छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल। दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना अंतर्गत पति ने संदेह की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि भांसी के बुधराम पारा निवासी चमरू कुंजाम (60 वर्ष) ने भांसी थाने में 8 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी नातिन ने विगत दिवस उसके पिता द्वारा मां रामवती नायक की हत्या करना बताया, जिसे उन्होंने झूठ समझा।
उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को ही सुबह 5 बजे सुधीर तेलाम ने उनकी बेटी की उनके दामाद द्वारा हत्या की जानकारी दी। इस उपरांत ग्रामीणों ने उनके दामाद मुरली नायक के साथ मारपीट की।
पुलिस ने मुरली नायक (26 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। इसके पश्चात उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से आरोपी मुरली नायक जिला अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की गई।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर की सहायता से आरोपी की पतासाजी के निर्देश दिए। आरोपी मुरली 14 अप्रैल को दैनिक उपयोग की सामग्रियां लेने हेतु अपने घर पहुंचा। जहां उसे भांसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
बचेली, 15 अप्रैल। छग क्ष.कुर्मि. समाज बचेली इकाई का वार्षिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगेश्वर प्रसाद वर्मा छ.ग.मनवा कुर्मि समाज रायपुर राज एवं संतोष आडिल प्रमुख सलाहकार उपस्थित थे।
मुख्य अतिथियों द्वारा सामाजिक बुराई को दूर कर समय के साथ समाज को चलने की सलाह एवं कुछ प्रतिबंध एवं सुधार कार्यों पर प्रेरणा दायक संबोधन दिया। इस आयोजन में बच्चों का आंतरिक खेलकूद प्रतियगिता का भी आयोजन हुआ। विजयी बच्चों को पुरस्कार मुख्य अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के.एल.वर्मा (अध्यक्ष) ने दिया। मंच संचालनअनिरूद्ध कश्यप ने किया।
कार्यक्रम में किरन्दुल से पधारे हमारे समाज प्रमुख वाय.आर वर्मा अध्यक्ष एवं (सलाहकार), घनश्याम वर्मा सचिव विश्वजीत वर्मा छग कुर्मि क्ष समाज किरन्दुल इकाई एवं बचेली जिला एवं तहसील साहू समाज अध्यक्ष एवं सचिव भूपेन्द्र साहू एवं कमलेश साहूं, एवं हल्बा समाज के सचिव एवं अध्यक्ष व्ही.पी.कोठारी, सहारे के अलावा दन्तेवाड़ा जिला के अध्यक्ष अनिरुध्द कश्यप छग कुर्मि क्ष समाज जिला प्रमुख बचेली इकाई के अध्यक्ष के.एल.वर्मा, सचिव धीरेन्द्र देशमुख योगेन्द्र चन्द्राकर नरेन्द्र वर्मा ,केमेद्र वर्मा प्रफुल्ल मढ़रिया देवेन्द्र, एवं देवेन वर्मा मुख्य कार्यकर्ता में तारकेश्वर वर्मा उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 अप्रैल। नगर में वृंदावन वासिनी श्रीश्वरी देवी के मुखारविंद से चल रहे दार्शनिक प्रवचन व मधुर संकीर्तन के सातवें दिन शुक्रवार को शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा हॉकी मैदान से निकलकर श्रमवीर चौक होते हुए हाईटेक कॉलोनी, गुरू घासीदास चौक, घड़ी चौक, मेन मार्केट, हनुमान मंदिर गौरव पथ होते हुए सुभाषनगर से वापस अपोलो अस्पताल चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए हॉकी मैदान में समाप्त हुई।
इस शोभायात्रा में राधे-राधे व अन्य भक्तिमयगीतों के साथ बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। हॉकी मैदान में 8 अप्रैल से प्रवचन व संकीर्तन का आयोजन हो रहा है जो कि 22 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें जगदगुरू श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका वंृदावन वासिनी परमपूज्या सुश्री श्रीश्वरी देवजी द्वारा दिव्य सत्संग प्रदान किया जा रहा है। जिसमें मानव देह का महत्व, जीव का परम-चरम लक्ष्य, ईश्वर का स्वरूप, संसार का वास्तविक स्वरूप् अन्य विषयों पर प्रवचन दिया जा रहा है जिसे सुनने सैकड़ों की संख्या में नगर के भक्त हॉकी मैदान पहुंच रहे हंै।
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल। दंतेवाड़ा में आम की आम की बंपर पैदावार होती है। जिससे अमचूर का उत्पादन बड़ी मात्रा में होता है। इस वर्ष आम की अच्छी फसल आने का अनुमान है।
उल्लेखनीय है कि आम के पेड़ों में दो बार फूल आए थे। इसके फलस्वरूप आम के फलों की वृद्धि भी दो चरणों में हुई। शुरुआती चरण में जिन पेड़ों में बौर फूले थे। वे आम वर्तमान में विकसित हो रहे हैं। उक्त आमों की बढ़ोतरी तेजी से हो रही है। वहीं दूसरे चरण में आम के पेड़ों में बौर फूले थे। उक्त बौर से आम बनने की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ी। जिसके फलस्वरूप उक्त बौर से बने आम आकार में बहुत छोटे हैं। आम के दो तरफा विकास कई वर्षों में एक बार नजर आता है।
दंतेवाड़ा, 15 अप्रैल। भारतीय सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने वाली उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा 17,18,19, 20, 21, 24, 25 और 26 अप्रैल 2023 को निर्धारित है। प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in (डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जॉइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन) पर अपलोड किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र भिलाई में सेंटर का पता आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड ग्राउंड सेकंड और थर्ड फ्लोर पार्थिवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, बिलासपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड लखमी चंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बोडरी नियर हाई कोर्ट तथा रायपुर में आई ओ एन डिजिटल जोन आई डी जेड पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल वार्ड नंबर 70 सरोना परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है।
बचेली, 14 अप्रैल। नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर के अंबेडकर भवन में अनुसूचित जाति व जनजाति एनएमडीसी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के उत्पादन महाप्रबंधक संजय बासु थे। अतिथियों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते उन्हें याद किया गया, साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। स्कूली बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के जागेश्वर प्रसाद ने अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते उनके बारे में उपस्थित सभी को विस्तृत जानकारी दी गई।
सामाग्री महाप्रबंधक के विजया भास्कर, महाप्रबंधक प्रदीप चैरसिया, प्रशिक्षण संस्थान के एसएस प्रसाद, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, एमएंडएस श्री घोसाई, वित्त उपमहाप्रबंधक एसके महापात्रा, संयंत्र उपमहाप्रबंधक एसकेएस चंद्रा, शैलेन्द्र सोनी, नरेन्द्र अंबादे, एसकेएमएस कार्यकारी अध्यक्ष रवि मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व समिति के सदस्य मौजूद रहे। एक दिन पूर्व संवैधानिक संदेश देने भव्य रैली निकाली गई, नगर भ्रमण किया गया।
बचेली, 14 अप्रैल। बचेली में बैसाखी पर्व उत्साह के साथ गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में मनाया गया। शुक्रवार को नगर के वार्ड 3 स्थित गुरुद्वारा में कीर्तन अरदास आयोजित हुआ। गुरुवार को निशान साहिब का चोला बदली हुआ। शुक्रवार को लंगर का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोग भी इसमें शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि सिख समाज द्वारा खालसा पंथ की स्थापना दिवस और नववर्ष के रूप में बैसाखी पर्व मनाया जाता है। बताते हैं कि सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना इसी दिन की थी, तभी से समाज द्वारा बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,14 अप्रैल। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुभाष सुराना, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सागर जाधव, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रबंधक संघ ने जताया आभार, कहा- कका है तो भरोसा है
दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मौजूदगी में प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की। जिसका छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज प्रबंधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाधर लहरे एवं प्रदेश के समस्त 902 प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री, प्रियंका गांधी वाड्रा, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ के एमडी संजय शुक्ला, अपर प्रबंध संचालक अनिल राय एवं छत्तीसगढ़ राज्य कांग्रेस सरकार के समस्त नेता, मंत्री, विधायकों एवं राज्य लघुवनोपज संघ के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री लहरे ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी संघ के प्रबंधक 35 वर्षों (1988) से अंशकालीन प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे थे और हमारा वेतन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था। लेकिन भूपेश सरकार ने प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देकर हमारे अंशकालीन रूपी कलंक को धो दिया है। अब हमें राज्य संघ के कर्मचारी का दर्जा मिल गया है। जिसके लिए हम मुख्यमंत्री एवं संघ के एमडी का विशेष आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही आशा करते हैं कि इसी तरह अपना आशीर्वाद प्रबंधक संघ पर बनाकर रखेंगे।
जगदलपुर प्रवास के दौरान प्रियंका गांधी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को राज्य संघ के सेटअप में लेते हुए तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम के दौरान अन्य बड़ी घोषणाएं भी की।
बचेली, 13 अप्रैल। बचेली नगर में चल रही छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित स्व. एम जी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 14 अप्रैल को स्थानीय के. व्ही. ग्राउंड में विशाखापत्तनम रेलवे और वी. सी. बस्तर के विरुद्ध खेला जाएगा।
विगत 5 तारीख को शुरू हुए इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा राज्य से कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था । जिनमें से चार टीमें सेमी फाइनल तक पहुंची । पहला सेमीफाइनल का मुकाबला कोनासिमा किंग हैदराबाद व विशाखापट्टनम रेलवे के बीच 11 तारीख दिन मंगलवार को खेला गया । जिसमें विशाखापट्टनम की टीम ने हैदराबाद की टीम को 8 विकेट से रौंद कर फाइनल में जगह बनाई । वहीं दूसरा सेमीफाइनल 12 तारीख बुधवार को वी. सी. बस्तर व घरेलू टीम बचेली बॉयज के बीच खेला गया । बस्तर की टीम ने भी बचेली की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की । दोनों ही मजबूत टीमों के फाइनल में पहुंचने से फाइनल मैच में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है जिसकी वजह से नगर वासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन कमेटी भी फाइनल की तैयारियों के लिए ग्राउंड में लगातार पसीना बहा रही है।
23 वर्षों बाद हो रहे इस लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन से बैलाडीला के खेल प्रेमियों में उत्साह व खुशी का माहौल है । इस प्रतियोगिता के यूट्यूब व क्रिक इन्फो एप पर सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी आयोजन कमेटी द्वारा की गई है।
खनन क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 12 अप्रैल। एनएमडीसी लिमिटेड की किरंदुल परियोजना में परियोजना प्रमुख विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक के कुशल नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन में कई गतिविधियां संचालित की जा रही है।
इसी क्रम में परियोजना के खनन क्षेत्र में पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर दखल लेते हुए मंगलवार को किरंदुल परियोजना को मेटल एवं माइनिंग क्षेत्र में एनवायरमेंट श्रेणी में अपेक्स इंडिया फाउंडेशन की ओर से ग्रीनलीफ प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड गोवा में आयोजित एक भव्य समारोह में परियोजना की ओर से बॉलीवुड की अभिनेत्री पूनम ढिल्लो और पूर्व मेजर जनरल एवं भारत के रक्षा मामलों के जानकार पी के सहगल के करकमलों से एस.बी. सिंह, महाप्रबंधक (उत्पादन) और डी मंडल प्रबंधक (पर्यावरण) ने ग्रहण किया। इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक और बी.के.माधव, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) ने बधाईयां दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल। जिले में मेले-मंडई का दौर शबाब पर है, जिसमें हर वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शिरकत कर रहे हैं।
कुआकोंडा विकासखंड के तहत मैलावाड़ा ग्राम में बुधवार को वार्षिक मेला आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से देवी-देवता पहुंचे। विभिन्न गांवों से देवी-देवताओं के ध्वज और छत्र भी आए हुए थे। जिनकी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ आराधना की।
मंदिर में टेका मत्था
मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता गंगनादेई देवी मंदिर में माथा टेका। उन्होंने अपनी मनोकामना मांगी। मेले का हजारों लोगों ने लुफ्त उठाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अप्रैल। बड़े बचेली में विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में भूपेश सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई और इन योजनाओं को नगरीय क्षेत्र के निवासियों तक पहुँचाने को कहा गया।
सांसद एवं सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उल्का ने कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हम सभी को मिलकर करना है, साथ ही बूथ, सेक्टर को मासिक बैठक आहूत करने को लेकर बूथ, सेक्टर, जोन अध्यक्षों को निर्देश दिए और संगठन को मजबूत बनाने को कहा और पार्टी के नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने पर मोदी सरकार की तानाशाह रवैया को लेकर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सम्मेलन में विधायक देवती कर्मा, जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम, दंतेवाड़ा जिला प्रभारी नीना रवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा, पीसीसी मेंबर छबिंद्र कर्मा, खाद्य आयोग के सदस्य विमल सुराना, सीजी मदरसा बोर्ड के सदस्य शकिल रिजवी, जिला महामंत्री सलीम रजा उस्मानी, जिपं सदस्य सुलोचना कर्मा, बचेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पूजा साव, किरंदुल नगर निगम के अध्यक्ष मृणाल राय, मनीष भठाचार्य, इंदिरा शर्मा, राजकुमार तामो, बचेली ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, बचेली नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष उस्मान खान तपन दास, मंगल यादव, साक्षी सुराना, मनकू राम लेकामी, ब्लॉक अध्यक्ष गीदम श्री कमलोचन्द सेठिया, विवेक देवांगन, मुकेश कर्मा, किरण जायसवाल, इंदिरा ठाकर, आकाश विश्वास, राजेंद्र राय, करन तामो, जोविन्स पापाचंद, कमलु अतरा जितेंद्र कश्यप, आशिफ रजा, रविश सुराना, रजत दहिया, जया कश्यप, राधा भास्कर, अंजली तामों, बीना मांडवी, राधा साहू, गीतांजली कुशवाह, शिवकुमारी ध्रुव, दयमति साहू, फिरोज नवाब, सुशील निहाल, रीना दुर्गा, अविनाश सरकार, जीएस कुमार, सलमान नवाब, एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अप्रैल। बड़े बचेली वार्ड क्रं 8 नगरपालिका से 11 ग्रामीण पारा के विघटन कर पुन: ग्राम पंचायत की प्रथम वर्षगांठ कैबिनेट मंत्री कवासी लख्मा और विधायक देवती कर्मा की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
पुन: ग्राम पंचायत बनाने का संवैधानिक लड़ाई का इतिहास 4 अप्रैल 2022 और अप्रैल के महीने में प्रथम वर्षगांठ मनाते हुए बड़े बचेली ग्राम पंचायत उत्सव का माहौल बना दिया, जिसमें वाणिज्यक कर एवं आबकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा पुन: ग्राम पंचायत बने इस बड़े बचेली को संबोधित किया।
उक्त अवसर पर 11 पार के समस्त ग्रामवासी, गणमान्य मांझी कोटवार उपस्थित होकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया। मंच पर आसीन दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा, पीसीसी सदस्य छविन कर्मा, मांझी पुजारी अन्य गणमान्य नागरिक साथी, कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा भी उपस्थित थे। अवधेश गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर और महुये की माला पहनाकर और बुके प्रदान कर किया गया।
माहौल बड़ा ही हर्ष पूर्ण रहा और चारों तरफ खुशियां ही खुशियां देखने को मिली। खुशी क्यों ना हो, आखिर वे लड़े काफी लड़े और अपनी मांग पर अड़े रहे। अंतत: उन्हें सफलता मिली। वर्षों पूर्व जब से नगरपालिका बना, तब से वे ग्रामीण जिन्हें नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था, वे लगातार विरोध कर रहे थे, और 20 वर्षों के अथक प्रयास के बाद उन्हें उनका ग्राम पंचायत वापस मिला।
बताया गया कि इस ग्राम पंचायत के लिए कवासी लखमा का योगदान सराहनीय रहा। ग्रामीणों का एक दल जनवरी 2022 में रायपुर जाकर कवासी लखमा के आवास पर अपनी बातों को रखा, जिसे सुनकर वे तत्काल नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से फोन पर बात की, तब से इस कार्य में गति मिली और परिणाम 4 अप्रैल 2022 को नगर पालिका से विघटित होकर 11 ग्रामीण पारा को ग्राम पंचायत के रूप में मान्यता प्रदान की, जिसमें उन्होंने अपने प्रयास से इसकी गति जो काफी धीमी चल रही थी, उस पर उन्होंने गति देने मे अहम भूमिका रही, जिसका 11 पारा के लोग प्रशंसा करते देखे गए।
अतिथियों का स्वागत मुख्य द्वार से ही तिलक लगाकर, ढोल नगाड़ा और मोरिया नृत्य से किया गया। अतिथियों ने सर्वप्रथम माता गोरी में जाकर पूजा अर्चना की और मंच के सामने रखें गुंडाधुर बिरसा मुंडा एवं दुर्गावती के चित्रों पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
दंतेवाड़ा, 12 अप्रैल। दंतेवाड़ा में पंचायत सचिवों की बेमियादी हड़ताल ने उग्र रूप धारण कर लिया। हड़ताल आज भी जारी रही।
मंगलवार को छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के बैनर तले हड़ताली कर्मियों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व सभी विकासखंडों से बाइक रैली व निकालकर जिला मुख्यालय तक लाई गई।
पंचायत सचिवों ने धरना स्थल से जिला कार्यालय तक पैदल मार्च दिया। उन्होंने शासकीय कार्य किए जाने की पुरजोर मांग की। जिला कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी कुमार विश्वरंजन को एक सूत्रीय मांग पूर्ण किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अप्रैल। बड़े बचेली वार्ड क्रं 8 नगरपालिका से 11 ग्रामीण पारा के विघटन कर पुन: ग्राम पंचायत की प्रथम वर्षगांठ कैबिनेट मंत्री कवासी लख्मा और विधायक देवती कर्मा की मौजूदगी में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
पुन: ग्राम पंचायत बनाने का संवैधानिक लड़ाई का इतिहास 4 अप्रैल 2022 और अप्रैल के महीने में प्रथम वर्षगांठ मनाते हुए बड़े बचेली ग्राम पंचायत उत्सव का माहौल बना दिया, जिसमें वाणिज्यक कर एवं आबकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा पुन: ग्राम पंचायत बने इस बड़े बचेली को संबोधित किया।
उक्त अवसर पर 11 पार के समस्त ग्रामवासी, गणमान्य मांझी कोटवार उपस्थित होकर समस्त अतिथियों का स्वागत किया। मंच पर आसीन दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा, पीसीसी सदस्य छविन कर्मा, मांझी पुजारी अन्य गणमान्य नागरिक साथी, कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा भी उपस्थित थे। अवधेश गौतम ने सभी अतिथियों का स्वागत साफा बांधकर और महुये की माला पहनाकर और बुके प्रदान कर किया गया।
माहौल बड़ा ही हर्ष पूर्ण रहा और चारों तरफ खुशियां ही खुशियां देखने को मिली। खुशी क्यों ना हो, आखिर वे लड़े काफी लड़े और अपनी मांग पर अड़े रहे। अंतत: उन्हें सफलता मिली। वर्षों पूर्व जब से नगरपालिका बना, तब से वे ग्रामीण जिन्हें नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था, वे लगातार विरोध कर रहे थे, और 20 वर्षों के अथक प्रयास के बाद उन्हें उनका ग्राम पंचायत वापस मिला।
बताया गया कि इस ग्राम पंचायत के लिए कवासी लखमा का योगदान सराहनीय रहा। ग्रामीणों का एक दल जनवरी 2022 में रायपुर जाकर कवासी लखमा के आवास पर अपनी बातों को रखा, जिसे सुनकर वे तत्काल नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से फोन पर बात की, तब से इस कार्य में गति मिली और परिणाम 4 अप्रैल 2022 को नगर पालिका से विघटित होकर 11 ग्रामीण पारा को ग्राम पंचायत के रूप में मान्यता प्रदान की, जिसमें उन्होंने अपने प्रयास से इसकी गति जो काफी धीमी चल रही थी, उस पर उन्होंने गति देने मे अहम भूमिका रही, जिसका 11 पारा के लोग प्रशंसा करते देखे गए।
अतिथियों का स्वागत मुख्य द्वार से ही तिलक लगाकर, ढोल नगाड़ा और मोरिया नृत्य से किया गया। अतिथियों ने सर्वप्रथम माता गोरी में जाकर पूजा अर्चना की और मंच के सामने रखें गुंडाधुर बिरसा मुंडा एवं दुर्गावती के चित्रों पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 12 अप्रैल। दंतेवाड़ा जि़ले में कोचिंग संस्थान की कमी के कारण अधिकतर बच्चे रायपुर भिलाई एवं अन्य शहर कोचिंग के लिए जाते हैं, उसे ही देखते हुवे बायो अकादमी सेक्टर 10 भिलाई छतीसगढ़ की संस्था ने बी.आई.ओ.पी.स्कूल किरंदुल में सभागार कक्ष में सेमिनार आयोजित किया, जिसमें बीआईओपी स्कूल, केंद्रीय विद्यालय,डीएवी स्कूल के छात्र छात्राएँ सम्मिलित हुए।
बायो अकादमी प्रमुख अनुपमा गोस्वामी ने बताया- हम बच्चों को पीएमटी, आईआईटी,जेईई एवं नीट आदि की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा की तैयारी उच्च स्तर पर करवाते है तथा हमारी संस्था में बहुत अच्छे प्रोफ़ेसर हैं, जो छात्रों की प्रत्येक विषय का ज्ञान देते हैं। यह संस्था विगत 19 वर्षों से संचालित है।
हमारी संस्था से कोचिंग प्राप्त कई छात्र अच्छे कॉलेज में प्रवेश मिला है।
संस्था के डायरेक्टर सुनील श्रीवास्तव, अमनदीप सोढ़ी, प्रोफ़ेसर डॉ. वसीम, बीआईओपी स्कूल के प्राचार्य अरूणमय विश्वास, केवीएस के प्राचार्य डॉ. ए के पांडेय, डीएवी स्कूल के प्राचार्य, पी एल वर्मा सभी विद्यालयों के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा, 11 अप्रैल । जिला अस्पताल में गर्भवती और शिशु को नवजीवन मिला। दंतेवाड़ा जिले के विकासखंड कुआकोंडा अंतर्गत ग्राम गढ़मिरी पटेलपारा निवासी भीमा राम कवासी 16 मार्च को लगभग 6 बजे अपनी पत्नी सुखमति कवासी (23 वर्ष) को गंभीर परिस्थिति में डिलीवरी के लिए सीएससी कुआकोंडा ले गया। जांच के दौरान महिला की स्थिति गंभीर पायी गयी। महिला को प्रसव पीड़ा नहीं हो रही थी। इस परिस्थिति में सीएससी कुआकोंडा के चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर किया गया। गंभीर अवस्था में श्रीमती सुखमति को जिला अस्पताल प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया।
महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरेश एवं नर्सिंग स्टाफ ने गर्भवती महिला की जांच की और लेबर पेन नहीं हो रहा था, कोई हरकत नहीं हो रही थी, जोखिम की संभावना थी, बच्चा गर्भाशय में सांसें कम ले रहा था। यह एक गंभीर अवस्था थी। जिसमें मां एवं शिशु की मृत्यु का भय था। ऐसी गंभीर परिस्थिति में तुरन्त महिला का सिजेरियन सेक्शन किया गया और लगभग 7:35 बजे शिशु का जन्म हुआ। जन्म के समय बच्चा नहीं रोया, किसी भी तरह की हरकत नहीं कर रहा था ,उसकी सांसे नहीं चल रही थी लगभग मृतप्राय अवस्था में था। बच्चा मां के पेट से ही पानी भी पी लिया था। जिससे उसकी शरीर नीला पड़ गया था। ऐसी गंभीर अवस्था में शिशु को एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। एसएनसीयू वार्ड के स्टाफ नर्स किरण ठाकुर ने बच्चे को सर्वप्रथम देखा और उसे तुरंत ऑक्सीजन जीवन उपयोगी तंत्र के माध्यम से रिवाइव किया।
तत्पश्चात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश धु्रव ने तुरंत बच्चे को ऑक्सीजन, बैग और मास्क वेंटिलेशन दिया गया। साथ ही बच्चे को जीवन उपयोगी दवाइयां भी दी गयी। जिससे बच्चे की धीरे-धीरे सांस चलने लगी एवं धडक़न ठीक हो गई। आगे का सफर बहुत कठिन था शिशु के लिए ऐसे शिशु जो जन्म के समय नहीं रोते हैं, सांस नहीं लेते हैं,गंदा पानी पी लेते हैं, उनके दिमाग पर चोट लग जाती है। सांस लेने में तकलीफ होती है और उन्हें जीवित रहने की संभावना अत्यंत कम रहती है, और बच्चे को झटका भी आ सकता है।
शिशु एसएनसीयू में लगभग 16 दिन भर्ती रहा एवं सफलतापूर्वक शिशु को 31 मार्च 2023 को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के एसएनसीयू वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया। एसएनसीयू स्टाफ एवं चिकित्सक के लिए यह बहुत ही कठिन कार्य था, क्योंकि प्रतिदिन शिशु की सांस एवं धडक़न कम ज्यादा हो रही थी। शिशु गंभीर अवस्था में था उसकी मॉनिटरिंग अत्यंत आवश्यक थी। यह सफलता महिला रोग विभाग एवं शिशु रोग विभाग एसएनसीयू जिला अस्पताल दंतेवाड़ा के संयुक्त टीम के प्रयास से संभव हो पाया है।
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल। आज दंतेवाड़ा में हिंदू संगठनों द्वारा आयोजित बंद पूर्णतया सफल रहा। इस दौरान दुकानों में ताले लटकते रहे।
उल्लेखनीय है कि बेमेतरा के गांव में हिंसा के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था। जिला मुख्यालय में अधिकांश दुकानें बंद के समर्थन में बंद रही, वहीं मेडिकल और पेट्रोल पंपों का संचालन निर्बाध रहा। गीदम में भी दुकानें पूर्णतया बंद रही, वहीं अनिवार्य सेवाएं जारी रही। लौह नगरी बचेली और किरंदुल में भी छत्तीसगढ़ बंद सफल रहा। अधिकांश दुकानों के ताले नहीं खुले। कुआकोंडा में भी बंद पूर्णतया सफल रहा। नकुलनार की दुकानों में भी ताले नजर आये।
सुरक्षा रही चाक-चौबंद
इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि बंद के दौरान पूर्णतया शांति रही। कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। बंद पूर्णतया स्व स्फूर्त बहुत था। सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त संख्या में लगाया गया था।
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल। आबकारी मंत्री कवासी लखमा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास में दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।
सर्वप्रथम बस्तर आराध्य दन्तेश्वरी देवी के दर्शन किये। उन्होंने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान श्री लखमा गमावाड़ा देवगुड़ी स्थल पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका यहां पर पारंपरिक स्वागत किया। देवगुड़ी में पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए देवगुड़ी परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा भी की।
इस अवसर पर सांसद कोरापुट सप्तगिरी शंकर उल्का, विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, छबिन्द्र कर्मा, कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश और आयोग सदस्य विमल सुराना सहित प्रमुख रूप से मौजूद थे।
हैदराबाद, विशाखापट्टनम व नवरंगपुर ने जीते मैच
बचेली, 10 अप्रैल। नगर के केन्द्रीय विद्यालय मैदान में चल रहे स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को तीन मैच खेले गये।
पहला मैच रायगढ़ व कोनासीमा किंग हैदराबाद के मध्य खेला गया जो कि कल का वर्षा से बाधित मैच था, जिसे रविवार को पूर्ण किया गया। निर्धारित 12 ओवरों में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 107 रन बनाए। जवाब में रायगढ़ की टीम 75 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने 49 रनो से मैच अपने नाम किय। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हैदराबाद के बल्लेबाज के. नागेन्द्र केा दिया गया। मैच के मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी बचेली के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, विशिष्ट अतिथि वित्त उपमहाप्रबंधक अजय द्विवेदी, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य उपस्थित रहे।
दूसरे मुकाबले में विशाखापट्टनम ने प्रोफेशनल किक्रेट क्लब को 9 विकेट से हराया। प्रोफेशनल क्लब ने विशाखापट्टनम को 119 रनो का लक्ष्य दिया, जिसमें विशाखापट्नम ने 9.5 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। 33 गेंदों में 65 रन बनाने वाले बल्लेबाज एमएस दीपक को मैन ऑफ द मैच अवार्ड नवाजा गया।
तीसरे मुकाबले में नवरंगपुर ने मलकानगिरी को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 23 रनों से शिकस्त दी। वर्षा बाधित मैच में मलकानगिरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में मलकानगिरी 7 ओवरों में 4 विकेट पर 72 रन बना लिये थे। बारिश होने के कारण मैच आगे नहीं बढ़ सका और डकवर्थ लुुईस नियम के तहत नवरंगपुर को विजेता घोषित किया गया। तीन विकेट लेने वाले नवरंगपुर के गेंदबाज दिनेश श्रीवास्तव बने मैन ऑफ द मैच।
गौरतलब है कि 23 वर्षों के अंतराल के बाद बचेली में पुन: स्व. एमजी श्रीवास्तव स्मृति क्रिकेट प्रतियेागिता का आयेाजन किया जा रहा है जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब व क्रिकहीरोस एप पर किया जा रहा है। इससे बैलाडीला के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 10 अप्रैल । देश में कोविड-19 के मामलों में इजाफे की वजह से केंद्र और राज्य शासन सतर्कता बरत रहे है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को परखने की कवायद की गई।
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में सोमवार को मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। पूर्व में संचालित कोविड अस्पताल गीदम में ऑक्सीजन प्लांट का पुन: संचालन कर उसका जायजा लिया गया। ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है। वेंटिलेटर की क्रियाशीलता की जानकारी ली गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी आर पुजारी ने आज कोविड अस्पताल गीदम में मॉक ड्रिल का जायजा लिया।
इसके साथ ही उपकरण की क्रियाशीलता की जानकारी भी ली गई।
इस संबंध में मीडिया अधिकारी अंकित सिंह नें जानकारी में बताया कि मॉडल का उद्देश्य कोविड-19 के मामले बढऩे पर उनसे निपटने की तैयारियों को परखना है।मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही। सभी उपकरण सक्रिय हैं।
उल्लेखनीय है कि जिले में सोमवार को कोविड-19 के रोगी नगण्य थे। वही पूर्व के 10 कोविड-19 रोगी होम आइसोलेशन में है। जिले में समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया।
जिला साहू संघ ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 अप्रैल। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में युवक की हत्या के विरोध एवं पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने की गुहार लेकर जिला साहू संघ दंतेवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टोरेट में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने तत्काल पीडि़त परिवार को सहानुभूतिपूर्वक सहायता राशि 50 लाख रू. एवं गुनाहगारों को फांसी की सजा दिये जाने की अपील की है।
जिलाध्यक्ष भुपेन्द्र साहू ने बताया कि साहू समाज के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या बहुत ही दुखद घटना है हम सरकार से प्रशासन अपील करते हंै कि सभी हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये और सरकार से हम अपील करते है कि पीडि़त परिवार को सहानुभूतिपूर्वक सहायता राशि भी दी जाये।
उक्त घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी जगहों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है, जिसका समर्थन चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी किया गया । बंद को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ। बंद को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल को धन्यवाद ज्ञापित किया।
घटना के विरोध में एवं पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र साहू, ढाल साहू, ओम कुमार साहू, कमलेश साहू, नरेन्द्र साहू, संतोष साहू, वैभव चंदन, मनीष साहू, नारायण साहू, शुभम साहू, नीलम साहू आदि उपस्थित रहे।
किरंदुल, 9 अप्रैल। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लौह नगरी किरंदुल में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। दंतेवाड़ा से लाई गई विशाल गदा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इस गदा को रामा बूटी तपोवन में स्थापित किया जाएगा। शोभायात्रा रिंग रोड से होते हुए बंगाली कैंप, रामपुर कैंप होते बस स्टैंड, डबल स्टेारी, टाईप थ्री, गांधी नगर होते पूरे नगर में भ्रमण करते हनुमान टेकरी पहुंचा। डीजे के धुन पर सभी रामभक्त झूमते नजर आए।
बचेली, 9 अप्रैल। नगर के हॉकी मैदान में 15 दिवसीय दिव्य दार्शनिक प्रवचन एवं मधुर रसमय संकीर्तन 8 अप्रैल शनिवार से शुरू हुआ। कथा से पूर्व नगर के भक्तों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।
जगद गुरू स्वामी श्री कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका वंृदावन वासिनी परम पूज्या श्रीश्वरी देवी जी के मुखारविंद से प्रवचन का वर्णन किया जा रहा है। इस प्रवचन में वेद, रामायण, गीता, भागवत सहित अन्य पुराणो पर प्रमाणित तथ्यो का वर्णन किया जाएगा।
कथा के प्रथम दिवस पर एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु, तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष सुजाता वेंकटश्वर्लु, कार्मिक उपमहाप्रबंधक धमेन्द्र आचार्या व उनकी पत्नी कथा स्थल पर पहुंचे व सत्संग का लाभ लिया।यह कथा प्रतिदिन शाम 6.30 से 8.30 बजे तक आयेाजित हो रही है जो कि 22 अप्रैल तक चलेगी। हरे कृष्णा, हरे राम के जयकारो से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
आयोजकों ने बताया कि कलयुग के ताप से तप्त तथा तनावपूर्ण जीवन से त्रस्त समय में परमपूज्या सुश्री श्रीश्वरी देव जी ने हमें अपने दिव्य सत्संग का सौभाग्य प्रदान किया है। इनके प्रवचन वेद, गीता, रामायण, भागवत इत्यादि समस्त धर्मग्रंथों के प्रमाणों से युक्त होता है।