बलौदा बाजार

सोशल मीडिया पर झूठा संदेश फैलाकर सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की कोशिश-दो आरोपी गिरफ्तार
07-Jun-2025 3:46 PM
सोशल मीडिया पर झूठा संदेश फैलाकर सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की कोशिश-दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जून। थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम गातापार में हाल ही में हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में झूठी सूचना प्रसारित कर सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, 29 मई को उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश के अनुसार ग्राम गातापार के पटवारी हल्का नंबर 24 की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान कोई धार्मिक स्थल या प्रतीक को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। हालाँकि, आरोपी राहुल बंदे ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह झूठा और भ्रामक संदेश फैलाया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जेसीबी द्वारा धार्मिक प्रतीक को तोड़ दिया गया है। इस अफवाह को फैलाने का उद्देश्य सामाजिक वैमनस्यता उत्पन्न करना और बेदखली की वैधानिक कार्रवाई को गलत साबित करना था।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों संत धृतलहरे  गातापार और राहुल बंदे वार्ड क्रमांक 15, खम्हरिया लवन को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जानबूझकर समाज में अशांति फैलाने के लिए यह षड्यंत्र रचा था।

इस मामले में थाना पलारी में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को 3 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

 

पुलिस की चेतावनी

बलौदाबाजार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की जानकारी पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें। अफवाह फैलाना, सामाजिक सौहार्द बिगाडऩा और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना गंभीर अपराध है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट