छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
गैंदाटोला पुलिस ने नांदगांव के भाजपा नेता के रिश्तेदार के खदान में मारा छापा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। छुरिया क्षेत्र के हैदलकोडो में संचालित एक क्रेशर खदान में गैंदाटोला पुलिस की छापामार कार्रवाई में जुआ खेलते दर्जनभर जुआरी लाखों रुपए की रकम के साथ सपड़ाए। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि जिस क्रेशर खदान में पुलिस ने धावा बोला वह जिला भाजपा से जुड़े एक नेता के रिश्तेदार का है। पुलिस की धमक से वहां काफी खलबली मच गई। मामले को दबाने के लिए पुलिस पर राजनीतिक दबाव भी बनाया गया, लेकिन एसपी के कड़े रूख के कारण जुआरी पुलिस से बच नहीं पाए। मिली जानकारी के मुताबिक हैदलकोडो में तरूण गांधी का एक क्रेशर प्लांट है। गैंदाटोला पुलिस को जुआरियों की मौजूदगी की भनक लग गई थी।
पुलिस ने शाम 4 बजे के आसपास क्रेशर खदान में धावा बोला। पुख्ता सूचना होने के कारण सभी जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके पर 12 लोगों को धरदबोचा। उनके पास से लगभग 4 लाख रुपए की नगद राशि जब्त की है। साथ ही 13 नग टच स्क्रीन मोबाइल, एक नग की-पेड मोबाइल तथा आधा दर्जन चार पहिया वाहन को भी जब्त किया। पुलिस ने इस तरह नगद राशि और सामानों का कीमत मिलाकर 33 लाख रुपए की जब्ती की है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव जुआ खेलने की सूचना पर एक टीम लेकर पहुंचे। पुलिस को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि क्रेशर खदान में हुई कार्रवाई के चलते संचालक ने राजनीतिक रूप से कार्रवाई को टालने की कोशिश की। पुलिस के कडे रूख के सामने भाजपा नेता का दबाव काम नहीं आया।
इधर पुलिस ने सौरभ सिंह पिता बुद्धेश्वर सिंह ठाकुर चिखली राजनांदगांव, कुबेर वैष्णव पिता विरेन्द्र बहादुर राजनांदगांव, प्रतीक कुमार ठाकुर पिता पवन कुमार ठाकुर डोंगरगांव, अमिताभ जैन पिता संतोष जैन डोंगरगांव, प्रमोद अग्रवाल पिता झिंगरलाल अग्रवाल डोंगरगांव, नरेश सोनकर पिता मदन सोनकर बगदई डोंगरगांव, सौरभ सिंह पिता शैलेन्द्र सिंह राजपूत बगदई डोंगरगांव, मुकेश कुमार जैन पिता अमरचंद जैन डोंगरगांव, राजू खान पिता रमजान खान डोंगरगांव, योगेश कुमार जैन पिता प्रकाशचंदन जैन डोंगरगांव व जागेश्वर साहू पिता हनुमान साहू डोंगरगांव को पकड़कर कार्रवाई की। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी का धौंस दिखाकर मांग रहा था सरकारी फाईलें, सभी गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 16 सितंबर। राजनांदगांव के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एसीबी में पदस्थ रहे एक आरक्षक ने अपने तीन साथियों संग सरकारी दस्तावेजों को दिखाने की मांग करते काफी हंगामा खड़ा किया। एसीबी का धौंस दिखाकर आरक्षक ने कार्यालय के अधिकारियों से शासकीय फाईलों को देखने के लिए दबाव बनाया।
क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा आरक्षक और उसके साथियों से परिचय पत्र मांगने पर पता चला कि पूर्व में आरक्षक एसीबी में पदस्थ रहा। उस दौरान मिले आईडी कार्ड का वह आज पर्यन्त भी अनाधिकृत तरीके से उपयोग कर रहा है। इस मामले को लेकर परिवहन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों से बातचीत की। उनके निर्देश पर सभी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को संदीप तिवारी नामक एक आरक्षक तीन साथियों की एसीबी की एक टीम बनाकर पहुंचा। कार्यालय में पहुंचते ही आरक्षक तिवारी ने खुद को एसीबी की टीम से जुड़ा बताते हुए सरकारी कागजात मांगे।
एसीबी का नाम सुनकर परिवहन अधिकारियों के होश उड़ गए। उस दौरान लंच करने घर गए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विरेन्द्र सिंह खबर मिलने के बाद फौरन कार्यालय पहुंचे। बातचीत में उन्होंने आईडी दिखाने की मांग कर दी। आरक्षक ने एसीबी में पदस्थापना के दौरान पूर्व में मिले परिचय पत्र को दिखाया। इसके बाद परिवहन अधिकारी ने अपने शीर्ष अफसरों को मामले की जानकारी दी। बताया गया कि संदीप तिवारी पूर्व आईपीएस जीपी सिंह के कार्यकाल में एसीबी में पदस्थ रहे। उसके बाद वह मूल जिले नारायणपुर वापस चला गया। वर्तमान में वह नारायणपुर में ही पदस्थ है। आरक्षक के रवैये को देखते हुए परिवहन अधिकारी ने लालबाग थाना में शासकीय कार्य में बाधा डालने और उत्पात मचाने के तहत शिकायत की। जांच के दौरान पुलिस ने आरक्षक तिवारी और उसके साथी अर्जुन यादव, दीपक शुक्ला और हेमंत यादव को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री सिंह ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि अनाधिकृत तौर पर शासकीय दस्तावेजों को दिखाने की मांग आरक्षक और उसके साथियों द्वारा की जा रही थी। इस आधार पर पुलिस से शिकायत की गई थी। उधर गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। इस बीच नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। इसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। रेलवे विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी से पुलिस ने नगदी रकम एक लाख रुपए और एक कार जब्त किया। बताया गया कि फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर लोगों से लाखों रुपए लेकर ठगी करता था।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ के अछोली निवासी योगेश हिरवानी ने 2 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी सुनील पटेल निवासी उमरपोटी दुर्ग और राजेश महिलांगे पदुमतरा खैरागढ़ व अन्य 2 व्यक्तियों द्वारा रेल्वे विभाग में टिकट एक्जामिनर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से विभिन्न किस्तों में 18 लाख 50 हजार रुपए लेकर प्रार्थी से ठगी किया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर मामले को विचेचना में लिया गया। प्रार्थी वर्ष 2022 में खैरागढ़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई के दौरान जान पहचान पदुमतरा निवासी राजेश महिलांगे से हुई थी, जो रेल्वे विभाग में नौकरी लगाने की बात बताया था। इसके एवज में 13 लाख रुपए मांग किए थे एवं अपने बड़े अधिकारी के रूप में सुनील पटेल निवासी दुर्ग से मिलाया था, जो नौकरी लगाने का अश्वासन दिया। दोनों की बातों में आकर घर वालों की रजामंदी से घर के पुराने जेवर, सोना चांदी को विक्रय कर बैंक के माध्यम से एवं नगदी राशि कुल 13 लाख रुपए दिए थे। 18 नवंबर 2022 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से हावड़ा डिविजन रेल्वे मैनेजर के समक्ष उपस्थित होने अपाइंन्टमेंट मिला, जिस पर 21 नवंबर 2022 को हावड़ा डिविजन रेल्वे मैनेजर के समक्ष उपस्थित हुआ। हेड ऑफिस में विभिन्न कागजातों पर हस्ताक्षर करवाया। सर्विस बुक भराकर ट्रेनिंग में जाने आदेश की कापी दिया गया, जहां कलकत्ता में 45 दिन तक ट्रेनिंग दिया गया।
ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग अधिकारी को बैंक के माध्यम से 50 हजार व नगदी 05 लाख रुपए मांग किए जाने पर दिया गया। प्रार्थी को ट्रेनिंग के दौरान संदेह होने पर अपने घर वापस आया, पैसों की मांग करने पर आरोपियों के द्वारा टालमटोल करता रहा।
प्रकरण की गंभीरता को देखते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल मार्गदर्शन पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में सायबर टीम के सहयोग से आरोपी की पता तलाश में जुट गई। आरोपी सुनील पटेल 39 साल निवासी उमरपोटी दुर्ग को 4 सितंबर को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो रेल्वे विभाग मे नौकरी लगाने के नाम पर झूठा आश्वासन देकर राजेश महिलांगे पदुमतरा खैरागढ़ व अन्य 02 व्यक्तियों के साथ मिलकर 18 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करना बताया। पूर्व में आरोपी सुनील पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी राजेश महिलांगे फरार था। जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है। सूचना प्राप्त हुआ कि राजेश महिलांगे अपने घर में लुक छिप कर रहा है। सूचना पर ग्राम पदुमतरा पहुंचकर घेरबंदी कर पकड़ा है पूछताछ पर आरोपी द्वारा प्रार्थी से लिए पैसों से एक स्वीप्ट कार खरीदना बताया तथा एक लाख रुपए को जब्त कराया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया। अन्य आरोपियो की पता तलाश जारी है। शीघ्र गिरफ्तार की जाएगी।
——---
गोवा के सीएम सावंत व प्रदेश अध्यक्ष साव व रमन होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में विजय के संकल्प के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर से निकाली गई परिवर्तन यात्रा कल 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे राजनांदगांव की सीमा में प्रवेश करेगी।
प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं यात्रा के प्रभारी मधुसूदन यादव एवं दिनेश गांधी ने बताया कि कल 16 सितंबर को यात्रा गुंडरदेही से होते दोपहर 1 बजे अर्जुनी पहुंचेगी। अर्जुनी में आमसभा होगी। तत्पश्चात दोपहर 3 बजे राजनांदगांव विधानसभा के फरहद चौक पर यात्रा पहुंचेगी, जहां से विशाल रोड शो के माध्यम से यात्रा प्रारंभ होकर कृषि उपज मंडी पहुंचेगी, जहां विशाल आमसभा का आयोजन रखा गया है।
यात्रा के सहसंयोजक सचिन बघेल ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार दिशाहीन हो चुकी है। जनता व प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों से विमुख हो गई है। नित्य नए घोटाले व भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। भूपेश सरकार बेधडक़ कमीशन और भ्रष्टाचार में लिप्त है।
भाजपा की परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जन-जन तक अपनी बात पहुंचाने भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दंतेश्वरी मंदिर का आशीर्वाद लेकर यह यात्रा प्रारंभ की है। जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में बसे गांव में भूपेश सरकार कुशासन व भ्रष्टाचार का खुलासा आम जनता के बीच पहुंचकर किया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है कि 15 वर्षों में डॉ. रमन सिंह एवं केंद्र में बैठी मोदी सरकार की योजनाओं की सफलता और उनके जनकल्याणकारी कार्यों को किस तरह से जनता ने लाभ उठाया है। भूपेश सरकार ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों को रोक दिया है और आने वाले चुनाव में झूठी, वादाखिलाफी करने वाली निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान इस परिवर्तन यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने आदतन अपराध करने वाले दो व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है। न्यायालय जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक राजनादगांव द्वारा आदतन अपराध करने वाले आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 के तहत जिला बदर की कार्रवाई किए जाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर विधिवत उभयपक्षों को सुनवाई करने के पश्चात 2 प्रकरणों में न्यायालय द्वारा जिला बदर का आदेश पारित किया गया।
न्यायालय जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव द्वारा जारी आदेशानुसार अटल आवास पेंड्री थाना लालबाग निवासी धन्नू उर्फ धनराज एवं पेंड्री थाना लालबाग निवासी साजन यादव को मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3, 5, 6 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते आगामी एक वर्ष के लिए जिला राजनांदगांव, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, जिला दुर्ग, जिला बालोद, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, जिला गोंदिया एवं जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) की राजस्व सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है तथा उन्हें आदेश जारी होने के एक सप्ताह के भीतर जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने एवं एक वर्ष की कालावधि 11 सितंबर 2024 के पहले प्रवेश नहीं करने का आदेश दिया गया हंै। आरोपी धन्नू उर्फ धनराज के विरुद्ध वर्ष 2017 से निरंतर 9 अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। यह वर्तमान में जेल अभिरक्षा से रिहा होकर लौटा है तथा वर्तमान में आरोपी द्वारा 6 मामले न्यायालय में विचाराधीन होना स्वीकार किया गया है।
इसी तरह आरोपी साजन यादव के विरूद्ध वर्ष 2013 से निरंतर 7 अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिनमें से वर्तमान में 6 मामले न्यायालय में विचाराधीन होना स्वीकार किया गया है। न्यायालय जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों को दृष्टिगत रखते क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रस्तुत प्रकरणों में त्वरित रूप से कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व पोला को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर घरों में मिट्टी से बने बैल व अन्य खिलौनों की पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों में बैल दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
पोला पर्व को लेकर जिलेभर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। घरों में मिट्टी के बने बैल एवं अन्य खिलौनों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की गई। इसके बाद बच्चों ने खिलौनों को खेलकर आनंद उठाया। वहीं पर्व के मौके पर बने पारंपरिक पकवान का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। इधर पर्व के उपलक्ष्य में शहर के गंज लाइन एवं चिखली व लखोली में बैल दौड़ का आयोजन भी किया गया। शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग अपने-अपने बैलों को लेकर स्पर्धा में शामिल होने पहुंचे थे।
गंज लाइन में मेला का माहौल रहा। वहीं चिखली इलाके में भी बच्चों समेत अन्य लोगों ने मेला का लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ मेला में शामिल होकर बैल दौड़ का आनंद उठाया। इसके अलावा पर्व के चलते अलग-अलग स्थानों में विभिन्न आयोजन भी किए गए।
जिलेभर में हर्षोल्लास से मना पर्व
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक पर्व पोला को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर घरों में मिट्टी से बने बैल व अन्य खिलौनों की पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों में बैल दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
पोला पर्व को लेकर जिलेभर में हर्षोल्लास का माहौल रहा। घरों में मिट्टी के बने बैल एवं अन्य खिलौनों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की गई। इसके बाद बच्चों ने खिलौनों को खेलकर आनंद उठाया। वहीं पर्व के मौके पर बने पारंपरिक पकवान का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। इधर पर्व के उपलक्ष्य में शहर के गंज लाइन एवं चिखली व लखोली में बैल दौड़ का आयोजन भी किया गया। शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोग अपने-अपने बैलों को लेकर स्पर्धा में शामिल होने पहुंचे थे।
गंज लाइन में मेला का माहौल रहा। वहीं चिखली इलाके में भी बच्चों समेत अन्य लोगों ने मेला का लुत्फ उठाया। बड़ी संख्या में लोग बच्चों के साथ मेला में शामिल होकर बैल दौड़ का आनंद उठाया। इसके अलावा पर्व के चलते अलग-अलग स्थानों में विभिन्न आयोजन भी किए गए।
सडक़ों में बढ़ी चहल-पहल
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक ‘तीज’ पर्व को मनाने के लिए तिजहारिनें मायके लौटने लगी है। तिजहारिनों के घर वापसी से बसें और ट्रेनें खचाखच भरी हुई है। ग्रामीण इलाकों में दौडऩे वाली बसों में महिला यात्रियों की तादाद से इस पर्व का उत्साह साफ तौर पर दिख रहा है। विशेषकर नवविवाहिताओं में मायके लौटने की खुशी और तीज पर्व का उत्साह देखने लायक है।
वैवाहिक गठजोड़ के बाद पहली बार मायके आने वाली तिजहारिनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। वहीं परंपरागत तौर पर महिलाओं का अपने परिजनों के बीच पहुंचने का दौर जारी है। तीज पर्व को मनाने के लिए महिलाओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। छत्तीसगढ़ में तीज पर्व को मनाने के लिए महिलाएं माहभर पूर्व तैयारी में जुट जाती है। पति की दीर्घायु होने की कामना लेकर महिलाएं कठिन व्रत रखती है। कई महिलाएं निर्जला व्रत रखकर ईश्वर से ताउम्र सुहागिन रहने की कामना करती हैं।
भगवान शिव और पार्वती की पूजा-अर्चना करते महिलाएं अपने पतियों के स्वस्थ एवं लंबी आयु की कामना करती है। तीज पर्व के लिए महिलाओं के साथ उनके परिजन भी इस दिन का इंतजार करते हैं। बेटियों के घर आने के बाद माता-पिता के आंखों में खुशी के आंसू नजर आते हैं। इधर शनिवार की रात में महिलाएं कडुवा भोजन कर व्रत धारण करेंगी। इसके बाद रविवार को पूरे दिन और रात महिलाएं बिना भोजन किए उपवास रखेंगी। वहीं इसके दूसरे दिन सुबह विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद तिजहारिनें स्वादिष्ट भोजन और व्यंजनों का लुत्फ उठाएंगी। व्रत तोडऩे से पूर्व की रात सामुहिक रूप से घरों में भगवान शंकर और पार्वती की धार्मिक गाथाओं से जुड़े प्रवचन और गीत संगीत होंगे। साथ ही महिलाएं मिलजुलकर खानपान भी तैयार करेंगे। तीज पर्व के चलते यात्री वाहनों और मोटर साइकिलों से तिजहारिनें मायके पहुंचने लगी है।
इधर नवविवाहित महिलाओं का इस पर्व को मनाने के लिए ससुराल से मायके की ओर लौटने लगी है। महिलाओं के मायके लौटने का क्रम सप्ताहभर पहले से जिले में देखा जा रहा है। जिससे बसों, ट्रेनों में सुहागिन महिलाओं की भीड़ ज्यादा देखी जा रही है।
राजनांदगांव, 15 सितंबर। भारत सरकार आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार एवं राज्य शहरी विकास अभिकरण के आदेशानुसार 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाना है। नगर निगम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में रूपरेखा तैयार की गई है। निगम आयुक्त गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत इंडियन स्वच्छता लींग 2.0 सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कराया जाना है। कार्यक्रम में 16 सितंबर को स्वच्छता रैली, शपथ तथा 20 से 22 सितंबर तक सफाई मित्रों का हैल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर के अलावा 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक साफ -सफाई संबंधित विभिन्न गतिविधियों में स्वच्छता जन जागरूकता, जनभागीदारी से तालाब सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, रैली, प्लास्टिक बैन व सोर्स पर ही कचरा पृथकीकरण हेतु प्रचार प्रसार किया जाएगा।
धूमधाम से निकलेगी विशाल शोभायात्रा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। शहर के गंज चौक स्थित आशीर्वाद मंडल में इस वर्ष भी अपनी भव्यता के अनुसार श्री गणेशोत्सव का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गंज चौक के युवा व्यवसायी आशीष गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संरक्षक मंडल में दिनेश गुप्ता, आत्माराम कोशा व आलोक गट्टाणी के नाम शामिल हैं।
मंडल के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि गंज चौक में आशीर्वाद मंडल के गणेशोत्सव पर्व की भव्य शोभायात्रा से लेकर स्थल सजावट झांकी की धूम रहती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी आशीर्वाद मंडल में अष्ट विनायक गणेश मंदिर की भव्य एवं आकर्षक स्थल सजावट झांकी तैयार की जा रही है। श्री गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को भगवान श्रीगणेश को धूमधाम के साथ लिवा लाने के लिए गंज चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि पुजारी पं. अनिल शुक्ला द्वारा पूजा-पाठ उपरांत लंबोदर महराज की स्थापना पश्चात विभिन्न धार्मिक एवं लोक सांस्कृतिक आयोजनों की धूम बनी रहेगी। गणेशोत्सव पर्व के ग्यारह दिनों तक एक से बढक़र एक कार्यक्रमों का सिलसिला चल पड़ेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। चोरी के सोलर मोटर पंप को बिक्री करने ग्राहक तलाश करने वाले दो आरोपियों को बागनदी पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने चोरी गए मोटर पंप को बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनु.अधि. डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्ग निर्देशन में 13 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी किए गए सोलर मोटर पंप को दो संदिग्ध व्यक्ति बिक्री करने ग्राम चारभाठा में ग्राहक तलाश कर रहे हैं।
