छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। गैंदाटोला क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित गांव के दो दर्जन ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण कराया गया। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के मोतियाबिंद का सफल आपरेशन किया गया। पुलिस विभाग द्वारा उदयाचल चेरिटेबल आई केयर हास्पिटल के सहयोग से ग्रामीणों के आंखों का सफल आपरेशन कराया गया। उक्त आयोजन सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत की गई। मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक कुमार झा के निर्देशन एवं एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत घोर नक्सल प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों के आंखों के परीक्षण के लिए उदयाचल चेरिटेबल आई केयर हास्पिटल राजनांदगांव में शिविर का आयोजन कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। खैरागढ़ के पूर्व विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के संसदीय सचिव रहे कोमल जंघेल की 2 अक्टूबर को जन्मदिन के अवसर पर खैरागढ़ जिला भाजपा के सभी बड़े नेता निज गांव घिरघोली पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, खैरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण चंद्राकर, विधानसभा संयोजक तीरथ चंदेल, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश ताम्रकार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष जीवनदास रात्रे, जिला साहू समाज जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, खम्मन ताम्रकार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, नेतराम जंघेल मंडल अध्यक्ष छुईखदान, विनय देवांगन मंडल अध्यक्ष खैरागढ़ शहर विनय, वरिष्ठ नेता विकेश गुप्ता, खैरागढ़ नपा पार्षदगण अजय जैन, रेखा गुप्ता, देवीन कोठले, पुष्पा सिंदूर मोनिका रजक, शैलेन्द्र वर्मा, दिलीप राजपूत, सुमित टांडिया, रूपेंद्र रजक, राजेश देवांगन, मंडल अध्यक्ष सल्हेवारा परासर ठाकरे, नंद चंद्राकर, कमलेश कोठले, लोधी समाज के कोषाध्यक्ष अवध जंघेल, जिला मंत्री टूमन साहू, शैलेन्द्र वर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, भारत वर्मा जिला किसान मोर्चा महामंत्री, जनपद सदस्य अनूप वर्मा, कृष्णकांत महोबिया, भावेश कोचर, प्रकाश जंघेल, ललित सोनी, संतोष ठाकुर, दिलीप वैष्णव, प्रदीप श्रीवास्तव, विक्रांत चंद्राकर, युवा लोधी समाज के जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा, हेमू साहू, रोहित जंघेल, संजय अग्रवाल, पडादाह मंडल के महामंत्री गोरे वर्मा, खैमराज जैन, मंगल जैन, विक्की अग्रवाल, भिखु साहू, राजू जयसवाल, रमेश जंघेल, गैदा जंघेल, रोशन जंघेल, सूरज वर्मा, पंकज वर्मा, विपिन जंघेल, नेमु शिवहरे, लोधी समाज सचिव नेताजी जंघेल, आजेन दसरिया, तोरन जंघेल, किसन सिलोटया, आशानन्द शिवहरे, रमेश जंघेल आतेबंद, दादू भेडिय़ा, भोज वर्मा, पूर्व सरपंच बाजगुडा तमेस्वर वर्मा, युवा लोधी समाज के धुरवा राम, जगेश्वर वर्मा, पीतांबर वर्मा, कौसल वर्मा, रुपेश वर्मा, अरविद राहुद रघुदन वर्मा शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। नगर निगम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, उपायुक्त मोबिन अली समेत यूके रामटेके, संजय वर्मा, ईमरान खान, राकेश नंदे, नारायण यादव दीप प्रज्वलन किया गया। तत्पश्चात आयुक्त गुप्ता ने अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता अपनाने शपथ दिलाई। सुबह निगम कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में आयुक्त गुप्ता ने गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करने, स्वच्छता के प्रति सजग रहने, हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, न गंदगी करूंगा न करने दंूगा प्रतिज्ञा करने, स्वयं अपने परिवार से मोहल्ले से, गांव से एवं कार्य स्थल से स्वच्छता की शुरूआत करने, गांव-गांव गली- गली स्वच्छता का प्रचार करने लोगों को भी स्वच्छता के लिए 100 घंटे देने प्रेरित करने अधिकारी व कर्मचारी को संकल्प दिलाया।
आयुक्त गुप्ता ने कहा कि महात्मा गंाधी ने सदैव स्वच्छता को महत्व दिया, इन्हीं सिद्धांतों का पालन करते हम स्वच्छता अपना रहे हैं। उनके स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की सादगी एवं उनके आदर्श हमें प्रभावित करते हैं। उनके बताये मार्गो पर चलने की कोशिश करने में ही हमारा हित होगा, क्योंकि वो जो कार्य किए वैसा आज कर पाना मुश्किल है, पर उनके आदर्शो पर चलकर जीवन को सफल बनाना है।
इस अवसर पर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। क्वांर नवरात्रि पर्व पर लायंस इंटरनेशनल सिटी राजनांदगांव गरबा उत्सव 2024 की धूम रहेगी। जगज्जननी मां दुर्गा की पूजा-आराधना के साथ मातारानी की शान में रास-गरबा व डांडिया नृत्य करने के शौकिनों के लिए शहर के गायत्री विद्यापीठ मैदान में गरबा उत्सव की रंगारंग छंटा बिखरेंगी। लोग बड़ी संख्या में डांडिया, रास गरबा कार्यक्रम में भाग लेकर मातारानी के चरणों में अपनी श्रद्धा भावना के पुष्प अर्पित करेंगे।
लायंस गरबा चेयरमैन राजेश माखीजा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार लायंस के गरबा उत्सवों में तेज आवाज वाले डीजे साउंड सिस्टम के उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसके स्थान पर बाहर से कलाकारों को बुलाकर लाईव म्यूजिक द्वारा रंगारंग गरबा कार्यक्रम किया जा रहा है। आज से कंचनबाग में लाईव म्यूजिक व रंग-बिरंगी लाइटिंग के बीच लायंस क्लब के रास-गरबा उत्सव की सतरंगी छंटा बिखरेगी। जिसके आनंद में रगरबा प्रेमी देर तक डूबे नजर आएंगे। लायंस क्लब के बृजकिशोर सुरजन, तरणदीप आरोरा, शारदा तिवारी, राजा माखीजा, संतोष लोहिया आदि ने बताया कि इस बार राज इंपीरियल के बजाय शहर के गायत्री विद्यापीठ स्कूल मैदान कंचनबाग में रास-गरबा उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम किया जा रहा है।
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इंदिरा नगर वार्ड नं. 41 में पार्षद राजेश गुप्ता चंपू की अगुवाई में वार्ड के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई कर्मियों ने अपनी सहभागिता दी।
इस दौरान पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने संकल्प लेते कहा कि अब से वह स्वयं प्रतिदिन हाथ में झाडू लेकर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की जाएगी। उन्होंने वार्डवासियों से अपील करते कहा कि स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपने आसपास सफाई व्यवस्था बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर शहर के इस वार्ड को सफाई के क्षेत्र में एक आदर्श वार्ड बना सकते हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मन की बात में इस वार्ड की चर्चा हो।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी व नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनवाड़ा व हुरेली के ग्रामीण व किसान सांसद संतोष पांडे से मुलाकात करने सांसद कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों व किसानों ने मांग पत्र सौंपते कहा कि उन्हें अपने धान को बेचने सीतागांव व मानपुर में आना पड़ता है। जिसकी दूरी 18 किमी है और रास्ता ठीक नहीं होने के कारण आवागमन में कठिनाई होती है, इसलिए उनके ही क्षेत्र मदनवाड़ा में धान खरीदी केंद्र प्रारंभ की जाए।
सांसद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सांसद कार्यालय की सूचना पर सांसद संतोष पांडे ने मोबाइल से ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों व ग्रामीणों से बात की। उनकी समस्याओं को सुना और स्टॉफ को मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर के लिए पत्र भेजने निर्देशित किया और दूरभाष से बातचीत की। कलेक्टर को समस्या हल करने निर्देशित किया।
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। जिला भाजपा द्वारा 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से जारी सेवा स्वच्छता पखवाड़े का 2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती पर समापन हुआ। इसके पूर्व जिलेभर में जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया गया। लखोली स्थित दुर्गा चौक में भी स्वच्छता पखवाड़े के समापन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। वार्ड नं. 36 के बूथ नं. 62 में आयोजित समारोह को संबोधित करते छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महात्मा गॉधी व लालबहादुर शास्त्री का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान है। गांधी ने सारा जीवन सत्य-अहिंसा व सेवा के लिए समर्पित कर दिया था। वे 21 वर्षो तक दक्षिण अफ्रीका में आंदोलन किया, फिर वे लंदन आकर विधि की डिग्री ली और फिर भारत आकर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े। वे अपने गुरू गोपाल कृष्ण गोखले के मार्गदर्शन में आजादी का आंदोलन चलाया और अतंत: हम सबको आजादी दिलायी।
भाजपा मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह ने भाजपा द्वारा देशभर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान का जिक्र करते कहा कि हम सदस्यता को लेकर एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति में लगे हुए हैं, हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक संस्था है। जिसके पास देश में सर्वाधिक सांसद-विधायक, मंत्री, पंच-सरपंच व पार्षदों की फौज है।
समारोह के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने सदस्यता अभियान व सेवा स्वच्छता पखवाड़े का ब्यौरा पेश किया व आश्वस्त किया कि सदस्यता को लेकर जो लक्ष्य पार्टी ने दिया, उसे हम पूरा करके रहेंगे।
कार्यक्रम में जिले के स्वच्छता अभियान के प्रभारी वरिष्ठ पार्षद शिव वर्मा, शहर भाजपा के महामंत्री हकीम खान, रघुवीर वाधवा व रमेश सोनवानी का उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शहर भाजपा अध्यक्ष तरूण लहरवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं व उपस्थित नागरिकों, महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। आज से शुरू हुए क्वांर नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ के नवरात्रि मेला में 800 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में क्वांर नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में तैनात जवानों को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया। 9 दिन तक अंजोरा बायपास से डोंगरगढ़ मेला स्थल तक ट्रैफिक सुरक्षा व्यवस्था सम्हालेंगे। वहीं डोंगरगढ़ मेला दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था में 20 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग, 15 मोटर साइकिल पेट्रोलिंग पार्टी व 15 पैदल पेट्रोलिंग पार्टी तैनात रहेंगे। साथ ही मेला ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था में कुल 300 बल तैनात रहेंगे। साथ ही डोंगरगढ़ में यात्रियों के लिए 10 स्थानों में पार्किंग व्यवस्था की गई है। नीचू मंदिर से ऊपर मंदिर तक एवं विभिन्न चौक-चौराहों में फिक्स पिकेट बल तैनात किया गया है। यात्रियों को सुचारू रूप से दर्शन कराने एवं सुरक्षा प्रदान करने, ऊपर मंदिर गर्भगृह, रोपवे नीचे एवं ऊपर, ऊपर मंदिर से नीचे तक सीढ़ी में सुरक्षा व्यवस्था, क्षीरपानी में प्रवेश द्वार से ड्रापगेट एवं रोपवे तक, गोताखोर पार्टी, बुढ़ादेव मंदिर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ क्षीरपानी में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 3 से 12 अक्टूबर तक मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ क्वांर नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए श्रद्धालु लाखों की संख्या में आने की संभावना है। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है। जिसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस शामिल है। संपूर्ण मेला व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें लगभग 800 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसे क्षीरपानी परिसर में गजेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस राजनांदगांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर द्वारा मेला ड्यूटी पर लगे बल को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया। पखवाड़ा के तहत 27 व 30 सितंबर तथा 1 अक्टूबर को गांधी सभागृह में आयोजित सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने पंजीयन शिविर में सफाई कर्मी एवं स्वच्छता दीदीयों ने परिवार सहित बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और 1 हजार से अधिक से लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा शासन की योजना का लाभ देने पंजीयन भी किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। इसी कडी में 27 व 30 सितम्बर तथा 1 अक्टूबर को सफाई मित्रों का हेल्थ चेकअप व केन्द्र एवं राज्य शासन योजनांतर्गत लाभ प्रदान करने हेतु पंजीयन शिविर गांधी सभागृह में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत संचालित दो मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 1 हजार से अधिक सफाई मित्रों तथा स्वच्छता दीदीयों एंव उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें लेब टेस्ट कर कर्मियों को दवा वितरण किया गया।
आयुक्त गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित पंजीयन शिविर में सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने सफाई कर्मियों ने आवेदन प्राप्त किया जिसमें आयुष्मान योजना, सफाई कर्मियों ने श्रम पंजीयन, प्रधानमंत्री सुक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने सफाई कर्मी व स्वच्छता दीदीयों ने पंजीयन कराया। उन्होंने बताया कि स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत शहर को कचरा मुक्त करने कचरा पृथककरण, साफ -सफाई के संबध में लोगों को समझाईस दिया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत वार्डो, सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, उद्यानों आदि में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। रॉयल किड्स कान्वेंट में लायंस क्लब राजनांदगांव ने मंगलवार को होनोरिंग एक्सलेंस कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें रॉयल किड्स कान्वेंट के छात्रों को उनकी अकादमिक उपलब्धियां और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब राजनांदगांव ने रॉयल किड्स कान्वेंट के 15 उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया। इन छात्रों ने अपनी अकादमिक उपलब्धियां और एक्स्ट्रा करिकुलर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रिदम कुमार, राजेश ठाकुर, राखी ठाकुर, परिशी वल्यारनि, रतन वल्यारनि , भारती वल्यारनि, किंजल मिश्रा, रामनाथ मिश्रा, मनोरमा मिश्रा, प्रणव खंडेलवाल, अभिषेक खंडेलवाल, एकता खंडेलवाल, सुहा साहू,, प्रशांत साहू, दीपा साहू, गुंजन वैष्णव, संतोष कुमार वैष्णव, सीमा वैष्णव, कार्तिक कश्यप, ज्योति प्रकाश कश्यप, आशा देवी, शरण्या श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, एकता श्रीवास्तव, फाल्गुनी देवांगन, भरत देवांगन , स्मिता देवांगन, वैभवी खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, पूजा खंडेलवाल, साक्षी सिन्हा, लक्ष्मण सिन्हा, मुनेश्वरी सिंन्हा, पृथ्वी राव, राजीव राव, गीतांजलि राव, तरुण साहू, कमल साहू, प्रिया साहू, रौनक पार्टे, प्रमोद कुमार पार्टे , किरण पार्टे, श्रद्धा बिसेन, अजय कुमार बिसेन, किरण बिसेन, बेस्ट ऑल राउंडर के लिए इन सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पदाधिकारी टॉप-10 संस्थापक लायन सुनील बरडिया, रीजन चेयरपर्सन राजेश जैन, टॉप 10 अध्यक्ष मनोज गुप्ता अग्रहरि, सचिव डॉ. गिरीश श्रीवास्तव, रीजन सेक्रेटरी राजकुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, शोभा चौरसिया, कंचन चौबे, अनीता चौबे ने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे।
इस अवसर पर शाला अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, निर्देशक संजय बहादुर सिंह, सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर अभिषेक खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, सीबीएसई प्राचार्य एकता खंडेलवाल, सुषमा शुक्ला, ममता मिश्रा ने इन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। भाजपा की कुशासन के खिलाफ और छत्तीसगढ़ में सुख-शांति व समद्धि तथा आपसी भाईचारा के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का शुभारंभ रायपुर में सड्डू वार्ड से गांधी चौक सिटी कोतवाली तक 10 किमी न्याय यात्रा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में डॉ. रूबीना अल्वी, महासिचव छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पदयात्रा में शामिल हुई।
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत राज्य शासन द्वारा थैलेसेमिया मेजर (रक्त विकार) की गंभीर बीमारी से जूझ रही राजनांदगांव शहर की 6 वर्षीय मासूम बच्ची सिमरन को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अनुशंसा पर बोनमैरो ट्रंान्सप्लांट किए जाने हेतु 18 लाख रुपए की राशि 24 सितंबर को स्वीकृत की गई है। उक्त राशि संबंधित अस्पताल न्यू ऐरा चाईल्ड केयर हॉस्पिटल नागपुर के खाते में भुगतान करके पीडि़त निर्धन बालिका के इलाज एवं बोनमैरो ट्रांसप्लांट आपरेशन की व्यवस्था की गई।
