‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 2 दिसंबर। यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर द्वारा आयोजित मड़ई नृत्य कला महोत्सव एवं सर्व प्रदर्शन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने कहा कि समाज में शिक्षा का विस्तार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी पूंजी है जिसका बंटवारा नहीं किया जा सकता।
शिक्षा विभाग का दायित्व सौंपे जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने समाज से शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। यादव ने कार्यक्रम आयोजन के प्रयासों की सराहना करते हुए आगामी वर्ष में सहयोग का आश्वासन दिया।
यादव नृत्य कला हमारा धरोहर -रामकुमार यादव
कार्यक्रम में विशेष अतिथि चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने संजू यादव को, जिन्होंने महिला कबड्डी विश्व प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब प्राप्त किया है, द्वितीय श्रेणी अधिकारी बनाने का प्रस्ताव शासन के समक्ष रखने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नृत्य कला और सामाजिक परंपराओं को संरक्षित रखना महत्वपूर्ण है तथा समाज को संगठित रहने की आवश्यकता है।
समाज में एकता आवश्यक — अटल श्रीवास्तव
क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को अपने मुद्दों पर संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने समिति की मांग पर सामाजिक भवन हेतु अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
समरसता का भाव उत्पन्न करता है यह महोत्सव- रमेश यदु
सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि समाज की संख्या अधिक है, इसलिए संगठन को मजबूत बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज आने वाले समय में तहसील, जिला और प्रदेश स्तर पर चुनाव संपन्न करेगा और इसके लिए तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को राजनांदगांव में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।
प्रतिभाओं का सम्मान प्रेरणादायक — विष्णु यादव
समापन समारोह में विष्णु यादव ने कहा कि प्रतियोगिताओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान प्रेरणा देने वाला कार्य है।
कार्यक्रम में संजू देवी यादव, सुभद्रा यादव (राष्ट्रीय कुश्ती सिल्वर मेडल) और स्नेहा सोनी (सहायक अभियंता चयन) का सम्मान किया गया। विष्णु यादव ने नर्तक दलों को 5,000 रुपये देने की घोषणा की।
नगर पालिका अध्यक्ष अनूप यादव, सर्व यादव समाज महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष धनवती यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किरण यादव और प्रदेश महामंत्री गीता यादव ने सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे।
उन्होंने कहा कि युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी समाज को आगे बढ़ाने में सहायक हो सकती है।
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि समाज में नशामुक्ति और शिक्षा को बढ़ावा देना आवश्यक है।
कार्यक्रम के सफल संचालन में कन्हैया यादव, शिव यादव, रामसेवक यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, राजा यादव, शांति यादव, मानस यादव, अरुण यादव, बलदाऊ यादव, लाकेश यादव, नीरज यादव, वासु यादव, शंकर यादव सहित समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।