बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 जून। बलौदाबाजार जिले के लवन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरा में नजूल भूमि को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों पक्ष में फावड़ा, डण्डा से मारपीट, गाली गलौज जमकर हुई। घायल 2 लोगों को लवन में प्राथमिक उपचार पश्चात बलौदाबाजार भेज दिया गया है। जिसमें एक बुजुर्ग आईसीयू में है। लवन पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर दिया है।
बताया गया कि लवन थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरा में संतराम वर्मा के द्वारा नजूल भूमि पर वर्षों से कब्जा कर मकान बाड़ी का निर्माण कर तार घेरा कर दिया गया है। बाड़ी तरफ मिट्टी डालकर कब्जा किया जा रहा था। जिस पर दूसरे पक्ष खिलेश्वर वर्मा, रामकुमार वर्मा एवं कुशल वर्मा के द्वारा मिट्टी डालने से यह कहते हुए मना करने पर कि उक्त मामले का प्रकरण तहसील लवन में लंबित होने के बावजूद यहंा पर मिट्टी डालकर कब्जा क्यों कर रहे हो, कहकर बोलने पर संतराम एवं उसके परिवार के लोगों ने एकराय होकर हाथ में रखे फावड़ा, डण्डा लेकर दूसरे पक्ष रामकुमार वर्मा कुशल वर्मा, सरोज बाई वर्मा, खिलेश वर्मा के साथ मारपीट की।
इस मारपीट से रामकुमार वर्मा एवं कुशल वर्मा को गम्भीर चोट आई है, दोनों को बलौदाबाजार भेज दिया गया है। रामकुमार वर्मा सिर में गंभीर चोट आने पर आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं, कुशल वर्मा के सिर में भी चोट आई है।
पीडि़त पक्ष के तरफ से खिलेश्वर वर्मा की रिपोर्ट पर संतराम वर्मा सुकदेव वर्मा, त्रिदेव वर्मा, पुनीबाई, अनुपा बाई के खिलाफ 307 का मामला पंजीबद्ध कर दिया गया। वहीं, उक्त मामले के संबंध में तहसील लवन को जानकारी होने पर संतराम के द्वारा किए अवैध कब्जा को जेसीबी मशीन से मौके पर जाकर हटा दिया गया है।
लवन थाना प्रभारी अमित पाटले का कहना है कि ग्राम डोंगरा में दो पक्षों के द्वारा नजूल भूमि को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्ष के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें एक पक्ष के खिलाफ गंभीर चोट लगने पर धारा 307 कायम कर विवेचना किया जा रहा है।