बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक कुकुरदी ने किया तीन तालाब का गहरीकरण के लिए भूमिपूजन
07-Jun-2025 3:50 PM
अल्ट्राटेक कुकुरदी  ने किया तीन तालाब का गहरीकरण के लिए भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा बाजार, 7 जून। जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु अल्ट्राटेक कुकुरदी सीमेन्ट संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) विभाग द्वारा इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी के दिशा निर्देश एवं एचआर प्रमुख जितेन्द्र सिंह तनवर के मार्गदर्शन में सेम्हराडीह, ढनढनी एवं करमनडीह गाँव के मुख्य बड़े तालाबों के गहरीकरण कार्य हेतु भूमिपूजन किया गया एवं गहरीकरणका कार्य प्रारंभ किया गया।

 इन तालाबों में गहरीकरण कार्य होने से सेम्हराडीह तालाब में कुल 50000 किलो लिटर जल धारण क्षमता निर्मित हुई है व करमनडीह में 6400 किलो लिटर व ढनढनी में 1500 किलो लिटर की जल धारण की अतिरिक्त क्षमता निर्मित हुई है। संयंत्र द्वारा पिछले वर्ष इन तलाबों में करमनडीह (1250 स्क्वायर मीटर) सरकीपार (450 स्क्वायर मीटर) एवं सेम्हराडीह (2250 स्क्वायर मीटर) पिचिंग कार्य के होने से जहां एक ओर पार मजबूत हुआ है वहीं उसका मृदा कटाव भी रूकेगा, जिससे तालाब में जल स्तर लंबे समय तक बना रहेगा व स्वच्छता भी बनी रहेगी।

 

गाँव के अधिकतर जनसंख्या तालाब में निस्तारी के लिए उपयोग करते हैं। ग्राम के इन तालाबो की गहराई कम होने से तालाब जल्दी सूख जाता था। अब तालाबों का गहरीकरण हो जाने से तालाबों की जल धारण की क्षमता भी बढ़ेगी। इस तालाब में पानी इक_ा होने से निस्तारी के अलावा पशु तथा आकस्मिक समय में सिंचाई को भी सुनिश्चित करने में सहयोग मिलेगा। तालाबों का गहरीकरण इस प्रकार किया जा रहा है कि इस स्थान पर हमेशा पानी की निश्चितता बनी रहेगी और सुरक्षित ढंग से लोग इसका उपयोग कर सकेंगे। संयंत्र द्वारा सी.एस.आर. के अंतर्गत जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वृहद सर्वेक्षण राष्ट्रीय बलराम सिंग भाटी (एडमिन व सुरक्षा प्रमुख), अंतर्यामी प्रमुख, दया वर्मा तथा सेम्हराडीह सरपंच श्रीमति प्रमिला वर्मा, प्रतिनिधि जितेन्द्र वर्मा, उपसरपंच देवनाथ साहू, ढनढनी से सरपंच बृहस्पिति ध्रुव, प्रतिनिधि रंजित ध्रुव, करमनडीह से सरपंच प्रतिनिधि दिलिप खुटे व सभी ग्राम के पंचगण व गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने तालाबों के गहरीकरण कार्य हेतु हर्ष व्यक्त करते हुये कहा की इस कार्य से तालाबों में काफी समय तक पानी रूका रहेगा। तालाबों का गहरीकरण होने से पानी संचय के साथ साथ वाटर रिचार्ज की गति भी बढ़ेगी। पंचायत तथा ग्रामीणों के आवेदन पर सी.एस.आर. (ष्टस्क्र) द्वारा कराये जा रहे कार्य के प्रति पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों व ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया व अल्ट्राटेक संयंत्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट