‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं जिले के थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर संबंधित वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर संबंधित परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव द्वारा वर्ष 2024 में कुल 81 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित किया गया। जिसमें माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर 32 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 28 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, शराब सेवन कर 7 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्ही एक्ट में 9 लाईसेंस निलंबन एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया।
इसी तरह वर्ष 2025 में अब तक 35 वाहन चालकों का लाईसेंस निरस्त किया गया। जिसमें रेड सिग्नल जंप करने वाले 17 वाहन चालकों, शराब सेवन कर 9 वाहन चालकों, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्ही एक्ट धाराओं में 4 लोगों एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया। लाईसेंस निलंबन कार्रवाई के लिए संंबंधित परिवहन विभाग को प्रकरण तैयार कर लगातार भेजी जा रही है। राजनांदगांव पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें और दुर्घटना से बचे।
राज्य सरकार ने मोबाइल मेडिकल एप्लीकेशन किया लांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं मोहल्लो में नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ देने राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना लागू की है। योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से वार्डो में जाकर नि:शुल्क बीमारियों की जॉच कर दवा का वितरण किया जाता है। शासन से नगर निगम के लिए प्राप्त 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से प्रतिदिन श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों एवं वार्डों में जाकर नि: शुल्क जॉच कर दवा वितरण कर रही है। जिसका संस्कारधानी राजनांदगांव में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लोगो को इससे स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। योजना का घर बैठे लाभ लेने राज्य शासन द्वारा मोबाइल प्ले स्टोर के तहत मोबाइल मेडिकल एप्लीकेशन लॉच किया है। जिसमें परीक्षण एवं टेस्ट रिजल्ट घर बैठे देख सकते हैं।
राजनांदगांव नगर निगम द्वारा कलेक्टर व प्रशासक संजय अग्रवाल तथा निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में 5 मोबाइल यूनिट निगम सीमाक्षेत्र में संचालित किया जा रहा है।
उक्त मेडिकल मोबाइल यूनिट प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में जाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करने के साथ-साथ लैब टेस्ट भी कर रहे हंै।
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर माह में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट वेन के माध्यम से 51 वार्डो में 120 कैम्प संचालित किया गया। जिसमें 6 हजार 4 सौ 62 मरीजों का उपचार किया गया और 6 हजार 44 मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया एवं 3 हजार 6 सौ 66 मरीजो का लैब टेस्ट किया गया है।
प्रशासक अग्रवाल एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने नागरिकों से घर बैठे मोबाइल एप के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पंजीयन कराने तथा टेस्ट रिजल्ट देख लाभ लेने तथा अपने वार्डो में ही स्वास्थ्य परीक्षण करा स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।
महापौर-अध्यक्ष चुनाव लडऩे इच्छुक कांग्रेसी नेताओं से की रायशुमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों के ऐलान से पूर्व प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक शैलेष नितिन त्रिवेदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के साथ शनिवार को स्थानीय कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की। पिछले दिनों प्रदेश संगठन ने त्रिवेदी को महापौर और नगर पालिका के अध्यक्ष चुनाव लडऩे इच्छुक दावेदारों का नब्ज टटोलने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। आज त्रिवेदी ने गिरीश देवांगन के साथ मिलकर चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों से सीधी बात की।
माना जा रहा है कि त्रिवेदी एक रिपोर्ट बनाकर संगठन को जल्द सौंपेंगे, जिसमें चुनाव रण में सक्षम दावेदारों से पार्टी नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस ने महापौर की टिकट के लिए काफी जोर आजमाईश चल रही है। राजनांदगांव महापौर का पद अनारक्षित होने से कांग्रेस में दावेदारों की लंबी फेहरिश्त दिख रही है। चुनाव लडऩे के लिए कई दावेदार कमर कस चुके हैं। इसी तरह जिले के नगर पालिका और पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भी काफी गहमा-गहमी नजर आ रही है। इससे पहले त्रिवेदी और देवांगन का कांग्रेस भवन में पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।
इस दौरान कुलबीर सिंह छाबड़ा, भागवत साहू, जीतू मुदलियार, अमित चंद्रवंशी, सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, राजेश चौहान, सुदेश देशमुख, हेमा देशमुख, श्रीकिशन खंडेलवाल, मनीष गौतम, प्रवीण मेश्राम, धीरज कनौजे, निखिल द्विवेदी, माया शर्मा, नरेश डाकलिया, अशोक फडऩवीस, शरद पटेल, मेहुल मारू, रूपेश दुबे, मन्ना यादव शामिल थे।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 11 में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07744-220557 है। स्थापित कंट्रोल रूम में डिप्टी कलेक्टर अमीय श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम 24 घंटे क्रियाशील रहेगी। जिसके लिए तीन पालियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक फडऩवीस ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार निकाय चुनाव को लेकर घबराहट में है, इसलिए टालने का बहना ढूंढ रही थी। पिछड़ा वर्ग को निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात प्रदेशभर में करते रहे, बकायदा प्रदेश के कर्मचारियों को सर्वे कराने लगा दिए, कई दिनों तक सर्वे चला, किंतु आज तक सूची सार्वजनिक नहीं हो पाई।
श्री फडऩवीस ने कहा कि भाजपा सरकार पर पिछड़ा वर्ग ने विश्वास किया। प्रदेश की सबसे अधिक संख्या जनसंख्या वालों को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा, निकाय चुनाव और त्रि-स्तरीय में उसकी कथनी और करनी का आचरण स्पष्ट दिखाई दिया। अब नया नियम लेकर आ गए। वन नेशन वन इलेक्शन नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ कराएंगे, उसमें भी फेल होते दिख रहे हैं। सामने बोर्ड परीक्षा है, कुल मिलाकर प्रशासक के माध्यम से सरकार चलाने की इनकी मंशा है।
श्री फडऩवीस ने कहा कि भाजपा सरकार अपने ही पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को नगरीय निकायों में एल्डरमैन अब तक नहीं बना पा रही है । एक वर्ष से अधिक हो चुका है, उनके हक को मार रही है, निगम मडलों में स्थान देने पीछे हट रही है तो आमजनों के लिए कैसे हित की बात कर सकती है। पार्षदों की निधि पूरी नहीं दे पाई, छोटे-छोटे काम पार्षद अपने निधि से कार्य करते है, उनका कार्यकाल भी खत्म हो चुका है, पूरी निधि नहीं मिली। सरकार कामकाज कैसे करें यह समझ नहीं आ रहा, कभी मतदान मत पेटी तो कभी ईवीएम से निकाय कराएंगे, केवल समय पास कर रही है। सरकार में प्रशासन भी असमंजस की स्थिति में अपना कामकाज कर रहे हैं। विगत छह माह पूर्व बड़े तामझाम से वार्डों में जनसमस्या शिविर लगाया गया था। समस्या का समाधान किया जाएगा, लोगों के आवेदन तो लिए गए, निराकरण के पूर्व ही समस्या निवारण पोर्टल बनाया गया था, वह भी एक सप्ताह के भीतर राज्य सरकार ने पोर्टल बंद कर दिया गया। कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार सभी क्षेत्र में फेलवर है।
स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के नवें दिन मानपुर के पीएम श्री सेजेस आत्मानंद स्कूल में यातायात प्रबंधन पर सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा के ऊपर चित्रकला, रंगोली, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मानपुर के सभी स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। आयोजन का शुभारंभ एएसपी पीताम्बर पटेल ने किया एवं बच्चों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को एएसपी पीताम्बर पटेल ने पीएम श्री सेजेस आत्मानंद स्कूल मानपुर में विभिन्न सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों को संपन्न कराया। जिसमें यातायात प्रभारी शेषनारायण देवांगन की टीम एवं पीएम श्री सेजेस आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य रेणुका देशमुख एवं अन्य निर्णायकगण, शिक्षकगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2025 के नवें दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा यातायात प्रबंधन पर आधारित है। जिसमें मानपुर कॉलेज एवं पीएम श्री सेजेस स्कूल के साथ-साथ अन्य सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और यातायात जागरूकता विषय पर चित्रांकन एवं अन्य प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी। प्रतियोगिता के पश्चात निर्णायकगण द्वारा अपना निर्णय विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का पृथक-पृथक से प्रस्तुत किया है। तत्पश्चात यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों एवं राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक समझाइश दी और दुर्घटनाओं से सुरक्षित रहना है तो यातायात नियम का पालन करना अनिवार्य है, सभी को समझाईश दिया गया।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि चुनाव की तारीखों का ऐलान अब तक नहीं हुआ है।
भाजपा ने चुनाव संचालन के लिए सक्रियता बढ़ाते आठ सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसके बाद पार्टी ने शुक्रवार को विभिन्न संभागों के संयोजकों की नियुक्ति की घोषणा कर दी। भाजपा ने चार प्रमुख संभागों की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को सौंपी है। दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय को दी गई है, इन्हें दुर्ग संभाग का संयोजक बनाया गया है। इससे पहले सांसद पांडेय कई महत्वपूर्ण चुनावों में बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। परिणाम भी अच्छा दिए हैं।
सांसद पांडेय कुशल रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 16 फरवरी 2025 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि में वृद्धि करते हुए 15 जनवरी कर दी गई है।
राजनांदगांव, 11 जनवरी। राज्यपाल रमेन डेका शुक्रवार को छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा राजनांदगांव के स्नातक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने सभी को पौधरोपण करने और इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने की बात कही। वहीं कलेक्टोरेट परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पौधरोपण करने और इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का संदेश दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव के समुचित विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। विगत दिनों उन्होंने उनके प्रयास से नगर निगम के शहरी क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा करते दिग्विजय कॉलेज के सामने आयोजित कार्यक्रम में 24 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया था।
ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना के तहत 12 निर्माण कार्यों के लिए सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति दिलाई। जिसके तहत ग्राम बागतराई में 16.48 लाख, भेड़ीकला के लिए 16.48 लाख, मगरलोटा के लिए 16.48 लाख, डीलापहरी 16.48 लाख, गठुला के लिए 20.47 लाख, सुकुलदैहान के लिए 16.48 लाख, भर्रेगांव के लिए 20.47 लाख, देवादा 16.48 लाख, भोथीपारकला 16.48 लाख, फरहद 16.48 लाख, सिंघोला 16.48 लाख, सुरगी 16.48 लाख रुपए की सीसी रोड एवं नाली बनाने की स्वीकृति दिलाई। जिसका मंत्रालय से संबंधित विभाग का आदेश जारी हो गया।
निर्माण कार्यों के आदेश के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर है और सभी भाजपा नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को साधुवाद देते मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। इसमें पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, कोमल सिंह राजपूत, राजेंद्र गोलछा, रविंद्र वैष्णव, नीलू शर्मा, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, गोलू गुप्ता, सुमित भाटिया आदि शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 116 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं जिले के थानों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघ करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर संबंधित वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई कर संबंधित परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव द्वारा वर्ष 2024 में कुल 81 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबित किया गया। जिसमें माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर 32 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, रेड सिग्नल जम्प करने वाले 28 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, शराब सेवन कर 7 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्ही एक्ट में 9 लाईसेंस निलंबन एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया।
