‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 7 दिसंबर। मानव कल्याणार्थ, परोपकार,जनहित कार्यों के प्रति लोगों में जागरूकता की दृष्टि से बैलाडीला देवस्थान समिति और गायत्री परिवार, श्री राघव मंदिर किरंदुल के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं व रक्तदान दाताओं का सम्मान किया गया।
इसके अलावा नगर परिवार के समाज सेवकों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के जनकल्याणकारी कार्यों जैसे पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा , गौ रक्षा , जल संरक्षण, स्वच्छता, नशा मुक्ति, स्नैक कैचर, प्राकृतिक चिकित्सा उपचार, योगा प्रणायाम, इलैक्ट्रानिक्स मिडिया एवं प्रेस प्रिंट मिडिया पत्रकार, प्राकृतिक आपदा में सहयोग करने वाले समाज सेवकों, श्री रामचरितमानस सुंदर काण्ड पाठ कर्ताओं, आदि क्षेत्रों में सेवा देने वाले समाज सेवकों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों तथा आमंत्रित अतिथियों के करकमलों से लगभग 300 से अधिक रक्तदान दाताओं, सेवाभावी समाज सेवकों, सीआईएसएफ जवानों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, शाल गमछा आदि प्रदान किया गया।
रक्तदान के महत्व को समझाना एवं भविष्य में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराना है उद्देश्य- एके सिंह
समिति के सचिव एके सिंह ने बताया कि रक्तदान के महत्व को समझाने एवं रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। साथ ही नगर के जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार रक्तदाता की सूची तैयार कर भविष्य के लिए सुविधा प्रदान करना था, जिससे आसानी से जरूरत के वक्त रक्त उपलब्ध हो सके। पहली बार इस तरह का सम्मान कार्यक्रम आयेाजित होने पर नगर के लोगों ने आयोजकों की प्रशंसा की।
इस दौरान एनएमडीसी ंिकंरदुल परियेाजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही, उत्पादन महाप्रबंधक राजा कुमार, सुब्रमण्यम, आर्सेलर मित्तल के महाप्रबंधक राघवेलु, परियेाजना अस्तपाल के डॉ. एमव्ही लाल, उपमहाप्रबंधक डॉ. तेजप्रकाश, श्रमिक संघ एसकेएमएस से देवरायलु, इंटक से चिन्नास्वामी, बैलाडीला देवस्थान समिति के अध्यक्ष ंजितेन्द्र ठाकरे, एके सिंह, प्रवेश जोशी, ओम प्रकाश साहु, रविश तिवारी एवं अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।