बिलासपुर

ई-चालान की भरमार, नहीं भरा जुर्माना तो कोर्ट भेजे गए 8700 मामले
14-Jun-2025 1:45 PM
ई-चालान की भरमार, नहीं भरा जुर्माना तो कोर्ट भेजे गए 8700 मामले

वाहन जब्ती व लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी होगी

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 14 जून। यातायात पुलिस ने कहा है कि समय पर ई-चालान की राशि जमा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इनमें लाइसेंस निलंबन और वाहनों की जब्ती जैसे कदम शामिल हैं।

शहर भर में लगे करीब 550 कैमरों के जरिए आईटीएमएस सिस्टम से निगरानी की जा रही है। नियम तोड़ने वालों को उनके पते और मोबाइल पर ई-चालान भेजा जा रहा है, लेकिन कई लोग जुर्माना समय पर नहीं भर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, जनवरी 2025 से अब तक 65,355 ई-चालान जारी हुए, जिनमें से 8,704 मामले कोर्ट भेजे गए हैं। इनमें भी अधिकांश लोग कोर्ट में पेश नहीं हो रहे और न ही वर्चुअल कोर्ट के जरिए शुल्क जमा कर रहे हैं। इससे मामला सीधे आरटीओ कार्यालय को ट्रांसफर हो रहा है। आरटीओ अब ऐसे सभी मामलों में वाहन मालिकों की जानकारी जुटाकर लाइसेंस निलंबित कर रहा है और वाहन जब्त करने की प्रक्रिया में जुट गया है। पुलिस ने बताया कि अब तक सिर्फ 466 चालानों का निपटारा वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से हुआ है।

चालकों को चालान जमा करने के लिए एसएमएस और नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी समय पर चालान नहीं भरा गया तो कानूनी कार्रवाई होना तय है।


अन्य पोस्ट