सिमरन के पिता प्रीत सिंह वार्ड नं. 19 ममता नगर गुलमोहर कालोनी राजनांदगांव के निवासी हैं, जो साधारण परिस्थिति के कारण अपनी पुत्री के इलाज का भारी भरकम व्यय सहन करने में असक्षम है। इलाज स्वीकृति आदेश की एक प्रति पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने अपने हाथों से 6 वर्षीय बालिका सिमरन के समक्ष उनके पिता प्रीतम सिंह, बड़े पापा पवन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुपर्ण सिंह बघेल, भाजपा नेता राजेन्द्र जैन की उपस्थिति में प्रदान की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद ने सिमरन को गुलदस्ता भेंट करते उससे हाथ मिलाया और बालिका को स्वस्थ्य, दीर्घायु एवं सुखद जीवन के लिए शुभकामना दी। परिजनों द्वारा इलाज हेतु राज्य शासन से इतनी बड़ी आर्थिक मदद स्वीकृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे एवं पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को धन्यवाद देते उनके प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया गया है।
पूर्व सांसद ने बताया कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विगत 03 माह में 5 विभिन्न प्रकरणों में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से कुल राशि 29,47,770 रुपए गंभीर रूप से पीडि़त निर्धन मरीजों को संबंधित अस्पताल के लिए जारी कर लाभान्वित किया गया है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डे के संयुक्त प्रयासों का नतीजा है।
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। सनातन धर्म सेवा परिवार सहित 11 धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से सनातन संस्कृति व परंपरा अनुसार गरबा का आयोजन करने आयोजन समितियों से अनुरोध किया।
राजनंादगांव के सनातन धर्म सेवा परिवार के युवा शहर अध्यक्ष सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि सनातन संस्कृति का अलख जगाने का पदाधिकारियों ने संस्कारधानी की विभिन्न गरबा उत्सव समितियों से मुलाकात कर उन्हें एक अनुरोध पत्र सौंपा है। जिसमें आयोजन समितियों से कहा कि सनातन संस्कृति और सभ्यता को संभालने व संजोने की जिम्मेदारी उनकी है। नवरात्र पर्व में माता को गरबा नृत्य कर रिझाने का उत्सव है । गरबा उत्सव शामिल होने वालों का स्वागत सनातन संस्कृति के अनुसार तिलक लगाकर प्रवेश, गरबा क्षेत्र की स्वच्छता व पवित्रता का ध्यान रखने, पारंपरिक वेशभूषा में गरबा करने, धार्मिक एवं देश भक्ति सहित फिल्मी भजनों पर गरबा उत्सव आयोजन करने, गरबा उत्सव में नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने का अनुरोध किया। सभी गरबा उत्सव आयोजन समितियां ने सहर्ष अपनी स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर संतोष पटाक, राकेश ठाकुर, राहुल अग्रवाल, महेश शर्मा, पंकज गुप्ता, विकास नारायण, संदेश जैन, मौसमी शर्मा, ममता शर्मा, राजेश शर्मा, मयंक शर्मा, सूरज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, सरला खंडेलवाल, शारदा तिवारी उपस्थित होकर सभी से सनातन संस्कृति के अनुसार गरबा आयोजन का अनुरोध किया है।
राजनांदगांव,3 अक्टूबर। लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहित महिला से छेड़छाड़ व रिपोर्ट लिखाने पर पीडि़ता के पति व परिवार को हथियार लेकर दौड़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुलशन देवांगन प्रार्थिया को बहुत प्यार करता हूं, कहकर बुरी नियत से हाथ-बांह पकडक़र मुझसे इसी तरह मिल, अपने पति को मत बताना कहकर गंदी-गंदी बात करने लगा, तब प्रार्थिया जाने लगा। आरोपी द्वारा तुम किसी को कुछ नहीं बताओगे, कहकर परिवार वालों का कसम देने लगा और छोड़ा। इन सब घटना के बारे में प्रार्थिया अपने परिवार को बताई तो प्रार्थिया के पति द्वारा गुलशन को फोन कर घर बुलाने पर वह फरसा लेकर घर आया और प्रार्थिया के परिवार वालों को फरसा लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाने लगा, जिसे प्रार्थिया व उसकी सास बीच बचाव किए, जो आरोपी गुलशन द्वारा थाना में रिपोर्ट लिखाओगे तो तुम्हारे पति एवं परिवार को जान से मार दूंगा, कहकर धमकी देने लगा।
रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 74, 75, 351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी गुलशन देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फरसा को जब्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट जोड़ा गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। संस्कारधानी मां बम्लेश्वरी संयुक्त पदयात्री सेवा पंडाल की कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से श्री बागेश्वर धाम मंंदिर उत्सव भवन में की गई। उक्त जानकारी देते आयोजन समिति के संयोजक पंकज गुप्ता व सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि कार्यकारिणी में पुरूष अध्यक्ष संदेश जैन व महिला अध्यक्ष मधु खंडेलवाल व सचिव पद पर सूरज गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण व सनातन संस्कृति के साथ प्रतिदिन पदयात्रियों की सेवा की जावेगी। प्रतिदिन ढ़ोल नगाड़ों के साथ संध्या 7 बजे भगवान भोलनाथ शिवजी व दुर्गा माताजी की महाआरती की जाएगी। नगर के सभी नागरिकों, माताओं बहनों, भक्तों, सेवा, सामाजिक संस्थाओं को अधिक से अधिक सेवा कार्य में तन, मन, धन से सहयोग करने व यथास्थिति अपना समय देने का व सेवा स्थल श्री बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचने व पदयात्री सेवा का आग्रह किया है।
मां बम्लेश्वरी देवी पदयात्री, सेवा पंडाल की घोषित कार्यकारिणी में संरक्षक डॉ. डीसी जैन, शारदा तिवारी, रमेश जैन, सुशील कोठारी, दीपक, बुद्धदेव, कैलाश चंद गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, हरजीत सिंह भाटिया, संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल, राकेश ठाकुर, निंकुज सिंघल, योगेश साहू , सेवा संयोजक राजेश शर्मा, भावेश अग्रवाल, हेमंत तिवारी, महेन्द्र जंघेल, अध्यक्ष संदेश जैन, महिला अध्यक्ष मधु खंडेलवाल, स्वागत अध्यक्ष प्रज्ञा गुप्ता, प्रतिभा खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल, हरीश गांधी, उपाध्यक्ष मंयक शर्मा, कैलाश गुप्ता, मौसमी शर्मा, मधु अग्रवाल, सचिव सूरज गुप्ता, सहसचिव प्रशांत अग्रवाल, रितेश यादव, सौरभ गुप्ता गोल्डी, नरेन्द्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, उपकोषाध्यक्ष मनीष यादव, भंडार भोजन प्रसाद प्रभारी सोहन लाल गुप्ता, अजय गुप्ता, विकास नारायण, पदयात्री सेवा प्रभारी शरद गुप्ता, राकेश इंदुभूषण ठाकुर, विकास गुप्ता, गणेश गुप्ता मंच व्यवस्था प्रभारी अमलेन्दु हाजरा, शैलेन्द्र तिवारी, राज गुप्ता, पूजन प्रभारी रामावतार जोशी, विजय गुप्ता, गोंविद जोशी, कांति मौर्य, अर्चना अग्रवाल, रंजना शर्मा, पर्यावरण स्वच्छता प्रभारी विनय साहू, प्रांजल गुप्ता, राकेश साहू, ममता शर्मा, रोशन ब्योहरे, रंजना शर्मा चिकित्सा प्रभारी डॉ. मिथिलेश शर्मा, डॉ. अनुरूद्ध गांधी, डॉ. योगेश चावड़ा, डॉ. क्रांति गुप्ता, डॉ. मनीष शर्मा, डॉ. दिलेश्वर साहू, प्रचार-प्रसार प्रमुख अनिल त्रिपाठी, ईश्वर साहू, आत्माराम कोशा, तिलक प्रभारी अरविंद गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, आशा गुप्ता, साधना तिवारी, माया अग्रवाल, रंजना गुप्ता, शोभा चोपड़ा, अर्चना अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सुखमन पुरोहित, प्रसाद वितरण प्रभारी ज्योति गुप्ता, वंदना गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल, चंचल गुप्ता, आरती गुप्ता, कंचन गुप्ता, सविता जोशी, प्रीति गुप्ता, यशोदा गुप्ता, मंजू खोखरिया, शशि ताम्बी, दीपा खण्डेलवाल, नीलू पांडे, अर्चना खंडेलवाल, तृप्ति करंडे, संगीता खंडेलवाल, मीना पांडे शामिल हैं। उक्त जानकारी मां बम्लेश्वरी सेवा पंडाल के प्रवक्ता ईश्वर साहू द्वारा दी गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। गंडई में पदस्थ एक महिला पटवारी के साथ एक अधिवक्ता द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि महिला पटवारी द्वारा शिकायत की गई है। एफआईआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई की पटवारी हल्का नं. 14 की पटवारी सिवानी मिश्रा ने गंडई पुलिस से शिकायत करते बताया कि 30 सितंबर को कोर्ट परिसर में वकील सतीश सिंघानिया द्वारा मुझे गाली देकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालकर मेरे ऊपर हमला किया। रिपोर्ट पश्चात सिंघानिया द्वारा घटित करना पाए जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
महिला पटवारी शिवानी मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर को शाम करीबन 4 बजे वह अपने ऑफिस में गिरदावरी कार्य कर रही थी, तभी वकील सतीश सिंघानिया फोन कर गोलियां देने लगा और बोला कि मेरा किसान तोरन वर्मा का चप्पल घिस जा रहा है, तुम्हारे आफिस का चक्कर लगाते-लगाते, तुम अभी तत्काल तहसील न्यायालय पहुंचो कहकर धमकाया।
तत्पश्चात महिला पटवारी तहसील न्यायालय पहुंची और एसडीएम को अपना लेपटॉप दिखाई। जिसमें किसान तोरन वर्मा का नामांतरण पीठासीन अधिकारी के आदेश के लिए लंबित दिखाया गया है, तब नायब तहसीलदार चंद्रवंशी द्वारा वकील सतीश सिंघानिया को समझाया गया कि आदेश हमारे द्वारा नहीं दिया गया है, तब पटवारी द्वारा रिकार्ड दुरूस्तीकरण कैसे कर सकती है।
इसके बाद सतीश सिंघानिया और भडक़ गया और कोर्ट परिसर में महिला पटवारी को इसी वक्त काम करना पड़ेगा, कहकर तहसीलदार के सामने तेज आवाज में गालियां देने लगा, अभी इसी वक्त रिकार्ड दुरूस्ती करो नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा बोला, तब तहसीलदार समझाने लगे, तब भी बार-बार भडक़कर धमकी देने लगा।
इस दौरान महिला पटवारी बेहोश हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला पटवारी ने रिपोर्ट में कहा कि वह कोर्ट परिसर में घूम-घूमकर उसके चरित्र के बारे में लांछन लगा रहा था, अकेली महिला पटवारी गांव-गांव में घूमकर काम करती है। सतीश सिंघानिया के धमकाने से वह अत्याधिक डरी-सहमी है। अपना शासकीय काम नहीं कर पा रही है। यदि उसके साथ कोई घटना होती है तो उसका जवाबदार वकील सतीश सिंघानिया होगा।
महिला वर्ग में कोरबा ने शूटआउट में जांजगीर को किया पराजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। हॉकी छत्तीसगढ़ व जिला हॉकी संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीनियर पुरूष एवं महिला वर्ग की राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री अरूण साव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, सीएमएम बिलासपुर रेल्वे नवीन सिंग, रामदेव कुमावत, अरूण चौहान, फिरोज अंसारी, रोहित बाजपेयी, ए.एक्का सहित आयोजन समिति के सचिव मनीष श्रीवास्तव एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी व सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि जीवन में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में बताते कहा कि जीतते हैं तो सारे खिलाड़ी व अभिभावक खुशी मनाते हैं, किन्तु उनके हारने के बाद उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए खड़े होते हैं। उनके नेतृत्व में खेलो इंडिया के माध्यम से देशभर में खेलो को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेल का मैदान ही है, जहां सभी खिलाड़ी एक साथ रहकर जो पल बिताते हैं, वह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। यह खेल का मैदान है, जहां हम पसीना बहाते हैं। जिससे एक खिलाड़ी को मान-सम्मान, दौलत, शोहरत सभी हासिल होती है।
अध्यक्षता करते बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि गौरव कि बात है कि बिलासपुर खेल के लिए प्रसिद्ध है। हॉकी यहां का मुख्य खेल है, जो देशभर में जाना व खेला जाता है। दृढ़ इच्छा शक्ति होने से बड़े से बड़े कार्य भी सफलता प्राप्त करते हैं। बिलासपुर हमेशा हॉकी के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यहां अन्य खेलो को भी यहा महत्व मिलता है। हॉकी में भी बिलासपुर से राष्ट्रीय स्तर का खिलाडी निकल रहे है तथा आगे भी इसी तरह यहां से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलते रहे। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने स्वागत भाषाण में कहा कि इस तरह के आयोजन से दुरूस्त क्षेत्रों में भी हॉकी को बढ़ावा मिल रहा है। जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। इस स्पर्धा से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्व. बीआर यादव अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में बुधवार से प्रारंभ हुई 5वीं सीनियर पुरूष-महिला की हॉकी प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। स्पर्धा के पहले दिन बालक वर्ग में प्रात: से खेले गए मैच में हॉकी रायगढ़ ने हॉकी बेमेतरा को 7-1 गोल से पराजित करते विजयी अभियान प्रारंभ किया। दूसरे मैच में जांजगीर- चांपा ने हॉकी कोरबा को 12-0 गोल से पराजित किया। तीसरे मैच में एससीआर रेल्वे ने हॉकी जशपुर को 8-1 गोल से पराजित किया। चौथा मैच में हॉकी कबीरधाम ने हॉकी सरगुजा को 6-1 गोल से पराजित किया। पांचवा मैच हॉकी रायपुर ने हॉकी दंतेवाड़ा को 17-2 गोल से पराजित किया तथा अंतिम मैच मेजबान बिलासपुर ने हॉकी महासमुंद को 7-0 गोल से पराजित किया।
वहीं बालिका वर्ग में एक ही मैच हॉकी कोरबा विरूद्ध हॉकी जांजगीर चांपा के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों के मध्य बड़ा ही रोमांचक मैच दर्शाकों को देखने को मिला। मैच के अंतिम समय तक दोनों ही टीम स्कोर रहित रही। इस मैच का फैसला शूटआउट से किया गया। जिसमें हॉकी कोरबा ने 3-2 गोल से जीत दर्ज की। इस अवसर पर रवि पारीख, अमिताभ मानिकपुरी, धनराज यादव, मंजुला बिसवास, इकलाक अली, सैयद अली, सोनूए सहित वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन धनीराम यादव व जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष रोहित बाजपेयी ने आभार व्यक्त किया।
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर 2 अक्टूबर को कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशन पर संगोष्ठी सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने पुराना बस स्टैंड में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया।
संगोष्ठी सभा का संचालन करते शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के निर्देशन पर 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर के तैलचित्र पर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण कर संगोष्ठी सभा की शुरूआत की गई। सभा को संबोधित करते पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी देश की आजादी में अग्रिम भूमिका निभाई और उनके नेतृत्व में सफलता मिली। संगोष्ठी सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, गोपीचंद गायकवाड़, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, अतुल शर्मा, मो मुस्तफा जोया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कल 3 से 6 अक्टूबर तक राजनांदगांव जिले में किया जाएगा। प्रतियोगिता में हॉकी बालक व बालिका 19 वर्ष, बास्केटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, तैराकी बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, वॉटरपोलो बालक 19 वर्ष, बेसबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष, शतरंज बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष खेलों का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 3 अक्टूबर को सुबह 11 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरवपथ राजनांदगांव में आयोजित किया गया है।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व अध्यक्षता पूर्व सांसद मधुसूदन यादव करेंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, रमेश पटेल, भरत वर्मा, संतोष अग्रवाल, कोमल सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे। 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरवपथ राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डेय एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू करेंगी। विशिष्ट अतिथि महापौर हेमा देशमुख, पूर्व विधायक रामजी भारती, रविन्द्र वैष्णव, नीलू शर्मा, राजेन्द्र गोलछा, लीलाधर साहू उपस्थित रहेंगे।
बैठक में बनी आपसी सहमति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। नवरात्र पर्व पर संयुक्त पदयात्री पंडाल श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट, श्री बालरत्न सेवा समिति मंच, दीया संघटन, गायत्री परिवार, कस्तूरबा महिला मंडल सहित अन्य सेवाभावी संस्थाओं व समाजों के साथ पदयात्रियों के रूकने व सेवा के लिए आयोजन की रूपरेखा के लिए श्री बागेश्वर उत्सव भवन में बैठक आयोजित की गई।