इसी तरह वर्ष 2025 में अब तक 35 वाहन चालकों का लाईसेंस निरस्त किया गया। जिसमें रेड सिग्नल जंप करने वाले 17 वाहन चालकों, शराब सेवन कर 9 वाहन चालकों, ओव्हर स्पीड एवं अन्य एमव्ही एक्ट धाराओं में 4 लोगों एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर एक्सीडेंट करने वाले 5 वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन किया गया। लाईसेंस निलंबन कार्रवाई के लिए संंबंधित परिवहन विभाग को प्रकरण तैयार कर लगातार भेजी जा रही है। राजनांदगांव पुलिस की सभी वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित चलें और दुर्घटना से बचे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 समूचे देश में लागू किया जा रहा है। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय ने इस नीति को वर्ष 2021-22 से अंगीकृत कर लिया है। यह महाविद्यालय जिले का अग्रणी एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों के आधार पर सबसे बड़ा है। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेते हैं। चूंकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नई है। महाविद्यालय के प्राध्यापक विभिन्न स्कूलों में जाकर इसकी पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं, ताकि उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में कोई संदेह न रहे और भविष्य में महाविद्यालय में प्रवेश, विषय चयन और पढाई में दिक्कत न हो। इसी कड़ी में बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्राध्यापक महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों (11 एवं 12 वीं) के मध्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्रध्यापक डॉ. नम्रता कहार एवं योगेश्वरी तिवारी व शोधार्थी नितेश वर्मा एवं ऋतु देशलहरे ने विद्यार्थियों को प्रवेश के समय ऑनलाइन आवेदन भरने, विषयों के चयन, क्रेडिट संरचना, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, ऑनलाइन कोर्स मूक्स, स्वयं, दिग्विजय महाविद्यालय के सब्जेक्ट पूल एवं उपलब्ध सुविधाओं को पॉवर पॉइंट के माध्यम से विस्तार से समझाया। स्कूली विद्यार्थियों को यह नीति भली-भांति समझ आए, इसके लिए फ्लेक्स का भी प्रदर्शन किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 नई होने के कारण विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल के शिक्षकों के मन में भी कई प्रकार की संदेह थी, जिसे डॉ. महीश ने दूर किया।
कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक डॉ. एम. वर्गिस और पूर्णिमा शुक्ला के साथ भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टांडेकर का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम के अंत में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय के सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
8 हजार लाभार्थियों के घर घर विष्णु की पाती का होगा वितरण
राजनांदगांव, 11 जनवरी। देश के प्रत्येक परिवार के सिर पर पक्की छत हो इस सोच को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। जिसके तहत कच्चे मकान में निवासरत परिवार जो आर्थिक परेशानी के कारण पक्का मकान नहीं बना सकते उन्हें आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के तहत पक्का मकान निर्माण करने राशि दी जा रही है। इसी प्रकार बेघर परिवार तथा लंबे समय से किराये के मकान में निवासरत परिवार के लिए आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस तथा मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत सर्व सुविधायुक्त मकान किफायती दर पर विधिवत आबंटित किया जा रहा है। राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र में मोर जमीन मोर मकान के तहत 8265 स्वीकृत आवासों में 7580 आवास पूर्ण हो चुके है, शेष आवास विभिन्न स्तर में प्रगतिरत है। इसी प्रकार एएचपी के आवास 1930 के स्वीकृति के विरूद्ध अब तक लगभग 600 आवास विधिवत लाटरी के माध्यम से आबंटित किए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवीन पहल करते विष्णु की पाती नाम से शुभकामना संदेश पत्र दिया है। उन्होंने लाभार्थियो को उनका नया घर खुशियो व समृद्धि से भरा होने की शुभकामनाएं दी है।
राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के तीनों घटकों के आवास प्राप्त लगभग 8 हजार लाभार्थी को विष्णु की पाती भेजा जा रहा है, जिसमें से 4 हजार पाती अब तक डाक के माध्यम से लाभार्थियों के घर पहुंच गया है।
भानपुरी पंचायत में 71 लाख के कार्यों का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को ग्राम भानपुरी के विभिन्न कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भानपुरी के विभिन्न कार्यों के लिए 71 लख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि आज वह प्रधानमंत्री आवास योजना के विस्तार हेतु केंद्र में बैठी मोदी सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं। जिनके कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन प्रमुख बिंदुओं को जोड़ा गया। जिसके कारण लाखों वंचित परिवार प्रधानमंत्री आवास के तहत अपने घर बनाने के सपने को साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक तो जिनके पास मोटर साइकिल है, वह भी अब प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकते हैं। जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या 5 एकड़ असंचित भूमि है, वह भी प्रधानमंत्री आवास की सूची में शामिल हो सकते हैं। साथ ही 15000 मंथली कमाने वाली लखपति दीदी भी प्रधानमंत्री आवास में शामिल हो सकती हैं।
डॉ. सिंह ने कहा कि इन तीन शर्तों के जुडऩे से अब लाखों परिवार प्रधानमंत्री आवास बनाने का अपना सपना सच कर सकते हैं। डॉ. सिंह ने खुले दिल से ग्रामीणों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक ऐप शुरू कर रही है। जिसमें शासकीय कर्मचारियों की गलती या भूल से कोई पात्र हितग्राही छूट जाता है तो सेल्फ सर्वे के माध्यम से फोटो अपलोड कर उस एप के माध्यम से अपना नाम लिस्ट में जोड़ सकते हैं। डॉ. सिंह ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर सचिन बघेल, संतोष अग्रवाल, भावेश बैद, विवेक साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को भानपुरी के जिन कार्यों का भूमिपूजन किया। उसमें स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत प्रांगण का सौंदर्यीकरण कार्य, हॉट बाजार चबूतरा निर्माण, गुमटी दुकान निर्माण, पुल पुलिया निर्माण, पशु आश्रय स्थल हेतु शेड, गौठान के लिए निर्माण कार्य, महतारी सदन निर्माण एवं स्कूल में साइकिल स्टैंड हेतु कार्य, इस तरह से कुल 71 लख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन डॉ. रमन सिंह के हाथों संपन्न हुआ।
आयुक्त ने कैलाश नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शहर में प्रतिदिन साफ-सफाई का जायजा लेकर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने, स्वास्थ्य अमला को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं निर्माण कार्य देख कार्य में तेजी लाकर समय-सीमा में निर्माण पूर्ण करने तकनीकि अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा शुक्रवार को कैलाश नगर क्षेत्र में सफाई एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया।
आयुक्त विश्वकर्मा कैलाश नगर में साफ-सफाई देख क्षेत्र के नागरिकों से रूबरू होकर सफाई में फीड़बैक लिया। उन्होंने कहा कि अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें। झिल्ली पन्नी का उपयोग न करे, कचरा डोर टू डोर कचरा गाडी में डाले। उन्होंने कैलाश नगर की सडक़ों व गलियों को देख स्वास्थ्य अमला से कहा कि प्रतिदिन निर्धरित समय मे उपस्थित होकर साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें, नियमित रूप से कचरा उठावे तथा झिल्ली पन्नी का उपयोग करने वाले, कचरा नाली व घर के पास डालने पर तथा मलमा सडक़ में फैलाने पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच कर कर्मचारियों की उपस्थिति देख भौतिक सत्यापन करने स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण व जानकारी दिए बिना अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
आयुक्त विश्वकर्मा द्वारा निर्माण कार्य निरीक्षण के तहत कैलाश नगर उद्यान में चल रहे कार्य का जायजा लेकर कार्य में तेजी लाने तकनीकी अधिकारी से कहा। उन्होंने कहा कि उद्यान का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने प्रतिदिन निर्माण कार्य की मानिटरिंग कर समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 जनवरी। हितग्राही मूलक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं के तहत ऋण लेकर अपना व्यवसाय कर महिला पुरूष एवं समूह आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
जिले के परियोजना अधिकारी एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा योजना के संचालन के संबंध में दिशा निर्देश दे रहे है। योजना के प्रभारी जार्ज मोरिस एवं सामुदायिक संगठक विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महिला समूह एवं नागरिकों को प्रशिक्षण व लोन देकर आत्मनिर्भर बना रहे है। संचालित योजनाओं में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत तीन प्रकार के ऋण लोगों को दिया जा रहा है। जिसमें व्यक्तिगत ऋण में 50 हजार से 2 लाख तक ऋण दिया जाता है। जिसमें हितग्राही अपने व्यवसाय को बड़ा या शुरू कर सकते हंै।
समूह ऋण 1 लाख से 10 लाख तक दिया जाता है। जिसमें महिला समूह ऋण लेकर अपना व्यवसाय कर सकते हंै। इसी प्रकार बैंक लिंकेज में 50 हजार से 5 लाख रुपए तक ऋण लेने का प्रावधान है। जिसमें ऋण लेकर छोटा बड़ा व्यवसाय कर सकते हैं। उक्त योजना के माध्यम से शहरी गरीब अपना व्यवसाय प्रारंभ कर आत्म निर्भर बन रहे है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजनांतर्गत प्रधानमंत्री खाद्य योजना में माईक्रो फायनेंस (पी.एफ.एम.ई.) अंतर्गत गौरीनगर की शिव महिला स्व सहायता समूह ने 1 लाख 20 हजार रुपए ऋण लेकर पुराना बस स्टैंड में होटल खोली, लाभ अर्जित कर अपने परिवार का अच्छे से पालन पोषण कर रही है। महिला समूह की महिलाओं ने बताया कि मुझे राष्ट्रीय शहरी अजीविका मिशन अंतर्गत संचालित इस योजना के बारे में गौरीनगर की सामुदायिक संगठक द्वारा जानकारी दी गई और ऋण के बारे में विस्तार से समझाया गया। उनके द्वारा आवेदन भराकर हमे 1 लाख 20 हजार रुपए संगवारी क्षेत्र स्तरीय संगठन के माध्यम से दो चरणों में ऋण दिया गया। जिससे प्रथम चरण में 60 हजार रुपए दिया गया। जिससे पुराना बस स्टैण्ड में हमारे द्वारा होटल खोला गया, होटल से आमदनी प्राप्त कर चुकौती करने के पश्चात पुन: 60 हजार रुपए दिया गया। इस प्रकार 1 लाख 20 हजार से हमारा होटल बहुत अच्छे से चलने लगा और हमें प्रतिदिन सभी खर्चे के पश्चात 1 हजार से अधिक रुपए की शुद्ध आमदनी होने लगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। सायबर ठगी के शिकार पीडि़तों को न्यायालय द्वारा रकम वापसी के आदेश से पीडि़तों के चेहरे पर मुस्कान आई। चार पीडि़तों के 70 हजार रुपए वापसी का न्यायालय से आदेश हुआ। पुलिस की आमजन को सायबर ठगी से बचाने एवं पीडि़तों को राहत दिलाने विभिन्न स्तर पर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी निमेश गौतम व अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में समर्थ अभियान के तहत जिला क्षेत्रांतर्गत सायबर जागरूकता शिविर का आयोजन कर लोगों को सायबर संबंधित अपराधों से बचने एवं फ्रॉड होने पर क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए, इस संंबंध में विस्तृत जानकारी जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में 8 एवं 9 जनवरी को पीडि़तों के 1930 हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से होल्ड कराए गए ठगी के रकम की वापसी के लिए न्यायालय के समक्ष खैरागढ़ थाना के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रकरणों का अवलोकन कर न्यायालय के आदेशानुसार लगभग 70 हजार रुपए अलग-अलग पीडि़तों को वापस सुपुर्द करने आदेश प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। रकम की वापसी पर सायबर ठगी के शिकार आवेदकों के चेहरों पर मुस्कान और केसीजी पुलिस का आभार किया।
जिले में वर्ष 2024-25 में 21 हजार 773 आवासों निर्माण का लक्ष्य
राजनांदगांव, 10 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में चेम्बर ऑफ कामर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवासों निर्माण में हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए भवन निर्माण सामग्री में विशेष छूट दिए जाने की सहमति बनी। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल राजनांदगांव जिले के विकास एवं जरूरतमंदों की मदद की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में वर्ष 2024-25 में कुल 21773 आवासों निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें से 4 विकासखण्डों में लगभग 17290 आवास को प्रथम किश्त जारी किया जा चुका है।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने कहा कि निर्माण सामग्री की कीमतों में छूट से न केवल हितग्राही लाभान्वित होंगे, बल्कि यह ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए सहमति व्यक्त की। विशेष छूट पर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के हितग्राहियों को निर्माण सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान किया जाएगा एवं भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जाएगी ताकि हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। बैठक में राजनांदगांव जिले के चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शरद अग्रवाल, अध्यक्ष हार्डवेयर व्यापारी संघ सुरेश अग्रवाल, अरूण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
राजनांदगांव, 10 जनवरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम बालिका को पुलिस को जबलपुर मध्यप्रदेश से बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं ओपी मोहारा चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा ओपी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के धारा 137(2) बीएनएस के अपहृता जो बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसकी कायमी दिनांक से लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश के दौरान अपहृता को 9 जनवरी को जबलपुर मध्यप्रदेश से बरामद किया गया। बरामद करने पर अपहृता के परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते राजनांदगांव पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में चिखली पुलिस चौकी ने 691 ग्राम मादक पदार्थ गांजा व बिक्री रकम 200 रुपए जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को चौकी चिखली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर गौरीनगर मोड़ के पास अवैध रूप से गांजा बिक्री कर रहे आरोपी सलमान खान 20 साल निवासी गौरीनगर के कब्जे से 691 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 6900 एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त कर विधिवत कार्रवाई किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। आगामी पंचायत चुनाव पर शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व गुंडा, बदमाश, असमाजिक तत्वों पर विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