सूचना पर ग्राम चारभांठा बाजार चौक पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर अपना नाम बिशुन पाल निवासी फत्तेगंज एवं गेंदलाल यादव निवासी चारभांठा से पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को उक्त सोलर मोटर पंप को चोरी कर गांव के खार मुक्तिधाम के सामने माशामुडी पेड़ के नीचे झाडियों में छिपाकर रखना बताने पर मौके पर मेमोरंडम कथन लेकर बताए गए स्थान पर जाकर माल मशरूका बरामद कर धारा 91 जाफौ का नोटिस देने पर कोई दस्तावेज पेश नहीं करने पर माल मशरूका एवं घटना में प्रयुक्त साइकिल को आरोपियों से जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। शहर के गुरूद्वारा चौक में मोबाइल गुम होने की सूचना प्रार्थी द्वारा पुलिस को दिए जाने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते उसके मोबाइल को ढूंढकर दिया गया। इस पर प्रार्थी ने सीएसपी और उसकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिली जानकारी के अनुसार लेवर कालोनी तुलसीपुर निवासी संदीप सोनी द्वारा 14 सितंबर को नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल को जानकारी दी कि उसका मोबाइल गुरूद्वारा चौक के पास गुम हो गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के निर्देशन पर सायबर सेल द्वारा मोबाइल का पता तलाश किया गया एवं त्वरित कार्रवाई करते गुम मोबाइल पाने वाले व्यक्ति द्वारा जब अपना सिम का इस्तेमाल किया, तब उसकी पहचान कर उनके कब्जे से उक्त गुम मोबाइल को बराबद कर प्रार्थी को सायबर सेल बुलाकर नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने हाथों से उन्हें सुपुर्द किया गया। प्रार्थी गुम मोबाइल पाकर सायबर सेल टीम एवं सीएसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। संस्कारधानी में आगामी गणेश चतुर्थी पर्व पर घरों और पूजा पंडालों में भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा विराजित होगी। लंबोदर महाराज के जयकारे की गंूज गली-मोहल्ले में सुनाई देगी। विशालकाय गणेश की प्रतिमा के साथ जहां स्थल सजावट आकर्षण के केंद्र होंगे। वहीं घरों में भी बप्पा मोरिया की जय-जयकार होगी। गणेश चतुर्थी पर्व पर शहर कृत्रिम रौशनी में जगमग होगा। भगवान श्रीगणेश के दर्शन के लिए पूरे भक्तों की भीड़ सडक़ों पर नजर आएगी।
इधर स्थल सजावट के जरिये भगवान लंबोदर महाराज का विभिन्न रूप भक्तों को देखने का अवसर मिलेगा। स्थल सजावट के लिए शहरभर की दर्जनों समितियां पखवाड़ेभर पूर्व से तैयारी में जुटी है। समितियों ने इस बार भी उत्कृष्ट अंदाज में गणेश पर्व को मनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत की है। इस बीच ग्रामीण इलाकों से समितियों के सदस्यों द्वारा प्रतिमा की तैयारियों को देखने मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं। जिले के दूरस्थ इलाकों के ग्रामीण स्थानीय मूर्तिकारों से ही प्रतिमा की खरीदी करते हैं। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी भगवान श्रीगणेश की परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। शहर के चौक-चौराहों में स्थल सजावट के लिए पंडाल लगाने का क्रम शुरू हो गया है। वहीं भगवान गणेश की विशालकाय से लेकर छोटी मूर्तियां अंतिम रूप ले रही है।
बताया जाता है कि गणेश पर्व पर लोगों को भगवान के कई रूप को देखने का अवसर मिलेगा। शहर की प्रतिष्ठित समितियों की ओर भी भक्तों को रिझाने के लिए आकर्षक मूर्तियां स्थापित की जाएगी। इस बीच राजनांदगांव शहर में गणेश चतुर्थी पर्व पर जगह-जगह चहल-पहल होगी। शहर के अंदरूनी और भीतरी इलाकों में विद्युत सजावट के साथ रात को अलग ही नजारा दिखाई देगा। रात को जहां डीजे के जरिये भक्तिमय गीत से वातावरण अलग होगा। वहीं मूर्तियों के दर्शन करने आधी रात तक लोगों को हुजुम भी उमड़ेगा।
मूर्तिकार अंतिम
रूप देने में जुटे
गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश समितियों को मूर्ति देने के लिए मूर्तिकार भी अपनी तैयारी में जोर दे रहे हैं। आगामी दिनों मूर्तिकारों के पास पंडाल में विराजित करने बड़ी मूर्तियों की तैयारी के लिए समिति के पदाधिकारी पंडाल की तैयारी में लगे हुए हैं। इधर शहर में छोटी गणेश की प्रतिमाएं भी बिक्री के लिए पहुंच गई है। शहर समेत जिले के अलग-अलग इलाकों के मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने लगे हैं। इधर गणेश समिति के पदाधिकारी भी मूर्तिकारों के पास पहुंच रहे हैं।
शहर में बनी रहेगी रौनक
प्रथम पूजनीय भगवान श्रीगणेश की पौराणिक गाथाओं से जुड़ी लीलाएं गणेश चतुर्थी के साथ ही अगले ग्यारह दिनों तक स्थल सजावट में नजर आएगी। गणेशोत्सव के लिए विशिष्ट पहचान बना चुके राजनांदगांव में जगह-जगह विघ्नहर्ता की पूजे जाएंगे। राजनांदगांव में गणेश पर्व को ख्यातिप्राप्त है। शहर के हर चौराहे और गलियों में गणेश की प्रतिमाएं स्थापित किए जाएंगे। पूजा पंडाल समिति के पदाधिकारी और घरों में खास तैयारी के साथ पर्व की रौनक दिखाई देगी। स्थल सजावटों के जरिये लंबोदर महाराज की लीलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। रात को कृत्रिम रौशनी से शहर जगमग होगा। शहर में कई पुरानी समितियां विशालकाय गणेश की मूतियों की स्थापना करने की तैयारी में जुटी हुई है। ग्रामीण इलाकों से मूर्तियों की एक झलक पाने के लिए लोग आधी रात तक सडक़ों में चहल-कदमी करेंगे। इससे शहर में लोगों की चहल-पहल बनी रहेगी।
खैरागढ़ के लक्ष्मणपुर और नांदगांव के मोहारा का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। राजनंादगांव और खैरागढ़ जिले में चोरों ने दो सूने मकानों में धावा बोलकर लाखों रुपए के सामान पार कर दिए। चोरी के सामानों में सोने-चांदी के जेवरात और नगदी भी शामिल है। चोरों ने मकान में ऐसे वक्त में वारदात को अंजाम दिया, जब परिवार के सदस्य घर से बाहर थे।
मिली जानकारी के मुताबिक राजनंादगांव जिले मोहारा पुलिस चौकी के मोहारा गांव की रहने वाली नीता वर्मा के घर चोरों ने सेंध लगाते हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत कुल 40 हजार रुपए के सामानों की चोरी की। 13 सितंबर को रोज की तरह नीता वर्मा अपने खेत में काम करने के लिए गई थी। घर में ताला लगाकर वह खेत में काम में व्यस्त थी।
इस दौरान अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। शाम को घर लौटने पर महिला को कुछ अनहोनी होने का आभास हुआ। घर में दाखिल होने पर सामान बिखरे नजर आए। कमरे के आलमारी में रखे कान के टॉप्स, सोने का लॉकेट, पैर पट्टी और अन्य जेवरात गायब मिला। वहीं चोरों ने महिला के 10 हजार नगद राशि को भी पार कर दिया। इस तरह कुल 40 हजार रुपए के सामानों की चोरी हुई। महिला के बच्चे घटना के वक्त स्कूल में थे। वहीं पति कमाने-खाने के लिए शहर से बाहर है। मोहारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उधर खैरागढ़ जिले के छुईखदान से सटे लक्ष्मणपुर भाठागांव की रहने वाली सावित्री शर्मा के घर भी चोरी की वारदात हुई। 7 सितंबर से महिला अपनी बेटी से मिलने कोरबा गई थी। 12 तारीख की सुबह पड़ोस की एक महिला ने चोरी होने की जानकारी दी। घर वापस लौटने पर आलमारी में रखे सोना-चांदी के आभूषण नदारद थे। वहीं चोर एक गैस टंकी और एक टीन तेल भी अपने साथ ले गए। इस तरह महिला के घर से 45 हजार रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है। छुईखदान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजनांदगांव, 15 सितंबर। अंबागढ़ चौकी में 13 सितंबर को सडक़ सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा दिए गए निर्देशन के एवं एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भूआर्य के मार्गदर्शन व परिवहन विभाग राजनांदगांव के तत्वाधान में अंबागढ़ चौकी के टाउन हॉल में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप में कुल 295 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 60 आवेदकों को तत्काल उसी दिन लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया। शेष आवेदकों को दो दिवस के भीतर लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। उक्त कैंप का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला द्वारा किया गया। मौके पर परिवहन विभाग के निरीक्षक, उप निरीक्षक व नगर पंचायत विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। डोंगरगांव पुलिस ने 52 पत्ती के साथ रुपयों का दांव लगाने वाले 4 आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच हजार 800 रुपए और 52 पत्ती ताश बरामद किया। वहीं एक अन्य मामले में पड़ोसी के साथ गाली-गलौज करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत 14 सितंबर को रेड कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान आरोपी रोहित कुमार निषाद (47), नरेन्द्र कुमार साहू (44), बुधराम निषाद (36) व धनेश्वर साहू (35) को मंथिर निषाद के घर के पास गली ग्राम मेढा पास नगदी रकम 5 हजार 800 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को जब्त कर छग जुआ प्रतिशेध अधि. 2022 की धारा 3 (2) के तहत अप. दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते आरोपी द्वारा अपने पड़ोसी से आए दिन गाली-गलौज करता था, जिसे धारा 151/107,116(3) जाफौ के तहत गिरफ्तार कर आरोपी महेन्द्र सिंह चौहान 43 वर्ष निवासी वार्ड नं. 06 डोंगरगांव को जेल भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर। महापौर हेमा देशमुख द्वारा पुराना बस स्टैंड में अधोसंरचना मद अंतर्गत 48.41 लाख रुपए की लागत से सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, दुलारीबाई साहू, गणेश पवार, अमीन हुड्डा, राजेश जैन रानू, एजाजूल रहमान, झम्मन देवांगन, मामराज अग्रवाल, रईस अहमद शकील, ईब्राहिम भाई मुन्ना शामिल थे। कार्यक्रम के प्रारंभ मे बस स्टैण्ड संघर्ष समिति के सुमित शर्मा, आशीष पाण्डे, जसराथ तौथवानी, सलीम खान, शकील रिजवी, मनीष सेन, रियाज भाई, अश्वनी गुप्ता, कमल गुप्ता, अखिलेश पंसारी, रमेश भोजवानी ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन अंतर्गत स्वीकृत राशि से शहर में विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शासन स्वीकृति अनुसार अधोसंरचना मद अंतर्गत 48.41 लाख रुपए की लागत से पुराना बस स्टैण्ड में सीमेंटीकरण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। इस अवसर पर उप अभियंता डागेश्वर कर्ष सहित बस स्टैंड संघर्ष समिति के लोग उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 15 सितंबर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आगामी 17 सितंबर को दिग्विजय स्टेडियम में चयन प्रक्रिया (अंडर-14) का आयोजन रखा गया है।
चयन प्रक्रिया सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-14 वर्ग के लिए कट ऑफ डेट 1 सितम्बर 2009 रहेगी, जिन खिलाडिय़ों का जन्म 31 अगस्त 2011 तक हुआ है तथा जिन खिलाडिय़ों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन हुआ है वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु पात्र है। जिन खिलाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। वे सुबह 10 से 1 बजे व शाम 4 से 5 बजे के बीच आवश्यक दस्तावेज के साथ दिग्विजय स्टेडिय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हंै। खिलाडिय़ों का चयन एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ताओं द्वारा किया जाएगा।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि उक्त चयन प्रक्रिया से चयनित खिलाडिय़ों का सघन प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन कर जिले की टीम अंडर-14 का गठन किया जाएगा, जो कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में भाग लेगी। उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।
राजनांदगांव, 15 सितंबर। स्थानीय मोतीपुर वार्ड नंबर 3 बाईबाड़ा निवासी लीलाबाई मानिकपुरी (78) का निधन हो गया। वह कुछ समय से अस्वस्थ थी। उनका अंतिम संस्कार मोतीपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। लीलाबाई मानिकपुरी अपने पीछे तीन पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई। उनकी अंतिम यात्रा में परिजन, सामाजिकजन एवं मुहल्लेवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
पीडि़ता ने पुलिस से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। शहर की जीवनकालोनी की रहने वाली एक महिला ने डोंगरगांव नगर पंचायत के पूर्व सीएमओ भूपेश सिंह की पत्नी पर घर घुसकर पिटाई करने के मामले में पुलिस से शिकायत की है।
पीडि़ता निकहत बानो को सीएमओ की पत्नी ने बुधवार शाम को जीवनकालोनी स्थित आवास में पहुंचकर न सिर्फ थप्पड जड़े, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी है। अपने साथ हुए हाथापाई की शिकायत लेकर पीडि़ता ने बसंतपुर पुलिस में लिखित शिकायत कर घटना की विस्तृत जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम 6.30 बजे निकहत बानो जब अपने बेटे शोयब अहमद के साथ घर में थी, उस दौरान पूर्व सीएमओ की पत्नी ने घर में दाखिल होकर तीन बार तमाचा जड़ दिया और वहीं जान से खत्म करने की धमकी दी। शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि सहदेव नगर में उसकी एक जमीन का नामांतरण का काम उनके रिश्ते में भाई इल्लाम बडग़ुजर द्वारा किया जा रहा था।
पूर्व सीएमओ भूपेश सिंह का परिचय का हवाला देकर पीडि़ता के भाई के कहने पर उससे (पूर्व सीएमओ से) एक-दो बार बातचीत की। इसी मामले को लेकर पूर्व सीएमओ की पत्नी घर में लडऩे के लिए पहुंच गई और आवेश में आकर उसकी पिटाई कर दी। अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी होकर पीडि़ता ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीडि़ता ने पुलिस से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। शहर की जीवनकालोनी की रहने वाली एक महिला ने डोंगरगांव नगर पंचायत के पूर्व सीएमओ भूपेश सिंह की पत्नी पर घर घुसकर पिटाई करने के मामले में पुलिस से शिकायत की है।
पीडि़ता निकहत बानो को सीएमओ की पत्नी ने बुधवार शाम को जीवनकालोनी स्थित आवास में पहुंचकर न सिर्फ थप्पड जड़े, बल्कि जान से मारने की भी धमकी दी है। अपने साथ हुए हाथापाई की शिकायत लेकर पीडि़ता ने बसंतपुर पुलिस में लिखित शिकायत कर घटना की विस्तृत जानकारी दी है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम 6.30 बजे निकहत बानो जब अपने बेटे शोयब अहमद के साथ घर में थी, उस दौरान पूर्व सीएमओ की पत्नी ने घर में दाखिल होकर तीन बार तमाचा जड़ दिया और वहीं जान से खत्म करने की धमकी दी। शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि सहदेव नगर में उसकी एक जमीन का नामांतरण का काम उनके रिश्ते में भाई इल्लाम बडग़ुजर द्वारा किया जा रहा था।
पूर्व सीएमओ भूपेश सिंह का परिचय का हवाला देकर पीडि़ता के भाई के कहने पर उससे (पूर्व सीएमओ से) एक-दो बार बातचीत की। इसी मामले को लेकर पूर्व सीएमओ की पत्नी घर में लडऩे के लिए पहुंच गई और आवेश में आकर उसकी पिटाई कर दी। अपने साथ हुए बर्ताव से दुखी होकर पीडि़ता ने बसंतपुर पुलिस से शिकायत की है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। गोंविंदा कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए मोबाइल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने डोंगरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 सितंबर को 10 बजे हाईस्कूल मैदान में गोविंदा कार्यक्रम के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन को चोरी कर ले गया है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव थाना प्रभारी डोंगरगढ द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु क्षेत्रीय स्तर पर सूचना एकत्रित करने हेतु रवाना किया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि 01 व्यक्ति वन प्लस मोबाईल फोन का लॉक तुड़वाने मोबाईल दुकान डोंगरगढ़ आया है।
