बिलासपुर
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 जून। शेयर ट्रेडिंग में दोगुना पैसा लौटाने का झांसा देकर महासमुंद की एक महिला समेत तीन लोगों ने कुदुदंड निवासी युवक से 22 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने झांसे में आकर अपनी जमीन तक बेच दी, लेकिन ठग सारे पैसे लेकर फरार हो गए। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित आकाश पात्रे की मुलाकात मुंगेली नाका स्थित मां शक्ति कंप्यूटर सेंटर में संतोष बघेल से हुई थी, जिसने उसे मुकेश साहू, गीता साहू और चुनेंद्र साहू उर्फ पिंटू से मिलवाया। तीनों ने खुद को शेयर ट्रेडिंग के एक्सपर्ट बताया और कहा कि वे बहुत कम समय में उसकी रकम को दोगुना कर देंगे।
आकाश उनकी बातों में आ गया और 20 नवंबर 2024 को अपनी जमीन बेचकर 10 लाख रुपए नकद दिए। साथ ही 2 लाख खाते से ट्रांसफर किए। उसके भतीजे प्रवीण पात्रे ने भी किश्तों में 6 लाख 65 हजार रुपए, और संतोष बघेल व उसकी पत्नी गीता बघेल को 3 लाख रुपए दिए। प्रोसेसिंग के नाम पर भी आरोपियों ने और रकम ऐंठी।
तीनों आरोपियों ने कुल 22 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। जब पैसे लौटाने की बात आई, तो बहाने बनाने लगे और कुछ समय बाद फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


