बलौदा बाजार

विप्र फाउंडेशन की महिलाओं ने बाल कलाकारों को पिलाया शरबत
04-Jun-2025 9:04 PM
विप्र फाउंडेशन की महिलाओं ने बाल कलाकारों को पिलाया शरबत

भाटापारा, 4 जून। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के द्वारा शनिवार को नगर पालिका कन्या शाला में विभिन्न विद्या में महारत हासिल करने वाले नन्हे बाल कलाकारों के बीच पहुंच कर उन्हें शरबत का वितरण करते हुए उनके लगन और इच्छा शक्ति की तारीफ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

वही महिलाओं ने तंबाखू निषेध प्रदर्शनी का रेलवे स्टेशन पहुंचकर उसका अवलोकन करते हुए लोगों से सभी प्रकार के नशा से दूर रहने का आह्वान किया। गत दिवस शनि जयंती के अवसर पर भी विप्र फाउंडेशन की महिलाओं ने जरूरत मंदों को छाता, चप्पल,इत्यादि का वितरण कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया था।  विप्र फाउंडेशन महिला शाखा अध्यक्ष उमा शर्मा के नेतृत्व में इस सामाजिक संस्था से जुड़ी महिलाओं बबीता भृगु, शिवानी शर्मा, किरण जोशी, आशा पुरोहित,शशि पांडे, मीता शर्मा इत्यादि महिलाओं ने किरण इवेंट फ्यूजन के द्वारा नगरपालिका कन्या शाला में चलाए जा रहे नि:शुल्क समर कैम्प में मेंहदी, रंगोली, पेंटिंग, करसीव राइटिंग,डांस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नन्हे बाल कलाकारों के मध्य पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। 

बच्चों के द्वारा की जा रही मेहनत, लगन और उनकी इच्छा शक्ति की जमकर तारीफ करते हुए ना केवल बच्चों का उत्साह वर्धन किया,बल्कि वहां उपस्थित आयोजक अरुण बंटी छाबड़ा,अनीता छाबड़ा,सीमा मल का धन्यवाद दिया,जो इतनी मेहनत कर लगभग 250 से ऊपर की संख्या में उपस्थित बच्चों को प्रात: साढ़े 7 बजे से साढ़े 10 बजे तक नि:शुल्क उन्हें विभिन्न विद्या में पारंगत करने में लगे हुए है। इस अवसर पर सभी बच्चों को विप्र फाउंडेशन की महिलाओं ने शरबत पिलाया। वही  विप्र फाउंडेशन की महिलाओं का बच्चों का उत्साह वर्धन करने आयोजन स्थल पहुंचने पर अनीता अरुण छाबड़ा ने पुष्प गुच्छ दे कर सभी का आभार व्यक्त किया।

विप्र फाउंडेशन की अध्यक्ष उमा रेखू शर्मा ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी द्वारा रेलवे स्टेशन पर लगाई गई तंबाखू निषेध प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और वहां उपस्थित बी के मंजू दीदी के साथ लोगों से नशापान से दूर रहने का आह्वान किया।


अन्य पोस्ट