‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 23 दिसंबर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी महासंघ एवं छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के संयुक्त तत्वावधान में 3 नवंबर 2025 से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया गया था। संगठनों के अनुसार, इस आंदोलन में राज्य भर की सहकारी समितियों में कार्यरत कर्मचारी शामिल हुए थे।
कर्मचारी संगठनों ने बताया कि आंदोलन के दौरान धान खरीदी प्रभावित हुई, जिसके बाद प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य में लगाया गया। संगठनों के अनुसार, इस अवधि में पटवारी, आरईओ, कृषि विभाग के कर्मचारी, शिक्षक सहित अन्य विभागीय कर्मियों को अस्थायी रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बताया कि 15 नवंबर 2025 तक बड़ी संख्या में शासकीय कर्मचारी धान खरीदी कार्य में लगे हुए थे। इस दौरान तहसीलदार स्तर तक के अधिकारियों की ड्यूटी भी धान खरीदी में लगाए जाने की जानकारी दी गई। संगठनों के अनुसार, आंदोलन के दौरान सरकार और कर्मचारी संगठनों के बीच बातचीत की प्रक्रिया माननीय अशोक बजाज की पहल पर शुरू हुई। इसके बाद सहकारिता मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल तथा मुख्यमंत्री की उपस्थिति में प्रमुख मांगों पर चर्चा हुई और सहमति बनी।
कर्मचारी संगठनों ने बताया कि धान खरीदी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए निम्न मांगों पर आश्वासन दिया गया था—1. डाटा एंट्री ऑपरेटर की कार्य अवधि 6 माह से बढ़ाकर 12 माह किए जाने का प्रस्ताव। 2. धान सुखत पर मान्य शॉर्टेज का प्रावधान। 3. वेतन भुगतान के लिए मध्यप्रदेश की तर्ज पर शासन द्वारा अनुदान की व्यवस्था।
इन मांगों के शीघ्र क्रियान्वयन को लेकर कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि 17 दिसंबर 2025 को रायपुर पहुंचे और अशोक बजाज से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। संगठनों के अनुसार, अशोक बजाज ने मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया और कहा कि इस संबंध में चर्चा जारी है तथा विधानसभा सत्र के बाद स्थिति स्पष्ट होने की जानकारी दी जाएगी।
संगठनों ने यह भी बताया कि आंदोलन के दौरान कुछ कर्मचारियों के खिलाफ सेवा समाप्ति, निलंबन, एफआईआर, स्थानांतरण तथा राशन दुकान संचालन से पृथक करने जैसी कार्रवाई की गई थी।
इस विषय में भी संगठन प्रतिनिधियों ने शिथिलीकरण की मांग रखी, जिस पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिए जाने का दावा किया गया।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ एवं छत्तीसगढ़ सहकारी कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी संतोष कुमार साहू, नरेश साहू, जागेश्वर, उत्तम सेठिया, रुद्र नारायण, कौशल वर्मा सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।