दन्तेवाड़ा

डिप्टी सीएम-वन मंत्री ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झंडी, रोपे पौधे
09-Aug-2025 10:48 PM
डिप्टी सीएम-वन मंत्री ने स्वच्छता रथ को दिखाई हरी झंडी, रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 9 अगस्त। डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने रक्षाबंधन के त्यौहार को दंतेवाड़ा में यादगार बना दिया। दोनों मंत्रियों द्वारा दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो और आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से सर्किट हाउस प्रांगण में शनिवार को राखी बंधवाई गई।   इस दौरान विजय शर्मा और केदार कश्यप ने सर्किट हाउस परिसर में पौध रोपण भी किया।

स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी

डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया। जिससे स्वच्छता और एकता का संदेश एक स्वर में प्रसारित होगा

इस मौके पर विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भीम सिंह, कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी सुंदरराज पी.,डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय, सीईओ जयंत नाहटा और अपर कलेक्टर राजेश पात्रे प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट