बिलासपुर

नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, एक की मौत, तीन घायल
08-Jun-2025 2:21 PM
नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, एक की मौत, तीन घायल

कार से बीयर और शराब की बोतलें बरामद, आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 8 जून। शनिवार शाम बिलासपुर के तोरवा इलाके में दर्रीघाट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना करीब 4 बजे हुई, जब सीजी 10 एएल 3207 नंबर की कार तेज रफ्तार में आकर लोगों को रौंदते हुए निकल गई। कार चला रहा युवक प्रणय जुनेजा शराब के नशे में था और कार में एक लड़की भी मौजूद थी।

पुलिस ने कार के अंदर से बीयर और शराब की बोतलें भी बरामद की हैं। तोरवा थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 105 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


अन्य पोस्ट