आरोपिया से 288 ग्राम गांजा जब्त
इधर 8 जनवरी को कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने पुराना गंज चौक कल्पवृक्ष के सामने पान ठेला से आरोपिया को घेराबंदी कर उसके कब्जे से 72 नग पुडिय़ा में रखे 288 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 3 हजार रुपए को जब्त किया। आरोपिया का कृत्य नारकोटिक्स के तहत अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 9 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर महिला जेल दुर्ग में दाखिल किया गया। आगे भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, शराब जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। गांव की सरकार चुनने के लिए जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है। राजनांदगांव जिले में कुल 13 जिला पंचायत की सीट है। खैरागढ़ और मोहला-मानपुर के अस्तित्व में आने के बाद राजनांदगांव जिले में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सीटें घट गई है। नवगठित जिलों की भी सीटें पृथक हो गई है। राजनांदगांव जिले में पंचायती चुनाव को लेकर काफी गहमा-गहमी थी।
गुरुवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया हुई। जिसमें 7 सीटें अनारक्षित हुई है। यानी इन सीटों पर हर तबके को हाथ आजमाने का मौका मिल सकता है। महिलाओं को भी 33 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया गया है। 4 सीटों को महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है। भाजपा-कांग्रेस में महिलाएं चुनाव लडऩे के लिए काफी काफी उत्साहित थी। इसी तरह 3 सीट अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि एक सीट अजजा वर्ग के लिए आरक्षित है।
मिली जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट महिला वर्ग के खाते में गई है। इससे पहले जिलेभर में पंचायतों में सरपंच और पंच के आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। बताया जा रहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार काफी घमासान होगा। वजह यह है कि गांव की सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए सभी सियासी दल सक्रिय हैं। अब दावेदारों को चुनावी तारीखों का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अविभाजित राजनंादगांव के 818 पंचायतों का आरक्षण संपन्न हुआ। जिसमें 414 सीटें महिला वर्ग के लिए निर्धारित किया गया है। राजनांदगांव जिले के 408 पंचायतों में 208 पंचायत अलग-अलग वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। नए जिले केसीजी की 221 में से 114 ग्राम पंचायत महिला तो मोहला-मानपुर की 185 ग्राम पंचायतों में 94 सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है।
जिला पंचायत सदस्य सीटों की आरक्षण सूची
क्षेत्र क्र. 1-अनुसूचित जनजाति महिला, क्षेत्र क्र. 2-ओबीसी महिला, क्षेत्र क्र. 3-अनारक्षित मुक्त, क्षेत्र क्र. 4-अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्र. 5-अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्र. 6-अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्र. 7-ओबीसी मुक्त
क्षेत्र क्र. 8-अनारक्षित महिला, क्षेत्र क्र. 9-अनारक्षित मुक्त, क्षेत्र क्र. 10-अनुसूचित जाति महिला, क्षेत्र क्र. 11-अनुसूचित जाति महिला, क्षेत्र क्र. 12-अनारक्षित मुक्त, क्षेत्र क्र. 13-एससी मुक्त।
जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक 14 को
राजनांदगांव, 10 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है।
राजनांदगांव, 10 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के लिए 58 लाख 62 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके तहत राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम पारीखुर्द में व्यावसायिक परिसर निर्माण के लिए 8 लाख 92 हजार रुपए, ग्राम बेलटिकरी में वार्ड क्रमांक 8 एवं 9 में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम भाठागांव में सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख रुपए, ग्राम अंजोरा में सीसी रोड निर्माण के लिए 5 लाख 20 हजार रुपए, ग्राम धर्मापुर में यादव पारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस वर्ष धान की बिक्री से 6 लाख 70 हजार रुपए हुए प्राप्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। कृषक उन्नति योजना से किसानों की तकदीर बदल रही है। शासन की कृषक हितैषी नीतियों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी होने पर किसानों के जीवन में समृद्धि एवं खुशहाली आ रही है। राजनांदगांव के ग्राम रवेली के किसान अगनुराम साहू को इस वर्ष धान की बिक्री से 6 लाख 70 हजार रुपए प्राप्त हुए है। वर्ष 2023-24 में धान की बिक्री से बोनस की राशि 2 लाख 40 हजार रुपए का लाभ हुआ है। वहीं 2 वर्ष के बकाया बोनस की राशि 60 हजार रुपए प्राप्त हुई है। किसान अगनुराम ने बताया कि उनके पास 15 एकड़ जमीन है। जिसमें वे धान की खेती के साथ ही अन्य फसल लेते हैं। उन्होंने बताया कि वे खेती किसानी में आधुनिक एवं नवीनतम यंत्रों एवं पद्धति को अपना रहे है। कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर खरीदे हैं। धान की बिक्री से प्राप्त राशि से वे अपना पक्का मकान बनाएंगे। ट्रेक्टर की किस्त भरेंगे, घरेलू खर्च के साथ ही सिंचाई के लिए ट्यूबवेल लगाएंगे।
किसान अगनुराम ने बताया कि उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिनमें पर्रीनाला एनिकट से खेतों में सिंचाई के लिए मोटर पंप हेतु 11 हजार रुपए अनुदान प्राप्त हुआ है। घर में नल-जल योजना के तहत स्वच्छ जल मिल रहा है। उनकी बहू को शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा एकमुश्त राशि मिलने के कारण उसका उपयोग करने में आसानी हो रही है।
उन्होंने कृषक उन्नति योजना का लाभ मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना किसानों के लिए मददगार है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रदेश का तीन दिवसीय अधिवेशन 3-5 जनवरी को राजनांदगांव जिले के आचार्य श्री विद्यासागर नगर में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन का समापन नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा से की गई। जिसमें डोंगरगढ़ के कार्यकर्ता अमनबृज नामदेव को प्रदेश सहमंत्री व राजनांदगांव विभाग के पुन: विभाग संयोजक की बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
ज्ञात हो कि अमनबृज नामदेव पूर्व में नगर मंत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक जैसे विभिन्न दायित्व का निर्वहन किया है। साथ ही चंदना श्रीवास्तव को प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक पूर्वा समर्थ को पुन: राजनांदगांव विभाग की छात्रा प्रमुख, राजनांदगांव के कार्यकर्ता जीत प्रजापति को पुन: जिला संयोजक व धनंजय पांडेय को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, अभाविप डोंगरगढ़ के नगर मंत्री रहे शुभम महोबिया को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, गुलशन भगत को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। समारोप सत्र पश्चात ध्वजावतरण से अधिवेशन संपन्न हुआ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। दिग्विजय महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हायर सेकंडरी स्कूल हरदी के विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने संबंधी मार्गदर्शन देते सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित कर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के तहत आयोजित किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ. किरणलता दामले के निर्देशानुसार हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. शंकरमुनि राय ने अपने विभागीय सहयोगी डॉ. प्रवीन साहू और विद्यार्थियों के साथ यहां एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया था। कार्यशाला के पहले चरण में डॉ. राय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के स्वरूप एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने पीपीटी के माध्यम से समझाया कि किस प्रकार कालेज में जाने के बाद पाठ्य विषयों का चयन करना है।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लगभग सौ विद्यार्थी शामिल हुए। विजेता प्रतिभागी थलेन्द्र कुमार, विकास कुमार, अर्चना साहू और भीषमलाल निषाद को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार देकर पुरस्कुत किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य कमलनारायण सिंह सहित राकेश कुमार मिश्रा, सुनील चंद्राकर, टीके वर्मा, चंपेश्वर सांगिया, धर्मेंद्र चंद्रवंशी तथा इंदरचंद वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।