बिलासपुर

अवैध खनन पर एक माह के भीतर 57 मामलों में 44 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल
07-Jun-2025 12:40 PM
 अवैध खनन पर एक माह के भीतर 57 मामलों में 44 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जून। जिले में मई महीने के दौरान खनिज विभाग ने अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर जमकर कार्रवाई की। कुल 57 मामलों में 44 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा की वसूली की गई है।

इनमें 7 मामले अवैध खनन के, 46 अवैध परिवहन के और 4 अवैध भंडारण के हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व और पुलिस की टीमों ने लगातार छापे मारे और कार्रवाई की।

इस दौरान गांव गतौरी में कोयले के अवैध भंडारण पर केस दर्ज कर 14 लाख रुपये की वसूली हुई। मोढ़े, सोढाखुर्द और लालखदान में रेत के भंडारण के 3 मामलों में 4.83 लाख रुपये वसूले गए। करही कछार, अमलडीहा, उदईबंद और जोंधरा में रेत के अवैध खनन पर 4 केस दर्ज हुए, जहां 3 चैन माउंटेन, 1 जेसीबी और 2 हाईवा जब्त किए गए और 7.38 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। बेलसरी, मोपका और पेंडरी में भी मिट्टी की अवैध खुदाई पर 3 मामले दर्ज हुए, जिसमें 3 जेसीबी, 3 ट्रैक्टर और 4 हाईवा जब्त कर 1.44 लाख रुपये वसूले गए। इस अवधि में रेत के 38 मामलों, चूना पत्थर के 6, साधारण पत्थर और मिट्टी के 1-1 मामले मिलाकर 10 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।

कुल मिलाकर भंडारण के 4 मामलों से – 25.72 लाख, उत्खनन के 7 मामलों से – 8.82 लाख और परिवहन के 46 मामलों से  10.05 लाख रुपये, इस तरह कुल 44.60 लाख रुपये की वसूली हुई।


अन्य पोस्ट