बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जून। बलौदाबाजार जिले में सुहेला तहसील के बिटकुली में डायरिया का प्रकोप फैला है। आलम यह है कि मंगलवार की रात 13 गंभीर मरीज एक साथ सुहेला सीएससी पहुंचे। गांव से अब तक 30 मरीजों को जहां इलाज के लिए भर्ती कराया जा चुका हैं। पीडि़तों में 4 साल के बच्चे दिव्यांश पाल से लेकर 70 साल की बुजुर्ग रुक्मणी साहू शामिल हैं। मरीजों में एक गर्भवती भी बताई जा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कई घरों में अभी मरीज हैं। कई झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं। कई जानकारी के अभाव में इलाज करवाने से ही कतरा रहे हैं। परिवार में मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तब डॉक्टरों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर नाजुक स्थिति में अस्पताल पहुंच रहे हैं। गांव में स्वास्थ्य अमले की ओर से इलाज के लिए कोई शिविर भी नहीं लगाया गया है।
आनंद यादव जिला अध्यक्ष भाजपा का कहना है कि डॉक्टरों की सतत निगरानी में मरीजों का इलाज हो रहा हैं। सीएमएचओ से भी चर्चा हुई हैं। हालत गंभीर हुए तो गांव में शिविर लगाएंगे। किसी भी मरीज को अपेक्षा नहीं होगी।
दौलत पाल अध्यक्ष जनपद पंचायत सिमगा का कहना है-मुझे जैसे ही सूचना मिली मैं स्वास्थ्य से केंद्र पहुंचा मरीजों से मिला डॉक्टर को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं शिविर लगाने और पानी की जांच के आदेश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. मनोहर लाल ध्रुव का कहना है कि गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। उच्च अधिकारियों से आदेश के अभाव में अब तक शिविर नहीं लग पाया हैं। आदेश मिलते ही शिविर लगाया जाएगा।
पिछले साल भी पूरे जिले में 1213 केस सबसे ज्यादा बलौदाबाजार में
डायरिया ने पिछले साल भी जमकर कोहराम मचाया था जिले भर से 1213 केस सामने आये थे। इसमे सबसे बलौदाबाजार ब्लॉक से ही सबसे ज्यादा 535 मरीज मिले थे। इसके बाद सबसे ज्यादा पलारी में 273 सिमगा में 186 कसडोल में 127 और भाटापारा में 92 के सामने आए थे। हर साल इसी तरह की स्थिति बनने के बाद भी नगरी निकायों से ग्राम पंचायत में समय-समय पर पीने के पानी की जांच का कोई इंतजाम नहीं किया हैं। पहले ग्रामीणों को अस्पतालों से क्लोरीन की टेबलेट और ब्लीचिंग पाउडर मिल जाया करता था। उसे भी अब बंद कर दिया गया हैं।