दन्तेवाड़ा
डिप्टी सीएम शर्मा ने की माँ दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना
09-Aug-2025 2:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रदेश की खुशहाली की कामना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा /जगदलपुर, 9 अगस्त। बस्तर प्रभारी व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार की सुबह दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचे। यहाँ पूजा पाठ करने के बाद सुकमा के लिए रवाना हो गए।अपने 3 दिवसीय प्रवास पर बस्तर आये उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा शनिवार की सुबह दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर पहुँच माँ के दर्शन करने के साथ ही प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए पूजा-अर्चना की।
वहीं उपमुख्यमंत्री का कहना था कि जल्द ही अब बस्तर से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा, साथ ही मिशन 2026 के चलते जवानों को लगातार सफलता मिल रही है, इसके अलावा नक्सलियों के टॉप लीडर की मौत के बाद से लगातार नक्सलियों के द्वारा आत्मसमर्पण भी किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


