छत्तीसगढ़ » बिलासपुर
15 दिन के भीतर कलेक्टर ने मांगी रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 अक्टूबर। कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल बैठक में विभिन्न लंबित मामलों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने रिहायशी कॉलोनियों में गरीबों के आवास हेतु आरक्षित भूमि के सत्यापन का आदेश दिया। उन्होंने सभी एसडीएम से 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उल्लेखनीय है कि बिल्डरों के लिए कॉलोनियों में 15 फीसदी भूमि गरीबों के लिए आरक्षित रखने का नियम है, लेकिन कुछ कॉलोनियों में इस नियम के पालन में अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इस दिशा में, एसडीएम को आरक्षित जमीन का सीमांकन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, 3 किलोमीटर के दायरे में आवंटित ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) भूमि का भी सत्यापन किया जाएगा।
कलेक्टर ने इस मामले को टीएल (टाइम लिमिट) में दर्ज करने का निर्देश देते हुए, रेड क्रॉस सोसायटी की सदस्यता बढ़ाने पर भी बल दिया। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अब तक सदस्यता शुल्क के रूप में 6.29 लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
इसके अलावा, कलेक्टर ने सीएम जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों का हर हाल में तीन सप्ताह के भीतर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में निगम आयुक्त अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हवाई सुविधा आंदोलन के पांच साल पूरे हुए, नागरिकों ने रखी सर्वधर्म सभा
बिलासपुर, 27 अक्टूबर। बिलासपुर में हवाई सुविधा के विस्तार के समर्थन में हवाई सुविधा जन संघर्ष ने आंदोलन के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सभा आयोजित की। इसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभा में सभी धर्म गुरुओं ने हवाई सुविधा के विस्तार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नागरिकों ने फ़ोर सी एयरपोर्ट निर्माण और महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, और ईसाई समुदाय के धर्मगुरुओं, पंडित दीपक मिश्रा, मौलाना उमर साहब, ज्ञानी मान सिंह जी, और पादरी राजेश मसीह ने ईश्वर से प्रार्थना कर बिलासपुर के लिए एक सर्व-सुविधा संपन्न हवाई अड्डे की कामना की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने समिति की इस पहल की सराहना की।इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि पिछले पाँच वर्षों में बिलासपुर को एक एयरपोर्ट और पांच शहरों तक की उड़ानों की सुविधा मिली है, लेकिन एक बड़े एयरपोर्ट और महानगरों तक सीधी उड़ानों का अभाव बना हुआ है। इस विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली जमीन का स्थानांतरण और लगभग 300 करोड़ रुपये की मंजूरी आवश्यक है।
समिति ने बताया कि यह राशि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है, जहां खनिज रॉयल्टी से भारी आय होती है।सभा में उपस्थित हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्यों –बद्री यादव, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, महेश दुबे, मनोज तिवारी, विजय वर्मा, सीमा पांडे और अन्य ने धर्मगुरुओं का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया।सभा के समापन में विधायक अटल श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि वे आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उपस्थित नागरिकों ने बिलासपुर की एकता और मीडिया का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस जन आंदोलन को हमेशा समर्थन दिया है।
बिलासपुर, 26 अक्टूबर। न्यायधानी के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड पर लगाई ट्रैफिक सिग्नल लाइट बंद ही रहतीं हैं। इस चौक पर चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव रहता है
इसी रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है। शहर के एक जागरूक नागरिक ने यह तस्वीर भेजकर बंद सिग्नल को जल्द शुरू कराने और इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात करने की मांग की है।
जिससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चले। स्थानीय प्रशासन को इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 अक्टूबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी टी. एस. प्रकाश राव ने नेपाल के पोखरा स्थित रंगसाला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित ‘एसबीकेएफ इंटरनेशनल गेम्स 2024’ में 120 किलोग्राम वर्ग पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पहला स्थान हासिल किया।
प्रकाश राव बिलासपुर रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग में डिप्टी सीटीआई के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पावरलिफ्टिंग में भारतीय रेलवे और देश का नाम रोशन किया है और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।
बिलासपुर मंडल खेल और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने में अग्रसर रहा है। मंडल के खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का नाम आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रकाश राव की सफलता पर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बधाई दी और भविष्य में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
बिलासपुर, 25 अक्टूबर। शहर के गणेश चौक नेहरू नगर में हर शनिवार के साप्ताहिक बाजार में जाम की स्थिति बनती है।
शहरवासियों का कहना है कि फल वाले अव्यवस्थित रूप से ठेले लगाते हैं। इससे सड़क सकरी होकर ट्रैफिक जाम लगता है। यह तस्वीर भेजने वाले एक नागरिक ने
बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस व निगम प्रशासन संयुक्त रूप से बाजार के दिन नियमित रूप से पेट्रोलिंग कर व्यवस्था को दुरूस्त करवाना चाहिए। समझाइश के बाद भी नहीं मानने वाले के ठेलों व वाहनों को जब्त किया जाना चाहिए।
कोरबा, 25 अक्टूबर। दर्री थाना क्षेत्र में एक सराफा व्यापारी को 9 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। इस धोखाधड़ी को एक व्यक्ति ने विश्वास जीतकर अंजाम दिया। पुलिस में शिकायत घटना के 8 महीने बाद की गई है।
दर्री क्षेत्र के संजय कुमार सोनी 2012 से ओम शिव ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के आभूषणों का व्यापार कर रहे हैं। नवंबर 2023 में एक व्यक्ति हरि सिंह नायक नाम का व्यक्ति पहली बार उसकी दुकान पर एक महिला के साथ आया। उसने छोटे आभूषण बनवाए। बाद में दुकान पर नियमित रूप से आकर पुराने आभूषणों की मरम्मत कराने और नए डिज़ाइन के आभूषण बनवाने लगा। हरि सिंह अक्सर एक महिला और बुजुर्ग व्यक्ति के साथ आता था, जिन्हें वह अपनी पत्नी और चाचा बताता था। लगातार इस संपर्क से संजय को उस पर भरोसा हो गया।
5 जनवरी 2024 को वह संजय सोनी के पास 10-10 ग्राम के 21 लॉकेट्स लेकर आया और कहा कि इन्हें नए आभूषणों में बदलना है। पहले भी संजय ने इन लॉकेट्स की जांच की थी, जो असली थे। लेकिन इस बार हरि सिंह ने उन्हें बातों में उलझाकर जांच का मौका नहीं दिया। इसके बदले में संजय ने 3,94,190 रुपये के सोने-चांदी के आभूषण दिए। इसमें 2 नग सोने की चेन, 3 जोड़ी चांदी की पायल, एक ब्रेसलेट, 2 नग चांदी की चेन और दो जोड़ी बिछिया शामिल थीं। हरि सिंह ने पैसों की तंगी का बहाना बनाया था, जिससे संजय ने अपने भाइयों से उधार लेकर 5 लाख रुपये नगद भी दिए। इस धोखाधड़ी का खुलासा 8 महीने बाद हुआ, तब संजय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 25 अक्टूबर। जिले के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर दाबेली विक्रेता ने ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर दिया। ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के पास स्थित कमानिया गेट पर हुई। ऑटो चालक कान्हा नामदेव और एक दाबेली विक्रेता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो जल्द ही झगड़े में तब्दील हो गया। इस झगड़े में दाबेली विक्रेता ने कान्हा पर चाकू से वार किया, जिससे उसके गले और सिर पर गहरी चोटें आईं। घायल कान्हा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घायल के भाई अनिल नामदेव ने बताया कि कान्हा का किसी से पुराना विवाद चल रहा था, जिसके कारण उस पर हमला किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर घटना को और गंभीर होने से रोका। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हमलावर की तलाश की जा रही है।
मनिका विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हरिकृष्ण ने किया नामांकन दाखिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लातेहार, 24 अक्टूबर। झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनिका विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हरिकृष्ण ने बुधवार नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी और केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। नामांकन के दौरान जनजातीय संस्कृति की अद्भुत झलक भी देखने को मिली।
नामांकन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए तोखन साहू ने झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार ही युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी दे सकती है, जबकि मौजूदा सरकार ने झूठे वादों से जनता को ठगा है।
साहू ने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और पेपर लीक के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘हेमंत सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि युवा नौकरी की उम्मीद में दौड़ लगाते-लगाते मर रहे हैं। पेपर लीक के चलते एक के बाद एक नौकरियों में धांधली हो रही है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। भाजपा की सरकार बनते ही इन तमाम मामलों में सख्त कार्रवाई होगी।’
साहू ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड को बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुक्त कर राज्य का समग्र विकास करेगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हर बूथ पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अक्टूबर। सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित बहुउद्देशीय कार्यक्रम चेतना के चौथे चरण का बुधवार को उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि युवा देश की धरोहर हैं और उनमें अपार शक्ति है, जिसे नशे जैसे दुर्गुणों से बचाना आवश्यक है।
चेतना कार्यक्रम का पहला चरण जून 2024 में यातायात पर केंद्रित था, दूसरा साइबर फ्रॉड पर, और तीसरा महिला व बच्चों पर होने वाले अपराधों पर आधारित था। अब चौथे चरण में अवैध नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास गुटखा, बीड़ी, सिगरेट जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने कहा कि नशा अपराधों की जड़ है, और इसे जड़ से समाप्त करना जरूरी है, जिसके लिए समाज का सहयोग आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठन, एनजीओ और संस्थाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं।
इस मौके पर नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए चूज लाइफ नॉट ड्रग्स नामक लघु फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च किया गया, जिसे रामानंद तिवारी ने तैयार किया है।
कार्यक्रम में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, उमेश कश्यप, अर्चना झा, गरिमा द्विवेदी समेत कई पुलिस अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अक्टूबर। कोटा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक नाबालिग लडक़ी ने पारिवारिक विवाद से परेशान होकर आत्महत्या का प्रयास किया। 17 वर्षीय इस लडक़ी ने रेलवे ट्रैक की ओर बढ़ते हुए ट्रेन के सामने कूदने की कोशिश की, लेकिन समय रहते डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और उसकी जान बचा ली।
घटना की सूचना मिलते ही कोटा की 112 टीम महज आठ मिनट में मौके पर पहुंच गई। टीम ने ट्रेन के आने से पहले ही नाबालिग को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। बाद में युवती को 112 वाहन में बैठाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम ने उसे भविष्य में इस तरह का कदम न उठाने और शांतिपूर्ण जीवन जीने की समझाइश दी।
परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद बिलासपुर पुलिस और कोटा डायल 112 की टीम का धन्यवाद किया, खासकर आरक्षक सुरेंद्र कौशिक के त्वरित प्रयासों की सराहना की।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह आरक्षक को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 अक्टूबर। बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना पुलिस ने 6 साल से फरार चल रहे एक धोखाधड़ी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे की भूमि दिखाकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि आरोपी भानू प्रताप बर्मन (55 वर्ष) को अब पकड़ा गया है।
प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी दुर्गा प्रसाद पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम चिल्हाटी की भूमि खसरा नंबर 237/86 को दिखाकर भानू प्रताप और उसके साथियों ने उनसे रकम लेकर धोखाधड़ी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120बी और 34 भादवि में मामला दर्ज कर लिया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भानू प्रताप बर्मन को उसके निवास से गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अक्टूबर। जिले में दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। रतनपुर में एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार पलटने से उसमें सवार दो युवक घायल हो गए। दूसरी घटना में, एक ट्रक ने सडक़ पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
रतनपुर महामाया पारा निवासी रूपेश दुबे (25) शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे अपनी बाइक से सडक़ पार कर रहा था। तभी बिलासपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि रूपेश बाइक समेत करीब 20 फीट तक घिसटता चला गया। हादसे में रूपेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के दौरान, अनियंत्रित कार सडक़ से दूर जाकर पलट गई, जिससे कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और रूपेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना कोटा थाना क्षेत्र के रतखंडी गांव की है, जहां नेपाल पटेल (26) सडक़ पार करते समय एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे के वक्त नेपाल अपने भांजे दीपक पटेल के साथ था। भांजे की मदद से नेपाल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पटवारी मुख्यालय में रहने का समय कार्यालय की दीवार पर लिखेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अक्टूबर। कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार मंथन सभाकक्ष में राजस्व विभाग के कामकाज की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि यदि जनदर्शन में कोई 15 दिन से अधिक पुराना सीमांकन का मामला सामने आता है, तो संबंधित पटवारी को निलंबित किया जाएगा। इसके साथ ही तहसीलदार को भी स्पष्टीकरण देना होगा।
कलेक्टर ने राजस्व कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया और कहा कि निराकरण के मामले में जिला राज्य के शीर्ष पांच जिलों में आना चाहिए। भूमि पंजीयन के बाद नामांतरण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप पंजीयक को अगली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया, ताकि पंजीकरण की जानकारी तत्काल तहसीलदारों को ऑनलाइन उपलब्ध हो सके और नामांतरण में अनावश्यक विलंब न हो।
उन्होंने नक्सा बटांकन, त्रुटि सुधार और भू अर्जन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमजोर प्रदर्शन वाले पांच अधिकारियों को उनके एसडीएम के साथ पृथक बैठक में बुलाने की बात कही। साथ ही, गिरदावरी सर्वे ऐप के जरिए फसलों के सत्यापन का आदेश भी दिया। कलेक्टर ने पटवारियों के मुख्यालय में अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, और इस संबंध में ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन के जरिए सूचना प्रसारित करने की बात कही।
बैठक में जिले के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी, शिवकुमार बैनर्जी और संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अक्टूबर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम ने ‘स्वच्छता पेट्रोल’ की शुरुआत की है। यह पेट्रोलिंग टीम शहर भर में घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति समझाएगी और गंदगी करने वालों पर जुर्माना भी लगाएगी। अब इसमें बाइक पेट्रोलिंग भी जोड़ी गई है, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
आज विकास भवन से नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की मौजूदगी में दो ई-बाइकों को पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया। ये बाइक पेट्रोलिंग शहर में घूमकर गंदगी फैलाने वालों को रोकेंगी और समझाएंगी। पेट्रोलिंग टीम में चार सदस्य शामिल रहेंगे।
स्वच्छता पेट्रोलिंग टीम दिन और रात दोनों समय गश्त करेगी। इसके लिए 10 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें पांच लोग दिन और पांच लोग रात में काम करेंगे। स्वच्छता पेट्रोलिंग के लिए एक चारपहिया वाहन और दो बाइक तैनात किए गए हैं।
2 अक्टूबर से अब तक नगर निगम ने सडक़ और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने और निर्माण सामग्री डंप करने वालों पर 2 लाख 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
निगम प्रशासन ने अपील की है कि लोग सडक़ पर कचरा या निर्माण सामग्री न फेंकें, जिससे यातायात बाधित होता है और हादसों की संभावना रहती है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अक्टूबर। पत्नी से दुव्र्यवहार और प्रताडऩा के मामले में फंसे एक डॉक्टर पति की याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। डॉक्टर ने एफआईआर और चार्जशीट निरस्त करने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। हालांकि, इसी मामले में डॉक्टर के परिजनों की याचिका को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।
कबीरधाम निवासी महिला की शादी जून 2017 में जशपुर के डॉक्टर अनित से हुई थी। शादी के तुरंत बाद से ही महिला के साथ उसके पति और ससुरालवालों द्वारा दुव्र्यवहार और मानसिक प्रताडऩा शुरू कर दी गई। महिला ने कबीरधाम थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोप पत्र कोर्ट में पेश कर दिया।
इस मामले में पति और उसके परिजनों ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें आईपीसी की धारा 498 ए (पत्नी से क्रूरता) और धारा 495 (शादी छिपाने का अपराध) के तहत दर्ज एफआईआर और आरोप पत्र को निरस्त करने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने डॉक्टर पति की याचिका को खारिज कर दिया, जबकि उसकी मां, भाई-भाभी और बहन की याचिका को स्वीकार कर लिया। मामला फिलहाल कबीरधाम के सीजेएम कोर्ट में लंबित है, जहां आगे की सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट ने पति की याचिका खारिज की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अक्टूबर। अपनी शादी और तीन बच्चों की जानकारी छिपाकर एक व्यक्ति ने एक महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में कई साल बिताए, जिससे उनकी एक बेटी भी हुई। महिला का आरोप है कि इस दौरान पुरुष अक्सर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। थक-हारकर महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और खुद के साथ-साथ बच्ची के लिए भी गुजारा भत्ते की मांग की। ट्रायल कोर्ट ने महिला के हक में फैसला सुनाया था, लेकिन पुरुष ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
मनेंद्रगढ़ की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि वर्ष 2015 में उसकी मुलाकात वन विभाग में कार्यरत राजेंद्र से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने शादी की। दोनों साथ रहे और उनकी एक बेटी का जन्म हुआ। महिला का आरोप है कि शादी के बाद राजेंद्र नियमित रूप से शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था, जिसके चलते उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। इसके बाद उसने घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के तहत कोर्ट में भरण-पोषण के लिए आवेदन किया।
अगस्त 2024 में सेशन कोर्ट ने महिला के पक्ष में फैसला सुनाते हुए राजेंद्र को आदेश दिया कि वह महिला को हर महीने 4 हजार रुपये और बेटी को 2 हजार रुपये गुजारा भत्ता दे। इसके अलावा, उसे पांच किस्तों में 50 हजार रुपये क्षतिपूर्ति भी देने का निर्देश दिया गया।
राजेंद्र ने हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी, जिसमें उसने दावा किया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसने तर्क दिया कि उसकी और महिला की शादी नहीं हुई थी, और इस कारण बच्ची के जन्म का सवाल ही नहीं उठता। उसने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए हैं और वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने के बावजूद भत्ता मांग रही है।
महिला ने कोर्ट में कहा कि राजेंद्र ने अपनी पहली शादी और तीन बच्चों की जानकारी छिपाई थी। उसने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में उसे जो मानदेय मिलता है, उससे वह अपने और बच्ची का गुजारा नहीं कर सकती।
हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा कि वे एक साथ रह रहे थे, जिससे बच्ची का जन्म हुआ। ट्रायल कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कहा कि बच्ची के पिता के तौर पर राजेंद्र का नाम दर्ज है, इसलिए भरण-पोषण का आदेश सही है। कोर्ट ने राजेंद्र की पुनरीक्षण याचिका खारिज कर दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अक्टूबर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने अपने प्रोजेक्ट ‘डिजिकोल’ के तहत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए एक डिजिटल प्रणाली लागू की है। यह पहल भारत सरकार के विशेष अभियान 4.0 के तहत डिजिटलीकरण और प्रक्रियाओं के सरलीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
एसईसीएल की भूमि अधिग्रहण और प्रबंधन प्रणाली (एलएएमएस) ने भूमि अधिग्रहण को पूरी तरह से डिजिटल बना दिया है। अब यह प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और अत्यधिक कुशल हो गई है। इस प्रणाली में भूमि मालिकों के दावों का त्वरित निपटारा, विवाद प्रबंधन, अतिक्रमण की पहचान और भूमि मूल्यांकन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस पहल से न केवल पारदर्शिता बढ़ी है बल्कि कागजी कार्रवाई और देरी जैसी समस्याओं को भी कम किया गया है।
यह प्रणाली भूमि रिकॉर्ड्स को डिजिटल बनाकर, स्वचालित प्रक्रियाओं के माध्यम से त्रुटियों और देरी को कम करने पर जोर दिया गया है, जिससे हर स्तर पर पारदर्शिता बढ़ी है।
भूमि अधिग्रहण के अलावा, एसईसीएल ने कई अन्य डिजिटल एप्लिकेशन भी विकसित किए हैं जो विभिन्न प्रक्रियाओं को अधिक पारदर्शी और सरल बनाते हैं। इनमें शामिल हैं।
सीएसआर ऐप कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी परियोजनाओं की निगरानी के लिए एक मंच है। इसी तरह चिरायु ऐप एसईसीएल कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं के लिए, जो बाहरी अस्पतालों में ऑनलाइन रेफरल की सुविधा देता है। विदिक ऐप कानूनी मामलों की निगरानी प्रणाली है। यह लंबित और समाप्त कानूनी मामलों की जानकारी प्रदान करती है। इसके अलावा पूर्ति पोर्टल टेंडर और अनुबंधों के लिए एक ऑनलाइन स्रोत है, जो एसईसीएल की खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अक्टूबर। कस्टम मिलिंग योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के राइस मिलरों द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का उठाव किया गया था, लेकिन 19 मिलरों ने अब तक चावल जमा नहीं किया है। इस पर कलेक्टर अवनीश शरण ने नोटिस जारी किया है और 31 अक्टूबर 2024 तक चावल जमा करने की अंतिम मोहलत दी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव के निर्देशानुसार, सभी मिलरों को अनुबंध के तहत शत-प्रतिशत चावल नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में जमा करना अनिवार्य है। वर्तमान में 19 मिलर ऐसे हैं जिन्होंने 10 लॉट से अधिक चावल जमा नहीं किया है। कलेक्टर द्वारा दी गई समय सीमा में चावल जमा नहीं करने की स्थिति में, उनके द्वारा शासकीय धान उठाव के लिए दी गई बैंक गारंटी जब्त करने और राशि वसूलने की कार्रवाई की जाएगी।
जिन मिलरों को नोटिस जारी की गई है, उनमें प्रमुख रूप से कन्हैया एग्रो उद्योग, श्री रानी सती फूड्स, माँ कैलाशवती एग्रो, सरस्वती एग्रो, अम्बिका इंटरप्राइजेस, गोयल राइस मिल बिल्हा, मनोकामना एग्रोटेक, राधा रानी राइस मिल, राजमुनी एग्रो, महामाया राइस इंडस्ट्रीज, गणपति एग्रो, आदित्य राइस प्रोडक्ट, राघव राइस प्रोडक्ट, मॉ राइस इंडस्ट्रीज, श्री श्यामजी राइस इंडस्ट्रीज, किर्ति एग्रो मिल, बोल बम इंडस्ट्रीज और महादेव एग्रो शामिल हैं।
करगीरोड (कोटा), 11 अक्टूबर। कोटा नगर पंचायत के द्वारा नगर के डबरापारा अमृत सागर कॉलोनी के पास दशहरा पर्व पर रावण दहन स्थान पर एक सप्ताह से साफ़ सफ़ाई किया जा रहा है। नगर पंचायत के सीएमओ सुख सागर खुंटे ने नवरात्रि और दशहरा पर्व को धूमधाम से मनाने रावण दहन स्थान पर साफ़ सफ़ाई स्वच्छता कर्मी के द्वारा कराया गया और जेसीबी मशीन से समतलीकरण कराया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। सकरी थाना क्षेत्र में एक और लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वंशिका विहार में रहने वाले पप्पू श्रीवास के घर पर चोरों ने धावा बोला। घटना उस समय हुई जब श्रीवास अपने परिवार के साथ दुर्गा दर्शन के लिए नैला और शिवरीनारायण गए हुए थे। बुधवार को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और लाखों के सामान की चोरी हो चुकी थी।
पप्पू श्रीवास ने सकरी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि घर के मुख्य दरवाजे और आलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने 01 डायमंड और सोने के जेवर, 01 चैन, 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी झुमके, 01 जोड़ी टॉप्स, 02 अंगूठियां, 02 लॉकेट्स, 02 फुल्ली, 03 मनचली, चांदी के जेवर, 20 बिछिया अंगूठियां, एक सिंदूर डिब्बा, 01 जोड़ी पायल, और 2 लाख रुपये नकदी चुरा लिए। कुल कीमत 4 लाख रुपये से अधिक की चोरी बताई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305-बीएनएस और 331(ए)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर में जगराता कार्यक्रम के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुधवार रात हुई इस वारदात में युवक के गले पर चाकू से गहरा वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की लाश खून से सनी हालत में कार्यक्रम स्थल के पास पाई गई, जिसमें गले पर कटने के गहरे निशान थे और आसपास खून बिखरा हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, युवक जगराता कार्यक्रम में शामिल होने गया था। आशंका है कि कार्यक्रम के दौरान किसी से विवाद के बाद उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई। जब सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की मां बेटे की लाश के पास बैठकर रोती नजर आई, और मख्खियों को हटाते हुए अपने बेटे को याद कर रही थी। युवक का शव उसके टूटे मकान के पीछे पड़ा मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
मृतक के परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों में घटना के बाद से आक्रोश का माहौल है, और सभी इस जघन्य हत्या के पीछे के कारणों को जानने के लिए बेचैन हैं।
छत्तीसगढ़ कोने-कोने से आते हैं भक्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा ), 9 अक्टूबर। बिलासपुर कटनी रेलवे लाइन भनाकंटक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर घनघोर जंगल में पहले झोपड़ी बनाकर एक छोटी मंदिर रूप में मरही माता विराजी हैं, वहीं भक्तों का मनोकामनाएं पूर्ण होने से पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से अपनों मनोकामनाएं को लेकर मरही माता मंदिर देवी दर्शन करने आते हैं।
मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मनोकामनाएं ज्योति घी कलश,और तेल कलश,नौ ज्वारा कलश भी प्रज्वलित है, मरही माता मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेल मार्ग से भनाकंटक रेलवे स्टेशन में,और अपनी निजी गाडिय़ों में सवार होकर देवी दर्शन करने आते हैं।
चैत्र नवरात्र और क्वांर नवरात्र में भक्तों ने देवी मंदिर में दर्शनार्थी के लिए नि:शुल्क में भण्डार प्रसाद वितरण भी किया जा रहा है। मरही माता मंदिर समिति द्वारा रेलवे लाईन पार काराने सुरक्षा गार्ड भी तैनात किये हैं, प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का दिन भर आना जाना लगा रहता है, वहीं मेन रोड से मंदिर पहुंक रास्ते बहुत ही खराब है। भक्तों की बड़े संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मंदिर पहुंच रास्ते को बनाने के लिए कोई कार्य अभी तक नहीं किया। मरही माता मंदिर मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी हैं यहां राजनीतिक दलों के पक्ष विपक्ष पार्टी के नेता भी देवी मंदिर आते हैं, वहीं आम रास्ते को बनाने के लिए किसी ने ध्यान नहीं दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 अक्टूबर। रायपुर स्थित इंडियन बैंक की शाखा के पूर्व ब्रांच मैनेजर नियोजित विश्वास पर दो करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बैंक प्रबंधन ने विश्वास के खिलाफ विधानसभा थाने में दो करोड़ 13 लाख 71 हजार रुपये के गबन की एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोपी पूर्व ब्रांच मैनेजर ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे जस्टिस एनके व्यास ने खारिज कर दी है।
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि बैंक सार्वजनिक धन का सबसे बड़ा संरक्षक होता है, और इसके कर्मचारियों से नैतिकता और ईमानदारी की अपेक्षा की जाती है। यदि बैंक अधिकारी ही इस प्रकार धोखाधड़ी करेंगे तो जनता का बैंकिंग व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।
इंडियन बैंक की दोंदेखुर्द शाखा के वर्तमान मैनेजर ने विधानसभा थाने में पूर्व ब्रांच मैनेजर नियोजित विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया है कि विश्वास ने विभिन्न खाताधारकों के खातों से कुल दो करोड़ 13 लाख 71 हजार 637 रुपये निकालकर, आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से अपने एसबीआई खाते में स्थानांतरित किए। इस पर विधानसभा थाने की पुलिस ने आईपीसी की धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की।
याचिकाकर्ता नियोजित विश्वास ने अपनी दलील में कहा कि बैंक प्रबंधन ने तथ्यों को छिपाते हुए गलत राशि बताई है। उसने बैंक को 73 लाख 50 हजार रुपये लौटा दिए हैं, जबकि बैंक ने कुल 77 लाख 50 हजार रुपये का नुकसान आंका है।
मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया और याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वह इंडियन बैंक को भी मामले में पक्षकार बनाए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अक्टूबर। भारत सरकार के स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत एसईसीएल द्वारा बिलासपुर में ‘हैप्पी रन’ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। एसईसीएल परिवार की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
‘हैप्पी रन’ की शुरुआत एसईसीएल वसंत विहार कॉलोनी से हुई और इसका समापन नेहरू शताब्दी नगर में हुआ। इस कार्यक्रम में निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार, सीवीओ हिमांशु जैन सहित श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षा संगीता कापरी आदि की उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने दौड़ में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और स्वच्छता का संदेश फैलाया।
रन के बाद गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर एसईसीएल परिवार के अधिकारियों, कर्मचारियों, और महिला मण्डल की सदस्यों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्रमसंघ प्रतिनिधियों और विभागाध्यक्षों की भी उपस्थिति रही।
एसईसीएल ने विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया, जिसमें सार्वजनिक स्थलों, विशेषकर नदियों की सफाई पर जोर दिया गया। इसके साथ ही सफाई मित्रों के सम्मान समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया।
हाईकोर्ट के सख्त निर्देश के बाद कलेक्टर ने सभी एसडीएम को बैठक में दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 सितंबर। कलेक्टर अवनीश शरण ने शुक्रवार को जिले के सभी एसडीएम की बैठक में पशुओं की वजह से हो रही सडक़ दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और इसके समाधान के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से हाईवे, मस्तूरी और सेन्दरी जैसी सडक़ों पर ध्यान देने की बात कही है, जहां मवेशियों की मौजूदगी से यातायात बाधित होता है।
कलेक्टर शरण के निर्देश पर सडक़ों पर मवेशियों की निगरानी के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है। इसके तहत सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। इस कार्य के लिए एक रोस्टर भी बनाया गया है, ताकि दिन और रात दोनों समय सडक़ों पर गश्त की जा सके। निरीक्षण के दौरान सडक़ों पर पाए गए मवेशियों को हटाने के लिए टीमों के साथ काऊ कैचर भी लगाया गया है।
कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा है कि मवेशियों के कारण सडक़ पर यातायात बाधित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि न सिर्फ दिन में, बल्कि रात के समय भी विशेष गश्त लगाकर यह सुनिश्चित किया जाए कि सडक़ें सुरक्षित रहें।
कलेक्टर द्वारा गठित टीम में राजस्व, नगरीय निकाय, पुलिस और वेटनरी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। यह टीम विभिन्न सडक़ों का निरीक्षण कर रही है और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठा रही है। बैठक में एसडीएम पीयूष तिवारी, बजरंग वर्मा, ज्योति पटेल, अमित सिन्हा और युगल किशोर उर्वशा ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।