बिलासपुर
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 जून। गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट गुरुवार सुबह टेकऑफ के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में विमान सवार कई लोगों के साथ-साथ बी.जे. मेडिकल कॉलेज के छात्र और डॉक्टर्स भी जान गंवा बैठे। इस घटना पर नगर विधायक अग्रवाल ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हादसा जितना अप्रत्याशित है, उससे कहीं ज़्यादा दिल को झकझोर देने वाला है। कई हंसते-खेलते परिवार एक पल में बिखर गए। यह केवल एक हादसा नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए एक गहरा आघात है।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इसी विमान में सवार थे। उनके आकस्मिक निधन पर विधायक अग्रवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रूपाणी एक समर्पित जनसेवक थे। उनका सौम्य स्वभाव, जनहित के लिए उनकी प्रतिबद्धता और कुशल नेतृत्व हमेशा याद रखा जाएगा। उनका जाना देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है