संयोजक पंकज गुप्ता, सौरभ खंडेलवाल व सूरज गुप्ता ने सर्वप्रथम आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में समाजसेवी डॉ. डीसी जैन, शारदा तिवारी, हेमंत तिवारी, अमलेन्दु हाजरा, प्रज्ञा गुप्ता, हरजीव सिंह भाटिया, मयंक शर्मा, शरद गुप्ता, सोहन गुप्ता, अनीता जैन, साधना तिवारी, रामावतार जोशी, मौसमी शर्मा, विकास नारायण आदि ने अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि डिस्पोजल के स्थान पर केले के पत्ते मेंं अधिकाधिक प्रसादी वितरण व सनातन संस्कृति के अनुसार पदयात्रियों को स्वागत तिलक लगाकर किया जाएगा। अंत में उपस्थितजनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई । बैठक का संचालन सौरभ खंडेलवाल व आभार प्रदर्शन सूरज गुप्ता द्वारा किया गया।
बैठक में मधु खंडेलवाल, महेश शर्मा, शैलन्द्र तिवारी, लक्ष्मी गुप्ता, मनीष यादव, अजय गुप्ता, मधु अग्रवाल, शोभा चोपड़ा, विकास गुप्ता, विकास गुप्ता संपत, सौरभ गुप्ता गोल्डी, यशोदा गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल थे। उक्त जानकारी समिति प्रचार- प्रसार प्रभारी ईश्वर साहू ने दी।
मंदिरों और पूजा पंडालों में तैयारी अंतिम चरणों पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि पर्व 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। जिससे पूरे नौ दिन जसगीतों के बीच भक्तिमय माहौल बना रहेगा। ऐसे में क्वांर नवरात्र पर्व पर मंदिरों और पंडालों में आस्था की जोत जलेगी। जिससे शहर समेत प्रदेशभर में भक्तिमय माहौल बना रहेगा। नवरात्र पर्व 11 अक्टूबर तक रहेगा। वहीं 12 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। इधर मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। वहीं पूजा पंडाल समितियां प्रतिमा स्थापना और जोत-जंवारा की तैयारी को लेकर अंतिम तैयारी कर रहे हैं।
इधर मूर्तिकारों के पास पंडाल समितियों के पदाधिकारी पहुंचकर प्रतिमा को अंतिम रूप देने और प्रतिमा ले जाने की तैयारी में हैं। साथ ही मंदिरों में कल ज्योति कलश की स्थापना को लेकर तैयारी कर रहे हैं। कल 3 अक्टूबर से नवरात्र पर्व को लेकर देवी मंदिरों और प्रतिमा पंडालों में आस्था की लौ जलेगी। इस साल विशेष पूजा के लिए भी मंदिरों में व्यवस्था की गई है। प्रथम दिवस, पंचमी और अष्टमी में मंदिरों में विशेष पूजा के लिए बुकिंग भी की गई है। मां बम्लेश्वरी के अलावा जिलेभर के बड़े देवी मंदिरों में क्वांर नवरात्रि को लेकर तैयारी पूर्ण हो गई है। करेला स्थित भवानी मंदिर, सिंघोला की मां भानेश्वरी मंदिर और स्थानीय शीतला मंदिर में भी जोत कलश की स्थापना की जाएगी। अन्य मंदिरों में भी तैयारी करते समितियों द्वारा भक्तों की मांग पर धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाएंगे। नौ दिनी पर्व होने के कारण मां दुर्गा की विशेष आराधना की जाएगी। सुबह-शाम विशेष आरती में शामिल होने के लिए लोग पहुंचेंगे। इस तैयारी के साथ मंदिरों में खास बंदोबस्त किया जा रहा है। इधर मां बम्लेश्वरी के पदयात्रियों के लिए विशेष मार्ग तैयार किया गया है। नवरात्रि पर्व के चलते जिलेभर में इस बार भक्तों द्वारा विशेष सेवा की जाएगी। मंदिर समितियों और सामाजिक संस्थाओं की साझा कोशिश में सभी पदयात्रियों का विशेष ध्यान रखना शामिल है।
सडक़ों और मंदिरों में होगी कृत्रिम रौशनी
नवरात्र पर्व को लेकर पूजा पंडाल समितियों के पदाधिकारी प्रतिमा स्थापना के पूर्व पंडालों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। शहर के अलग-अलग इलाकों में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित करने की तैयारी के साथ ही पंडालों की साज-सजावट शुरू हो गई है। वहीं पंडालों और सडक़ों में आकर्षक लाईटिंग का कार्य भी जारी है। इसके साथ ही देवी मंदिर मां बम्लेश्वरी, करेला स्थित भवानी मंदिर, सिंघोला स्थित मां भानेश्वरी मंदिर समेत मां पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित काली माई मंदिर, मां शीतला मंदिर, दिग्विजय कॉलेज स्थित दुर्गा मंदिर समेत शहर समेत जिलेभर के अलग-अलग मंदिरों में नवरात्र पर्व को लेकर साफ-सफाई, साज-सजावट, रंग-रोगन का कार्य जारी है। रविवार से जिले समेत शहर के मां बम्लेश्वरी मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित मां काली माई मंदिर, ब्राह्मणपारा स्थित मां काली माई मंदिर, दिग्विजय कॉलेज स्थित मां दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आकर्षक विद्युत लाईटों से जगमगाएंगे।
ज्योति कलश की तैयारी
मंदिरों और पूजा पंडालों में नवरात्र पर्व शुरू होने के साथ ही आस्था की जोत जलेंगे, जो नवरात्र पर्व में जलेंगे। जसगीतों के बीच सुबह और शाम मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का दौर शुरू होगा। इससे शहर समेत जिलेभर के देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी उमड़ेगी। ऐसे में श्रद्धालु परिजनों के साथ माता के दरबार में माथा टेककर परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे।
मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में व्यस्त
नवरात्र पर्व शुरू होने के पूर्व देवी प्रतिमा तैयार करने वाले मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। इधर पंडाल समितियों के पदाधिकारी मूर्तिकारों के पास पहुंचकर प्रतिमा की तैयारी को लेकर पहुंचने लगे हैं। इसके साथ ही मूर्तिकार भी आर्डर की मूर्तियों को तैयार करने में व्यस्त हैं। वहीं पंडाल समिति के पदाधिकारी प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही अन्य व्यवस्था को लेकर तैयारी में लगे हैं।
शुरू होंगे शुभ कार्य
पितृपक्ष की समाप्ति और नवरात्र पर्व प्रारंभ होने के साथ ही शुभ कार्य करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नवरात्र पर्व प्रारंभ होते शुभ कार्यों का आयोजन भी शुरू हो जाएगा।
इधर पितृपक्ष के चलते शुभ कार्य वर्तमान में नहीं हो रहे थे। ऐसे में पितृपक्ष के समाप्त होने के दूसरे दिन कल 3 अक्टूबर को माताजी की भक्ति का दौर शुरू हो जाएगा। पर्व को लेकर लोगों व समितियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं पंडालों व मंदिर समितियों के सदस्यों द्वारा पर्व की तैयारियों को लेकर पखवाड़ेभर से तैयारियां प्रारंभ की गई थी, जो अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। महापौर हेमा देशमुख को शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक के रूप में नामकरण करने पर शहरभर के विभिन्न धार्मिक संगठनों की ओर से सिलसिलेवार बधाई मिल रही है। धार्मिक संगठनों ने महापौर के इस फैसले की भूरि-भूरि प्रशंसा करते उन्हें साधुवाद दिया है।
मानव मंदिर चौक राजनंादगांव शहर का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित चौक है। मानव मंदिर चौक से अलग-अलग इलाके के लिए मार्ग गुजरते हैं। शहर का यह एक बड़ा व्यापारिक केंद्र भी है। लंबे समय से इस चौक का नाम महाकाल के नाम किए जाने की नाम उठती रही है। सामान्य सभा की बैठक में महापौर ने अपने वादे के अनुरूप इस चौक का महाकाल चौक के नाम कर दिया है।
महापौर ने सामान्य सभा की बैठक में अन्य मार्ग और चौक का भी नामकरण किया है। जिसमें मानव मंदिर चौराहे को लेकर लोगों में ज्यादा दिलचस्पी थी। शहर की जनता की आवाज और उनकी इच्छा के अनुरूप यह नामकरण किया गया है।
बताया जा रहा है कि महापौर के इस फैसले से धार्मिक संगठन काफी प्रफुल्लित है। इसी के चलते उन्हें विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, महाकाल सेवा समिति समेत अन्य संगठन ने महापौर को उनके इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इस बैठक में अन्य मार्गों और चौराहों का नाम विभिन्न विभूतियों के नाम किए जाने का निर्णय किया गया है। इस विषय का विपक्षी भाजपा पार्षदों ने भी विरोध नहीं किया। बताया जा रहा है कि राजनंादगांव शहर की सांस्कृतिक माहौल के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने निगम में नामकरण के विषय को सर्वसम्मति से पास किया। इस बीच महापौर के फैसले की सभी वर्गों ने सराहना की है।
एमबीबीएस में 25 लाख व पीजी में
50 लाख की प्रापर्टी गारंटी समाप्ति के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। एमबीबीएस और स्नातकोत्तर में शपथ पत्र के साथ 25 और 50 लाख रुपए की प्रापर्टी गारंटी की अनिवार्यता समाप्ति के लिए एवं राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के फैकल्टी में प्रोफेसरों की कमी सहित विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने राज्यपाल के नाम जिलाधीश संजय अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि वर्ष 2015-16 में तत्कालीन रमन सरकार ने 1500 एमबीबीएस डॉक्टरों की पद विलोपन की कार्रवाई की थी। जिससे जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति भी नहीं हो पा रही है। साथ ही एमबीबीएस हेतु अध्यनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश के समय अब शपथ पत्र के साथ 25 लाख रुपए के एवं पीजी के लिए 50 लख रुपए के प्रॉपर्टी की दस्तावेज देने की अनिवार्यता लागू की जा रही है, जो निम्न आय वर्ग के योग्य एवं प्रतिभाशाली बच्चों के साथ घोर अन्यायकारी निर्णय है, क्योंकि भारत देश के सभी राज्यों में बांड का प्रावधान अब बेमानी हो चला है। इससे यह प्रमाणित होता है कि भाजपा सरकार में मेडिकल शिक्षा की दुर्गति के साथ-साथ योग्यता पर भी प्रहार किया जा रहा है।
शाहिद ने आगे बताया कि राजनादगांव मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों पूर्व चिकित्सकों की नियुक्ति के नाम पर भाजपा सरकार वाहवाही लूटने का काम की है, लेकिन मेडिकल कॉलेज में जितनी फैकल्टी है उसमें विशेषज्ञ प्रोफेसर की भी कमी होने के कारण यहां अध्यनरत छात्राओं को समुचित शिक्षा भी नहीं मिल पा रही है। जिससे आने वाली पीढ़ी पर दुष्प्रभाव पडऩे की पूर्ण संभावना है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एमआरआई मशीन, सीटी स्कैन नहीं होने के कारण यहां भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही न्यूरो सर्जन, कार्डियोलॉजी, लिवर, किडनी के विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी स्थापना नहीं होने पर जिले सहित क्षेत्र की जनता को उत्कृष्ट सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में रेडियोलॉजिस्ट, नर्सिंग स्टाफ एवं टेस्ट किट की भी कमी बनी हुई है। जिसके कारण राजनांदगांव, खैरागढ़, मोहला-सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। इन सभी ज्वलंत मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की गई है।
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। खालसा सेवा दल के संयोजक मोहन सिंग ढल्ला ने नगर निगम के सदन में जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौक का महाराजा रंजीत सिंग के नामकरण किए जाने पर महापौर हेमा देशमुख, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु एवं पार्षदों का आभार व्यक्त किया है।
खालसा सेवा दल के संयोजक मोहन सिंग ढल्ला ने कहा कि खालसा सेवा दल के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले कुछ माह पूर्व महापौर हेमा देशमुख से प्रत्यक्ष भेंट कर जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौक का नाम महराजा रंजीत सिंह के नाम पर किए जाने का आवेदन लगाया था, जिस पर उन्होंने सहमति व्यक्त की थी और सदन में पास कराने का विश्वास दिलाया था। जीई रोड ट्रांसपोर्ट नगर चौक को महाराजा रंजीत सिंह के नामकरण की आम सहमति होने से सिख समाज, परिवहन संघ एवं खालसा सेवा दल में हर्ष व्याप्त है और निगम के समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। गांधी जयंती के अवसर पर शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की समस्त देशी मदिरा दुकानें (सी.एस.2)(घ) और समस्त विदेशी मदिरा दुकानें (एफ.एल.1)(घ) पूर्णतरू बंद रहेगी।