सूचना तस्दीक हेतु टीम रवाना कर घेराबंदी कर संदेहियों को पकडक़र अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। नाम-पता पूछने पर अपना नाम इन्द्र कुमार सिन्हा 28 साल ग्राम धुसेरा का रहने वाला बताया। मोबाईल फोन के संबंध में पूछताछ करने पर 8 सितंबर को गोविन्दा कार्यक्रम के दौरान चोरी करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से मोबाईल फोन को जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया है।
बाईक में बिठाने से मना करने पर किया बोतल फोडक़र वार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। मोटर साइकिल में बिठाने से मना करने पर बियर की खाली बोतल से जानलेवा हमला करने वाले दो युवकों को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 12 सितंबर को रात्रि करीब 8.45 बजे अपने घर से खाना खाकर अपने दोस्तों के साथ घूमने शहर की ओर जा रहा था, तभी चिखली के एक क्लीनिक के पास बिलासपुर निवासी राजेश साहू एवं शशिकांत वैष्णव उर्फ मोनू दो युवक प्रार्थी के मोटर साइकिल को रोककर स्वयं को बैठाकर राजनांदगांव की ओर ले जाने कहने लगा, जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी युवकों द्वारा प्रार्थी को अपने पास रखे बीयर की बोतल को तोडक़र प्रार्थी के गर्दन पर हत्या करने की नियत से वार किया। जिससे प्रार्थी के बांए गर्दन में चोट लगने से काफी खून बहने लगा, तब प्रार्थी के दोस्तों द्वारा बीच-बचाव किया गया एवं परिजनों को सूचना देने पर ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज पेंड्री राजनांदगांव में भर्ती किया।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपी राजेश कुमार साहू 24 साल निवासी बिलासपुर एवं शशिकांत वैष्णव 30 साल निवासी बिलासपुर को घेराबंदी कर पकडक़र न्यायालय पेश कर जिला जेल राजनांदगांव में निरूद्ध किया गया।
राजनांदगांव, 14 सितंबर। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रति माह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कड़ी में हितग्राहियों को माह जुलाई एवं अगस्त का पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में कल 15 सितंबर से 13 अक्टूबर तक सुबह 11 से 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 15 सितंबर को वार्ड नं. 01 के लिए साहू धर्मशाला बजरंगपुर नवागांव, वार्ड नं. 2 के लिए लोधी भवन व वार्ड नं. 4 के लिए पंचायत भवन नया ढाबा तथा पुराना ढाबा स्कूल के पास मंच में, 16 सितंबर को वार्ड नं. 3 व 8 के लिए मोतीपुर स्कूल सामुदायिक भवन एवं वार्ड नं. 11 के लिए ओवरब्रिज के नीचे आंगनबाड़ी तथा 20 सितंबर को वार्ड नं. 5 के लिए शीतला मंदिर चिखली, वार्ड नं. 6 के लिए चिखली स्कूल में, वार्ड नं. 10 के लिए शिव मंदिर शांतिनगर व वार्ड नं. 14 के लिए वेसलियन स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया है।
शेष वार्डों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने पेंशनधारियों से वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर पेंशन का लाभ लेने की अपील की है।
पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराई सुलह
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। सामाजिक बहिष्कार की शिकायत को पुलिस ने अभियान चलाकर निराकरण किया गया। विवाद को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच बैठक आयोजित कर समझाईश दी।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में लगातार ग्रामीणों को कानूनों के प्रति जनजागरूकता एवं जमीन संबंधी व आपसी वाद-विवादों का निराकरण हेतु थाना स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में आवेदक भगत बंजारे निवासी कुम्हडाटोला द्वारा जातिगत गाली-गलौज, गांव से बहिष्कृत किए जाने हेतु जिला दंडाधिकारी राजनांदगांव, अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी डोंगरगढ़ एवं थाना डोंगरगढ़ को शिकायत आवदेन प्रेषित किया गया था। जमीन विवाद के मुद्दा को लेकर ग्राम पटेल के बीच में विवाद हुआ था। इसी के कारण ग्रामीणों द्वारा हुक्का-पानी व गांव से बहिष्कृत करा दिया गया है। शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते उक्त शिकायत आवेदन पर तत्काल संज्ञान में लेते 12 सितंबर को तहसीलदार एलबी नगर डीके साहू एवं थाना प्रभारी डोंगरगढ़ रामअवतार ध्रुव की उपस्थिति में ग्राम कुम्हडाटोला में ग्रामीणों एवं पीडि़त पक्ष के मध्य बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा अच्छी सूझबझ दिखाते प्रकरण की मामले को समझ कर आपस में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। किसी प्रकार का समाजिक बहिष्कार नहीं होना, दोनों पक्षों के मध्य प्रशासन द्वारा निकाले गए निर्णय से संतुष्ट हुए और शासन प्रशासन का अभार व्यक्त किया।