बिलासपुर
साहू की मांडविया से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेल विकास पर हुई चर्चा
04-Jun-2025 2:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 जून। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम मंत्री मनसुख मांडविया से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, ग्रामीण-शहरी क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विस्तार, युवाओं को सशक्त बनाने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
मंत्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा बेहद ऊर्जावान हैं और खेलों के प्रति उनकी रुचि लगातार बढ़ रही है। उन्होंने प्रदेश में खेल अधोसंरचना को और मजबूत करने की जरूरत पर ज़ोर दिया, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई प्रतिभाओं को मंच मिल सके।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे