‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 नवंबर। सीईओ जिला पंचायत, जयंत नाहटा द्वारा ग्रामीण विकास विभागीय समीक्षा बैठक गुरुवार को ली गई। बैठक में सर्वप्रथम सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नॉमिनी वाले समस्याओं का 01 सप्ताह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे आवास मित्र जो कार्य करने में रुचि नहीं ले रहे हैं, उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव जिला पंचायत को उपलब्ध करायें। इसी प्रकार उन्होंने आवास योजना के तहत वर्ष 2024 - 25 हेतु लक्ष्य के अनुसार जितने हितग्राहियों का पंजीयन हुआ है। उतने ही हितग्राहियों का स्वीकृति करने का भी निर्देश दिया। इसी प्रकार हितग्राहियों का पंजीयन एवं आवास स्वीकृति में अंतर को कम करने, वर्ष 2016 से 23 तक के ऐसे अपूर्ण आवास जो नींव स्तर तक पूर्ण है। ऐसे लगभग 238 आवास को टिन शेड 07 दिवस के भीतर लगाने हेतु उन्होंने कहा।
इस क्रम में श्री नाहटा नें मनरेगा के तहत जल शक्ति अभियान अंतर्गत जल संरचनाओं का सर्वे कार्य 30 नवंबर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने तथा संरचनाओं का प्राक्कलन 7 दिसंबर तक जिला पंचायत को प्रेरित करने एवं जिला स्तर से 15 दिसंबर 2024 तक सभी कार्यों को स्वीकृत करने, डबरी के कार्य को निरस्त करने हेतु प्रस्ताव प्राक्कलन, नक्शा खसरा, पंचायत प्रस्ताव सहित 04 दिन में भेजने, मनरेगा के कार्यों में डिमांड अनुसार मास्टर जनरेट करने, कार्यों के अनुसार 01 सप्ताह में मानव दिवस बढ़ाने, के लिए भी समस्त सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया।
सीईओ ने यह भी कहा कि एनएमएमएस में शून्य एंट्री करने वाले तकनीकी सहायक एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाए अन्यथा उनके विरूद्ध वेतन कटौती की कार्रवाई की जावेगी।
इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा सेग्रीगेशन शेड-02 डुमाम एवं झिरका पंचायत में स्वीकृत की कार्रवाई करने, 10 प्रगतिरत कार्यों को पूर्ण करने, फीकल सेल हेतु कोड़ेनार एवं कारली में जगह का चिन्हांकन कर नक्शा खसरा 1 सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने, एवं 13 अप्रारंभ सामुदायिक शौचालय को अविलंब प्रारंभ करने हेतु कहा गया।
समीक्षा के दौरान एनआरएलएम में परिवार समावेशन की प्रगति कटेकल्याण एवं कुआकोंडा ब्लॉक में कम पाई गई। इस संबंध में सीइओ ने कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने पूर्व से गठित समूह में परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी करने, लखपति दीदी के संबंध में 05 ऐसे समूह, जो अन्य गतिविधियां करने हेतु इच्छुक हैं।
उनके लिए पृथक से कार्ययोजना बनाने के लिए भी संबंधितों को निर्देश दिया।
इसके साथ ही बैठक में सीईओ ने पंचायत द्वारा जेम पोर्टल में प्राइमरी एवं सेकेंडरी रजिस्टर करने, ग्राम पंचायतों में सहकारी समिति गठन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज पूर्ण करने के अलावा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत 43 ग्राम पंचायतों में प्रदायित कंप्यूटरों का निरीक्षण करने हेतु जनपद पंचायत के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत, पीओ नरेगा, बीपीएम, बीसी आवास, तकनीकी सहायक एवं सचिव प्रमुख रूप से मौजूद थे।