राजनांदगांव

कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में उठी जांच और एफआईआर की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनंादगांव 6 जुलाई। ग्राम फुलझर में न्यू लुक बायोफ्यूल्स कंपनी द्वारा कोपेडीह जलाशय से पाईप लाइन के जरिये अवैध जल आपूर्ति को लेकर शनिवार को बड़ा विरोध दर्ज किया गया। जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू और युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में टेड़ेसरा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के सैकडों ग्रामीण विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा अवैध तरीके से पाईप लाइन बिछाकर किसानों के हिस्से का पानी उद्योग को पहुंचाया जा रहा है। जिससे खेती प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों एवं कंपनी प्रबंधक के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। भागवत साहू ने कहा कि पाईप लाइन मामले में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलीभगत से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त जनप्रतिनिधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि हाल ही में तथाकथित वायरल ऑडियो में भाजपा नेताओं द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेने की बात सामने आई है। जिससे स्पष्ट होता है कि पूरे प्रकरण में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और फैक्ट्री संचालक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। श्री मुदलियार ने कहा कि कोपेडीह और टेडेसरा के सरपंचों पर तथाकथित वायरल ऑडियो में लेनदेन का मामला सामने आया है। जिसकी जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर उनकी सदस्यता समाप्त करनी चाहिए। जिससे लोगों पर प्रजातंत्र पर विश्वास मजबूत होगा। विरोध प्रदर्शन में देवलाल साहू, दानी साहू, टीकम साहू, सोमनाथ निषाद, दयाराम नेताम, मानसिंग साहू, परस साहू, कृष्णा देव, बोधीराम साहू, ललित कुमरे, टिंकू साहू, मोहनीस धनकर, लक्की धनकर, सुनील कोठारी, रामेश्वर साहू, लेख टंडन, विक्की साहू, छोटू साहू, कमल साहू, नरेन्द्र भारती, मोरध्वज साव, अजीत सिन्हा, हेमचंद यादव, अवध सिन्हा, भूपेन्द्र साहू, नेमचंद साहू, चेतन भानुशानी, राजिक सोलंकी, राकेश चंद्राकर, विरेन्द्र चंद्राकर, अमित कुशवाहा, लोकू यादव, मनीष सावरकर, शेख आसिफ, सोनू साहू, ऋषभ जैन, आदित्य वैष्णव, राजा चौहान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेताया कि यदि पाईप लाइन और जल दोहन पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।