राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई। मिशन सटर-डे के तहत नगरीय निकाय के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को आमापारा, आवास कॉलोनी, शहीद भगत सिंह वार्ड, परमेश्वरी नगर एवं नया बस स्टैंड क्षेत्र में स्वच्छता श्रमदान किया। मुहिम के तहत जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में जुडऩे एवं सहयोग करने को प्रेरित किया।
नगर की नई सरकार सत्ता में आते ही नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का अभियान चला रही है। मुहिम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में पार्षदगण तथा निकाय के कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदी हर शनिवार को नगर के मुख्य मार्ग, गली, चौक-चौराहा एवं जलस्रोतों में साफ-सफाई अभियान चला रहे हैं। शनिवार सुबह 8 बजे बस स्टैंड से अभियान की शुरूआत हुई तो आमापारा, आवास कालोनी, शहीद भगत सिंह वार्ड, परमेश्वरी नगर होते हुए नया बस स्टैंड क्षेत्र में आकर समाप्त हुई।
स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहत मेन रोड व चौक-चौराहों में फैले सूखा व गीला कचरा को उठाया गया तथा निकाय कर्मचारियों ने नालियों की सफाई की।
अभियान का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, उपाध्यक्ष पवन गुप्ता एवं सभापति ईश्वरी धुर्वे, पार्षद उषा यादव, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद डोंगरे, पूर्व पार्षद नीरा यादव, मिर्जा सत्तार बेग एवं महिला समूह के पदाधिकारियों ने नागरिकों से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने का सहयोग करने का आह्वान किया।
शॉपिंग काम्प्लेक्स में वर्षों बाद हुई सफाई
नगर के मेन रोड स्थित नगर पंचायत का एकमात्र प्रियदर्शनी शॉपिंग काम्प्लेक्स की एक लंबे अरसे बाद साफ-सफाई की गई। बताया जाता है कि 19 दुकानों वाली इस व्यवसायिक काम्प्लेक्स में पिछले दो-तीन वर्ष से सफाई नहीं हुई थी। यहां के दुकानदारों ने नगर पंचायत अध्यक्ष से काम्प्लेक्स एवं परिसर में गंदगी की सफाई कराने मांग की थी।
काम्प्लेक्स के उपर छत तथा सीढिय़ों में गंदगी व कबाड़ भरा हुआ था। नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने मौके में मौजूद रहकर निकाय के 35 स्वच्छता मित्रों को एक साथ मुहिम में लगाकर काम्प्लेक्स की पूरी सफाई कराई और व्यपारियों से आग्रह किया कि वे काम्प्लेक्स परिसर में कचरा न फैलाए।