बिलासपुर

लकड़ी तस्करों की दबंगई, डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से हमला
04-Jun-2025 2:01 PM
 लकड़ी तस्करों की दबंगई, डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से हमला

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 4 जून। बिलासपुर के कोटा इलाके के जंगलों में लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे को कुल्हाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, वन विकास निगम की टीम को सूचना मिली थी कि सेमरिया बीट के जंगल में 8-10 तस्कर सागौन के पेड़ काट रहे हैं। इस पर डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में रात करीब 12 बजे सर्चिंग टीम जंगल पहुंची। मौके पर तस्कर ट्रैक्टर और पिकअप में लकड़ी लोड कर रहे थे। वनकर्मियों ने घेराबंदी की तो तस्करों ने कुल्हाड़ी, लाठी और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

 

जान बचाने बाकी वनकर्मी तो किसी तरह भाग निकले, लेकिन डिप्टी रेंजर अरविंद बंजारे वहीं छूट गए। तस्करों ने उन्हें पकड़कर बेरहमी से पीटा और कुल्हाड़ी से हमला किया। कुछ देर बाद साथी कर्मचारी पहुंचे तो डिप्टी रेंजर खून से लथपथ हालत में जंगल में पड़े मिले। पहले उन्हें कोटा अस्पताल लाया गया, फिर बिलासपुर रेफर किया गया।

डिप्टी रेंजर पर हमले की खबर मिलते ही वन विभाग और निगम में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी।   पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर 17 सागौन के लट्ठे, एक ट्रैक्टर और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। तस्कर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने गाड़ियों के नंबर के आधार पर उनकी पहचान कर ली है और तलाश जारी है।

टीआई तोप सिंह नवरंग ने बताया कि वन विकास निगम की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। जब्त गाड़ियों के मालिकों से पूछताछ कर तस्करों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।


अन्य पोस्ट