दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 12 अगस्त। दंतेवाड़ा के रेलवे क्रॉसिंग स्थित रेल लाइन में रविवार से मरम्मत जारी है। जिससे रेलवे क्रॉसिंग को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। इसके फलस्वरुप हल्के वाहनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है।
विगत दो दिनों से सुरभि कॉलोनी के समीप स्थित रेलवे अंडर ब्रिज से वाहनों का आवागमन हो रहा है। इनमें दोपहिया और चारपहिया वाहन प्रमुख रूप से शामिल हैं। उक्त सडक़ गल्र्स कॉलेज होते हुए टेकनार चौक में निकलती है। जिससे संयुक्त जिला कार्यालय और गीदम और जगदलपुर का मार्ग सुलभ हो जाता है।
इस मार्ग के आरंभ होने से वाहन चालकों को राहत मिली। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त सडक़ की पूर्व में ही निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया था। जिससे आपातकालीन दशा में इस सडक़ के माध्यम से वाहन चालकों को सुगम मार्ग उपलब्ध हो सका। वाहन चालकों ने इस मार्ग हेतु प्रशासन का आभार जताया है।