दन्तेवाड़ा

छात्राओं व मातृशक्ति ने पुलिस जवानों को बांधी राखी
10-Aug-2025 8:10 PM
छात्राओं व मातृशक्ति ने पुलिस जवानों को बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/ किरंदुल, 10 अगस्त। बैलाडीला देव स्थान समिति (श्री राघव मंदिर) और गायत्री परिवार, किरंदुल के संयुक्त तत्वावधान में रक्षाबंधन पर्व पर नगर के सुरक्षा जवानों को सम्मानित करने का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर की मातृशक्ति, बहनों और विद्यालयों की छात्राओं ने पुलिस थाना किरंदुल के थाना प्रभारी एवं सभी सुरक्षा जवानों की कलाई पर प्रेम और कृतज्ञता की प्रतीक राखी बांधी।

राखी बांधते समय बहनों ने जवानों की सुरक्षा और सलामती की मंगलकामना की। इस पहल का उद्देश्य समाज में प्रेम, सद्भाव और सुरक्षा के भाव को मजबूत करना था। रक्षाबंधन की यह राखी उन जवानों के प्रति भावनात्मक समर्थन का प्रतीक बनी, जो अपने परिवार से दूर रहकर नि:स्वार्थ भाव से सेवा और त्याग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल, आईओपी हायर सेकेंडरी स्कूल और केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिकाएं, शिक्षक, स्कूली छात्राएं, मातृशक्ति और बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। बैलाडीला देव स्थान समिति और गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने किरंदुल पुलिस थाना के थाना प्रभारी व समस्त जवानों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने अपना समय निकालकर इस गरिमामय आयोजन को सफल बनाया।


अन्य पोस्ट