्न हुआ।
रितु ने इस त्वरित न्याय के लिए जिला प्रशासन एवं कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्पर्क केन्द्र जैसी पहल जिले के वंचित और शोषित वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। संपर्क केंद्र आम जनों की समस्या का त्वरित निराकरण करता है।
बलौदाबाजार, 27 फरवरी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से शहरी क्षेत्र के वार्डो एवं मोहल्लो में लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है।घर के पास ही मेडिकल टीम एवं स्वास्थ्य जांच मिलने से लोग समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच व उपचार करा पा रहे हैं। प्रत्येक यूनिट में प्रशिक्षित डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट और तकनीशियन होते हैं जो मरीजों का रक्तचाप, शुगर टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, प्रेग्नेंसी टेस्ट, सामान्य बीमारी की जांच और अन्य आवश्यक टेस्ट करते हैं।
मांगलवार को लवन तहसील अंतर्गत खम्हरिया के स्कूल पारा में एमएमयू पहुंची जिसमें मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। स्कूलपारा निवासी विमला बंजारे ने बताया कि सामान्य कमजोरी के इलाज के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट से आई थी। मुझे डॉक्टर से जांच के बाद उचित उपचार मिला। गर्भवती सुंदर बाई बंजारे ने भी चेक अप कराया और बताया कि डॉक्टर अच्छे से जांच किया और सारी जानकारी दी।
एमएमयू बहुत अच्छा सुविधा है। इसीतरह राजेंद्र कुर्रे ने बताया कि मुझे सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट से मदद मिली। डॉक्टर ने मेरी जांच की और कुछ जरूरी दवाइयां भी दीं। यह पहल हमारे जैसे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। मुख्यमंत्री का धन्यवाद जो इस तरह की स्वास्थ्य सेवा लेकर आए हैं।
अंतरराष्ट्रीय साहकारिता वर्ष अंतर्गत समितियों में विभिन्न कार्यक्रम
बलौदाबाजार, 27 फऱवरी 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 उल्लास के साथ मनाये जाने हेतु माहवार 12 माह का कैलेण्डर जारी किया गया है। इसी के परिपेक्ष्य में जिले के 129 पैक्स में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी 129 पैक्स में मॉडल बॉयलाज का वाचन किया गया। समिति में नये सदस्य बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पैक्स कम्प्यूटरीकरण से होने वाले फायदे के बारे में सदस्यों से चर्चा, पैक्स पुनर्गठन योजना पर चर्चा, सहकारी समितियों के पंजीयन के लाभ एवं पंजीयन के प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा, पैक्स समिति के सिनियर सिटीजन सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही
प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र के लाभ पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समिति प्रबंधक,शाखा प्रबंधक,पर्यवेक्षक,समिति के कार्यक्षेत्र अंतर्गत कृषक सदस्य उपस्थित थे।
बलौदाबाजार, 27 फरवरी। शहर के वार्ड क्रमांक 9 के रिहायशी इलाके में एक निजी कंपनी द्वारा बिना नगर पालिका व एनआईसी की अनुमति के मोबाइल टावर लगाने का कार्य शुरू किया गया। जिसका स्थानीय नागरिकों और नवनिर्वाचित पार्षदों ने कड़ा विरोध किया।
वार्डवासियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, इसके बाद नगर पालिका सीएमओ को भी ज्ञापन देकर टावर निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि टावर निर्माण नहीं रोका गया तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वार्डवासियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर दीप्ति गौते ने नगर पालिका सीएमओ को अवैध रूप से चल रहे मोबाइल टावर निर्माण को रोकने के निर्देश दिए।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जिस स्थान पर नया टावर लगाया जा रहा है, वहां पहले से ही एक टावर स्थापित है जिससे लोगों को स्वस्थ और पर्यावरण संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एक और टावर लगाए जाने से समस्याएं और बढ़ जाएगी।
नियमों के अनुसार मोबाइल टावर को किसी भी रिहायशी क्षेत्र में स्थापित नहीं किया जाना चाहिए और टावर के आसपास कम से कम 5 मीटर चौड़ी सडक़ होनी चाहिए। लेकिन जिस स्थान पर टावर लगाया जा रहा है वहां सडक़ की चौड़ाई मार्च 3 मीटर है। साथ ही आसपास घनी आबादी और महात्मा गांधी शासकीय प्राथमिक स्कूल भी स्थित है।
मोबाइल टावर से नवजात शिशुओं को सबसे ज्यादा खतरा
डॉ. नितिन तिवारी के अनुसार मोबाइल टावर से निकलने वाली हानिकारक विकिरण रेडिएशन नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।
बिना अनुमति के हो रहा था टावर निर्माण
सीएमओ मुख्य नगर पालिका अधिकारी की खिरोद्र भोई ने बताया कि मोबाइल टावर निर्माण के लिए कंपनी द्वारा आवेदन किया गया थी। लेकिन नगर पालिका ने आपत्ति जताई थी और अनुमति नहीं दी गई थी।
इसके मौजूद बिना अनुमति के टावर का निर्माण शुरू कर दिया गया शिकायत मिलने के बाद अवैध टावर के निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाएगी।
जिला प्रबंधक एनआईसी संदीप साहू ने बताया कि नगर पालिका ने टावर निर्माण को लेकर पहले ही आपत्ति दर्ज कराई थीऔर इसके अनुमति देना संभव नहीं था। इसके मौजूद कंपनी द्वारा टावर निर्माण कार्य जारी रखना नियमों की खुली अवहेलना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 फरवरी। निकाय चुनाव के बाद जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है। चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने कुल 18 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि भाजपा के बागियों द्वारा जीती गई 3 सीटे भी अप्रत्यक्ष रूप से पार्टी के खाते में जा सकती है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने 2 सीटे जीतीं, वहीं कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों ने भी 2 सीटों पर जीत दर्ज की जो अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के खाते में जुड़ सकती है। इसके अलावा 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत दर्ज कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
जिले के अधिकांश जनपदों में भाजपा की बहुमत
तीसरे चरण के मतदान में भाजपा ने 7 में से 1 व भाजपा के बागी ने तीन सीटे अपने नाम की, वहीं 2 सीटे कांग्रेस के बागी तथा 1 सीट निर्दलीय के खाते में गई। इस जीत के साथ अब जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का ही हो सकता है। जिला पंचायत के साथ-साथ जिले के अधिकांश जनपद पंचायतों में भी भाजपा का बहुमत नजर आ रहा है और अधिकतर जनपद पंचायतों में भाजपा ने एकतरफ़ा जीत हासिल की है।
जिपं अध्यक्ष पद के लिए समर्थन जुटा रहे भाजपाई
पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद अब जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा में जोड़-तोड़ तेज हो गई है। इस पद की दौड़ में कई दावेदार सामने आए हैं, इसमें से प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष की बेटी हिंदू जांगड़े, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा की पत्नी गीता वर्मा, दीप्ति गोविंद वर्मा और भाजपा की बागी प्रत्याशी आकांक्षा गोलू जायसवाल के नाम चर्चा में है। पार्टी में समर्थन जुटाने की कवायत तेज हो गई है और अध्यक्ष पद को लेकर अंदरूनी रणनीतियां बनाई जा रही है।
जिपं में मात्र 2 सीटे ही जीत पाए कांग्रेस समर्थित
निकाय चुनाव में भी लगभग यही हाल हुआ है। जिले में पलारी एवं रोहासी नगर पंचायत के अलावा कई नगर पालिका या नगर पंचायत कांग्रेस के हाथ नहीं आई। 21 में से कांग्रेस सिर्फ 7 वार्ड में ही चुनाव जीत सकी, यहां तक तो फिर भी ठीक था लेकिन जिला पंचायत में तो यह आंकड़ा 2 पर जाकर टिक गई। भाजपा इस जीत को क्षेत्रीय विधायक के विकास कार्यों के साथ जोडक़र देखी जा रही है। वहीं कांग्रेस इस हार के लिए आपसी फूट और गुटबाजी को बड़ा कारण मान रही है।
बदला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गया फैसला
एजेंटों से मिले गणना पर्ची के आधार पर भाजपा की खिलेश्वरी थवाईत 140 मतों से जीत की खुशी मना रही थी, लेकिन बाद में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आ गया। बताया जा रहा कि क्षेत्र क्रमांक 18 से सुनीता देवांगन की 140 मतों से जीत हुई है।
इन सीटों पर भाजपा समर्थित ने जीत दर्ज की
क्षेत्र क्रमांक 1 शशि आनंद बंजारे क्षेत्र क्रमांक 2 दीप्ति गोविंद वर्मा क्षेत्र क्रमांक 3 डॉक्टर मोहनलाल वर्मा क्षेत्र क्रमांक 4 ईशान वैष्णव क्षेत्र क्रमांक 6 श्रीकांत जायसवाल क्षेत्र क्रमांक 7 गीता डोमन वर्मा क्षेत्र क्रमांक 9 इंदू जांगड़े क्षेत्र क्रमांक 16 दामिनी कुंजम क्षेत्र क्रमांक 17 गायत्री बहिरा।
भाजपा के बागी जीते
क्षेत्र क्रमांक 8 आकांक्षा गोलू जायसवाल क्षेत्र क्रमांक 10 पवन साहू क्षेत्र क्रमांक 12 महेंद्र मोनू साहू।
कांग्रेस समर्पित समर्थित ने जिपं की इन सीटों पर जीते
क्षेत्र क्रमांक 5 अमर मांडवी क्षेत्र क्रमांक 18 सुनीता देवांगन।
कांग्रेस के बागी जीते
क्षेत्र क्रमांक 11 अंजलि साहू क्षेत्र क्रमांक 14 शैलेंद्र बंजारे।
इन निर्दलीय ने जिला पंचायत की सीटों पर जीत दर्ज की
क्षेत्र क्रमांक 13 रवि बंजारे क्षेत्र क्रमांक 15 बमलेश्वरी वैष्णव। ०-
कसडोल से शिवरीनारायण मेला जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी। जिले में कल दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी बस स्टैंड के पास घटी है। मृतक युवक स्कूटी पर सवार होकर कसडोल से शिवरीनारायण मेले जाने के लिए निकला था। हादसे के समय उसके साथ दो अन्य युवक भी थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक कसडोल के इंदिरा कॉलोनी का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर अज्ञात वाहन की पतासाजी की जा रही है, वहीं घायल युवकों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि घटना कैसे हुई और युवक कहां जा रहे थे। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
दो कार आपस में टकराई
वहीं दूसरी घटना बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है, जहां ग्राम डोटोपार के पास दो कारें टकराई ं और कार के परखच्चे उड़ गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कारें जनप्रतिनिधियों की हैं, जिसमें एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य और दूसरी नव निर्वाचित सरपंच की है, जहां दोनों में राजीनामा होने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल कोतवाली थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि क़ा हस्तान्तरण बिहार के भागलपुर जिले से किसानों के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से किया। बलौदाबाजार जिले में राज्य के सर्वाधिक 134269 पात्र किसानों को 31.38 करोड की राशि हस्तांतरित की गई।जिले के दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय भाटापारा में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा 19वीं किस्त जारी होने के दिन को ‘किसान सम्मान समारोह’ के रूप में मनाया गया।
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में इस दौरान योजना का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार विकासखण्ड कार्यालय एवं मैदानी अधिकारियों के माध्यम से करते हुए किसानों के बीच उनके आधार सीडेड बैंक में धनराशि जारी होने के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया। किसानों को योजना अंतर्गत पंजीयन की स्थिति, ई-केवायसी, भूमि विवरण, बैंक आधार सीडिंग आदि की जानकारी से अवगत कराया गया। जिले के 5 प्रतिशत किसानों का योजना में भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है जिसकी जानकारी किसान अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा विकासखण्ड कृषि कार्यालय तथा बैंक शाखा में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में डीबीटी सक्रिय नहीं होने की स्थिति में हितग्राही स्वयं बैंक शाखा में संपर्क कर डीबीटी सक्रिय करावें अथवा पोस्ट ऑफिस बैंक में डीबीटी के साथ नवीन खाता खुलवाये।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न विकासखण्ड कार्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि कृषकों को कृषि आदान सामग्री की पूर्ति सुनिश्चित् करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 01 दिसम्बर, 2018 से लागू की गई है। योजना का उद्देश्य कृषि भूमिधारक पात्र कृषक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत् पंजीकृत पात्र कृषकों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि दो-दो हजार की तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि शदीपक कुमार नायक, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. अंगद सिंह राजपूत कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा, वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार कश्यप, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अवधेश कुमार उपाध्याय भाटापारा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सौरभ सिंह सहित अधिक संख्या में किसान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फऱवरी। जिला जनसम्पर्क कार्यालय बलौदाबाजार में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी नितेश चक्रधारी का स्थानांतरण जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर होने पर सोमवार को कार्यालय में विदाई दी गई। चक्रधारी को कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही नये पदस्थापना स्थल पर उत्कृष्ट कार्य करने एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
उल्लेखनीय है कि नितेश चक्रधारी, सहायक सूचना अधिकारी के पद पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय बलौदाबाजार में वर्ष 2019 में पदस्थ हुए थे और अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया।
इस अवसर पर उप संचालक जनसम्पर्क डी.एस. सिदार, सहायक ग्रेड- 1 सुशीलचंद्र पैकरा, जिला समन्वयक सोशल मीडिया तोरण साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर उजेंद्र धृत लहरे, भृत्य राजू सिन्हा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 फरवरी। जिले में खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत एसएमआईटीए (अस्मिता ) सिटी लीग 1 से 3 मार्च तक विकासखंड कसडोल में खेलो इंडिया लघु केन्द्र में लीग प्रतियोगिता जिला स्तर में कराया जाना है।
प्रतियोगिता में अण्डर-19 महिला वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे, जिसमें खेलो इंडिया लघु केन्द्र व विभागीय अकादमी के खिलाडिय़ों एवं दल के साथ ही जिले मे सक्रिय संबंधित खेल संघ, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, स्कूल की टीम सम्मिलित हो सकते हैं। जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण बलौदाबाजार में 27 फरवरी तक टीम का पंजीयन करा सकते हैं।
उपरोक्त तिथि के उपरांत टीम का पंजीयन खेल अधिकारी, बलौदाबाजार के अनुमति उपरांत प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व तक ही दिया जाएगा।प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं पंजीयन हेतु देवेन्द्र सिंह अजमानी (सहा. ग्रेड-02) खेल एवं युवा कल्याण, बलौदाबाजार मो. नं. 9827461266 से संपर्क कर या कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
मांगा 25 लाख मुआवजा, जांच शुरू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 25 फऱवरी। सुरखी स्थित चना फिल्टर मिल में हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों और अन्य मजदूरों ने मिल परिसर में हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने 25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घटना भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम सुरखी की है। मृतक की पहचान रवि ध्रुव, निवासी ग्राम सुरखी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि नाबालिग किसी वजन सामान में दब गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों और मजदूरों ने मिल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
सूत्रों के अनुसार, मृतक नाबालिग था। स्कूल सर्टिफिकेट के मुताबिक, मृतक की माता का नाम नीराबाई, पिता परसराम ध्रुव उसका जन्म 14 जून 2008 को हुआ था। ग्रामीणों का कहना है कि वह नाबालिग होते हुए भी मिल में काम कर रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि मिल राज पंजवानी के स्वामित्व में है। पुलिस लापरवाही और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
बलौदाबाजार, 25 फरवरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 की परीक्षा 01 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाना है। जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के गोपनीय सामग्री का थानावार, केन्द्रवार एवं विकासखण्डवार 24 फरवरी को समन्वय केन्द्र पं. चक्रपाणी शुक्ल शासकीय बहुउद्देशीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार से वितरण किया गया।
डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी अरुण सोनकर नें बताया कि 24 फरवरी को विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत परीक्षा केन्द्र 23, भाटापारा 20, पलारी 27 एवं सिमगा में 2 परीक्षा केन्द्र शासकीय उ.मा.वि.जरौद एवं शासकीय उ.मा.वि. रोहरा हेतु वितरण किया गया।इसी तरह 25 फरवरी को विकासखण्ड कसडोल अंतर्गत 30 एवं सिमगा के 20 परीक्षा केन्द्र हेतु गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा। गोपनीय सामग्रियों को समाबंधित थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा।
इस दौरान डीईओ हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
भाटापारा, 24 फरवरी। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तहत रविवार को संत निरंकारी सत्संग ब्रांच भाटापारा में माता देवालय वार्ड तालाब की सफाई की गई। इस अवसर पर भाटापारा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से आम जनमानस में जागृति आएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। बलौदाबाजार गांधी चौक नवदुर्गा उत्सव समिति इस बार महाशिवरात्रि पर शिवजी की बारात का आयोजन कर रही है। बुधवार को आयोजित होने वाली इस बारात की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। गंगेश्वर महादेव मंदिर से ढोल बाजे के साथ बारात शुरू होगी। नगर भ्रमण करते हुए वापस इस मंदिर लौटेगी। इस दौरान शाम तक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
समिति के संरक्षक दुर्गेश मोनू गुप्ता ने बताया कि पूरे शहर को इस बारात के लिए न्योता दिया जा रहा है। गांधी चौक में सुबह 10 बजे से शाम तक भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य आदित्य गुप्ता, लोकेश मानिकपुरी, विशाल नागवानी, विश्वास सोनी, कुणाल सोनी, आशीष अग्रवाल, विकास पंजवानी, डैनी परवानी, बंटी हरीरमानी, रवि केडिया, राहुल अग्रवाल, आकाश सोनी, आकाश बिश्नोई, सुनील सोनी, संदीप साहू, ध्यानु गुप्ता, हैप्पी सोनी, शीलू गुप्ता, अतुल केसरवानी, आयुष अग्रवाल, सुरेश साहू, मोनू केसरवानी, अभय मिश्रा, पंकज हरीरमानी, असीम बिश्नोई, आदित्य सोनी, कान्हा केडिया, परेश वैष्णव, सौरभ गुप्ता, रामे गुप्ता, रितिकेश गुप्ता आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
यहां भी विशेष पूजा
सोनपुरी स्थित बाबा भूतेश्वरनाथ मंदिर और नया बस स्टैंड के पास महाकाल शिव मंदिर में भी महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 फरवरी। सिंगारपुर के लार्ड शिवा इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे छात्र-छात्राओं ने रिमिक्स डांस, कर्मा, ददरिया, कविता, भाषण और चुटकुलों की शानदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया।
मुख्य अतिथि ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया संघ के प्रदेश महासचिव पत्रकार सत्यनारायण पटेल और प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि पटेल ने छात्रों को परीक्षा से न घबराने और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मेहनत से अच्छे अंक लाकर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करें। गुप्ता ने छात्रों को ईमानदारी से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। पालकों से अपील की कि वे बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए शिक्षकों से संवाद बनाए रखें। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मीडिया से जुगल किशोर तिवारी और शत्रुघ्न लाल सोनवानी मौजूद रहे।
स्कूल संचालक युवराज गांस्वामी और शिक्षकगण भी उपस्थित थे। आसपास के ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या आयोजित कार्यक्रम मैं उपस्थित होकर में कार्यक्रम का आनंद लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने हेतु घर- घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत प्रत्येक पंचायत में प्रोत्साहन दल का गठन किया गया है।जिले के प्रत्येक पंचायत में प्रोत्साहन दल एवं जिले से निरीक्षण दल की टीम द्वारा आवास हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
दल में बिहान की सक्रिय महिला,रोजगार सहायक,आवास मित्र,ग्राम संगठन सहायिका शामिल है।स्वीकृत आवास को पूर्ण कराने के उद्देश्य से आवास बनाने में आ रही समस्याओं के बारे में हितग्राहियों से जानकारी ली जा रही है। सेंट्रिंग प्लेट की समस्या के कारण रुके हुए आवास में महिला समूहों द्वारा सेंट्रिंग प्लेट त्वरित क्रय कर हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।अब तक 218 महिला समूहों द्वारा सेंट्रिंग प्लेट आवासों में सप्लाई किया जा रहा है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के द्वारा प्रत्येक आवास में प्रति दिन प्रोत्साहन दल के माध्यम से आवास हितग्राही से मिलकर उन्हें अपने आवास को पूर्ण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।जिले से निरीक्षण दल द्वारा प्रोत्साहन दल के कार्यों को जमीनी स्तर में क्षेत्र भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श मतदान केंद्रों को विभिन्न थीम पर आकर्षक ढंग से सजाया गया था। तीसरे एवं अंतिम चरण अंतर्गत शनिवार को जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं पलारी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत सकरी में आदर्श मतदान केंद्र विवाह मंडप के थीम पार बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था जो मतदाताओं एवं आम जनों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया था। मतदान के बाद मतदाताओं ने उत्साह से सेल्फी भी ली।
पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं के साथ ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाताओं नें भी उत्साह के साथ मतदान किया। ग्राम सकरी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता राजा राम साहू आदर्श मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। मतदान के बाद उन्होंने कहा, मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और देश-प्रदेश के विकास में भागीदार बनें।
राजा राम साहू ने उन्होंने विशेष रूप से युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को प्रेरित किया कि वे भी मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का उपयोग करें।
सांवरा जाति के लोगों को पंचायत में शामिल करने का विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। पंचायत चुनाव के दौरान बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकुरदी में मतदान का बहिष्कार देखने को मिला। गांव के निवासियों ने सांवरा जाति के लोगों को पंचायत में शामिल करने का विरोध जताते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया और घरों में ही बैठे रहे। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन सांवरा जाति के लिए अलग व्यवस्था करे या उन्हें वहीं मतदान करने दिया जाए, जहां वे पहले से मतदान करते आ रहे हैं।
198 सांवरा मतदाताओं ने किया मतदान
प्रशासन ने इस संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया था। जिसके बाद जिला एवं जनपद पंचायत चुनाव में सांवरा जाति के पुरुषों और महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया, इस दौरान कुल 198 सांवरा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि, ग्राम पंचायत कुकुरदी के अन्य ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और मतदान प्रक्रिया से पूरी तरह दूर रहे।
ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग
ग्राम पंचायत कुकुरदी के निवासी पिछले दस वर्षों से सांवरा जाति को पंचायत में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं। पहले प्रशासन ने इस विरोध को ध्यान में रखते हुए सांवरा जाति के लोगों को बलौदाबाजार के वार्ड नंबर 2 में विधानसभा, लोकसभा और नगरपालिका चुनाव में शामिल किया था। लेकिन अब उन्हें फिर से कुकुरदी पंचायत के तहत मतदान करने के लिए जोड़ दिया गया, जिसके कारण ग्रामीणों में असंतोष फैल गया और उन्होंने चुनाव बहिष्कार कर दिया।
ग्रामीणों बोले - बलौदाबाजार में मतदान होता रहा, अब क्यों किया बदलाव?
ग्रामीणों का कहना है कि सांवरा जाति के लोग पहले बलौदाबाजार में निवास करते थे और वहीं मतदान करते थे। बाद में, सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत उन्हें कुकुरदी बंजर क्षेत्र में बसाया गया। बावजूद इसके, वे अब तक बलौदाबाजार में ही मतदान करते आए हैं। लेकिन इस बार बिना किसी पूर्व सूचना के उन्हें फिर से कुकुरदी पंचायत में जोड़ दिया गया, जिससे हम नाराज हैं। यही कारण है कि हमने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया है और आगे भी करेंगे।
प्रशासन की पहल और समाधान की दिशा में कदम
विवाद को देखते हुए अपर कलेक्टर दीप्ति गौते मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया कि सांवरा जाति के मतदाता भी चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा हैं और उन्हें मतदान करने से रोका नहीं जा सकता। प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग किया और सांवरा जाति के लोगों को जनपद और जिला पंचायत चुनाव में मतदान करने दिया।
ग्राम पंचायत कुकुरदी के निवासियों का कहना है कि प्रशासन को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। वे सांवरा जाति के मतदाताओं को उनके अधिकारों से वंचित नहीं करना चाहते, लेकिन प्रशासन को उनके लिए एक उचित स्थान निर्धारित करना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में जिले के जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं पलारी निर्वाचन क्षेत्र में रविवार 23 फऱवरी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। अंतिम चरण में भी क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
अपरान्ह 1 बजे तक जनपद पंचायत बलौदाबाजार में 41.61 एवं पलारी में 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों नें लगातार मॉनिटरिंग किया। क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग सहित दिव्यांग मतदाताओं नें भी बढ़ चढक़र लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। रविवार को हुए मतदान में जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत 277 एवं पलारी अंतर्गत 275 मतदान केंद्र शामिल थे जिसमें पंच 1926,सरपंच 204, जनपद सदस्य 50 एवं जिला पंचायत सदस्य 7 कुल 2187 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 फऱवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण में जिले के जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं पलारी निर्वाचन क्षेत्र में रविवार 23 फऱवरी को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। अंतिम चरण में भी क्षेत्र के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया।
अपरान्ह 1 बजे तक जनपद पंचायत बलौदाबाजार में 41.61 एवं पलारी में 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में सभी मतदान केंद्रों में मतदान के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों नें लगातार मॉनिटरिंग किया। क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग सहित दिव्यांग मतदाताओं नें भी बढ़ चढक़र लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई। रविवार को हुए मतदान में जनपद पंचायत बलौदाबाजार अंतर्गत 277 एवं पलारी अंतर्गत 275 मतदान केंद्र शामिल थे जिसमें पंच 1926,सरपंच 204, जनपद सदस्य 50 एवं जिला पंचायत सदस्य 7 कुल 2187 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ।